Sunny Leone Biography:Age height Income Networth bf Family Car Collection Pornography

Sunny Leone इंडिया की जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस मॉडल डांसर में से एक है इन्होंने अपने मेहनत और काम के दम पर अपना एक अलग पहचान बनाया है बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने से पहले यह एक पोर्न स्टार थी 2010 में इन्हें टॉप 12 पोर्न स्टार के स्थान में शामिल किया गया था बहुत ही कम समय में इन्होंने मिनिस्ट्री में अपना नाम बनाया था 2012 में इन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा जिस 2 रागिनी एमएमएस 2 बेईमान और मस्तीजादे जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के कारण लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई आज उनके लाखों फैंस हैं यह एक एक्ट्रेस के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट भी हैं कैंसर संस्थाओं के पैसे जुटाना के लिए यह अलग-अलग एक्टिविटी करती रहती हैं अब इनका नाता पोर्न इंडस्ट्री से खत्म हो चुका है तो आईए जानते हैं उनकी कहानी को शुरुआत से कि इन्होंने कब और कहां से शुरुआत की और कैसे एक पोर्न स्टार बन गई फिर बाद में एक बॉलीवुड स्टार भी बन गई

Sunny leone wiki/bio

AttributeDetails
NameSunny Leone
Real NameKarenjit Kaur Vohra
Age43 years (as of 2024)
Date of Birth13 May 1981
Height5 Feet 4 Inches
WeightApproximately 55 kg
ProfessionActress, Model
Home TownLos Angeles, California, USA
BirthplaceSarnia, Ontario, Canada
ReligionSikhism
CasteNot Specified
SchoolCatholic school
EducationPediatric Nursing
CollegeNot Specified
Famous ForActing in films such as Jism 2, Jackpot, Ragini MMS 2
HobbiesActivism, Fitness
Marital StatusMarried

Who is Sunny Leone And Her Story

सनी लियोन का जन्म एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था उनका जन्म कनाडा में हुआ था उसका बचपन कनाडा में गुजर बहुत ही कम उम्र में उन्हें पता चल गया कि वह एक टॉमबॉय है . बचपन से ही खेल में बहुत रुचि रखती थी और लड़कों के साथ होगी जैसे खेल खेलती थी बचपन में ही उनके माता-पिता ने उनका स्कूल बदलकर उन्हें कैथोलिक स्कूल में दाखिल कराया क्योंकि उनके माता-पिता को लगता था की पब्लिक स्कूल में यह सेफ नहीं है जब वह तेरे साल की हुई तो उसकी फैमिली कनाडा से कैलिफोर्निया आ गई रहने के लिए क्योंकि उनके दादा का सपना था कि उनका सारा परिवार एक साथ रहे और उनके दादा और उनके बाकी के परिवार वहीं रहते थे

सनी लियोन बचपन से ही बहुत ही खूबसूरत और बोल्ड थी जब वह महज़ 11 साल की थी तभी उन्होंने अपना पहला किस किया था और महज़ 13 साल की उम्र में उन्होंने अपना वर्जिनिटी खो दिया था एक बास्केटबॉल प्लेयर के साथ 18 साल की उम्र में उन्हें पता चल चुका था कि वह बायसेक्सुअल है [0]

वह बचपन से ही नर्स बनना चाहती थी उन्हें डॉक्टर से ज्यादा नर्स ज्यादा पसंद थी क्योंकि उन्हें लगता था एक डॉक्टर से ज्यादा एक नर्स अपनी सेवाएं देती है इसलिए वह नर्स बनना चाहती थी नर्स बनने के लिए उन्होंने एक कोर्स भी किया था

Sunny leone Pornography Career

पोर्न इंडस्ट्री में काम करने से पहले वह एक जर्मन बेकरी और रिटायरमेंट फर्म में काम किया करती थी और साथ ही साथ नर्स की पढ़ाई कर रही थी कोर्स के दौरान उनके साथ पढ़ने वाली एक छात्रा ने उनकी खूबसूरती को देखते हुए उन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी यही से उनकी जिंदगी में मोर आई उसकी दोस्त ने उनकी मुलाकात लेंस मैगजीन की फोटोग्राफर से करवाई यही से शुरुआत हुई करनजीत कौर से सनी लियोन बनने की कहानी

फिर उसके बाद उन्हें उनकी मॉडलिंग पोर्टफोलियो बनाने के लिए एक पोर्टफोलियो एजेंसी में बुलाया गया लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह एडल्ट पोर्टफोलियो एजेंसी है और कौन इंडस्ट्री के लिए काम करती है वहां उनकी मुलाकात एजेंट जॉन स्वीडन से होती है जॉन स्वीडन सनी को देखते ही उनके मन में यह आ जाता है कि इन्हें फोन इंडस्ट्री में लाकर ही दम लेंगे जॉन ने शनि से कहा कि वह सेलेक्ट हो चुकी है और उन्हें एक अच्छा मोटा रकम का ऑफर दिया गया काम करने के लिए

इतनी बड़ी ऑफर सुनते ही सनी का होश का ठिकाना नहीं रहा और इन्होंने यह ऑफर एक्सेप्ट कर लिया फिर इन्होंने पूछा कि काम क्या करना होगा क्योंकि यह जानना चाहती थी कि इतनी बड़ी रकम के लिए क्या काम करना होगा तभी उन्होंने बताया कि उन्हें एडल्ट फिल्म के लिए चुना गया है फिर इन्होंने पूछा की एडल्ट फिल्म क्या होता है कैसे क्या होता है इन सब बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ कुछ मैगजींस दिखाई जिसमें कुछ तस्वीरें थी सुंदर-सुंदर और इन्हें बताया गया कि इस प्रकार का काम करना होगा

इन्होंने अपने एक मीडिया रिपोर्ट में बातचीत के दौरान बताया है कि उनके एजेंट ने उन्हें एक ऑडिशन देने को कहा ऑडिशन 2 मिनट तक वेबकैम के सामने हुआ जिसमें उन्हें ऊपर के कपड़े उतार कर वेबकैम के सामने खड़ा रहने को कहा तब तक यह सारी बातें समझ चुकी थी सारी बातें जान चुकी थी और अब यह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी थी वह तय कर चुकी थी कि जो भी करना होगा करेगी इसके बाद इन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा कि यह क्या करने जा रही है

हालांकि इन्होंने जो पहली फिल्म में काम किया था वह सिर्फ एक एडल्ट फिल्म थी मैं आपको बताते चलूं की एडल्ट फिल्म और पोर्नोग्राफी में थोड़ी सी डिफरेंस है एडल्ट फिल्म में आपको कुछ कपड़ों के साथ एडल्ट सीन करने होते हैं जबकि पोर्नोग्राफी में वह कंपलीटली ओपन सेक्स होता है

इसके बाद इन्होंने यह इंडस्ट्री ज्वाइन तो करी ली और साथ ही साथ पोर्न फिल्में भी साइन करने लगी और पोर्न फिल्मों में भी काम करने लगी इसके बाद इन्होंने पोर्न इंडस्ट्री की एक चर्चित कंपनी के साथ 3 साल का एग्रीमेंट साइन किया जिसके अंदर वह इस कंपनी के साथ ही ही काम करना होगा इसके बाद इन्होंने बहुत सारी पोर्नोग्राफी मूवी में काम किया और देखते ही देखते Porn की दुनिया की स्टार बन गई और 2010 में टॉप 12 पोर्न स्टार में शामिल कर लिया गया 2013 में इन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया अब इनका नाता फोन इंडस्ट्री से नहीं है [0]

Sunny leone Bollywood Career

अब यहां से शुरू होती है पोर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनने की कहानी साल 2011 में इन्हें भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस ओट 5 में एक कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा लेने का मौका मिला 49वें दिन यह घर के अंदर आई बिग बॉस के घर में आने आने के बाद इन्होंने अपनी पोर्न स्टार होने की बात को छुपी और सबको बताया कि वह पिछले 10 सालों से अमेरिका में एक मॉडल और टीवी अभिनेत्री के रूप में काम कर रही है अपनी खूबसूरती और गेम के कारण उन्होंने काफी बड़ी संख्या में लोगों को ध्यान अपने तरफ खींचा उस समय दो दिन के अंदर उनके ट्विटर के फॉलोअर में 80000 की बढ़ोतरी देखने को मिली इसके बाद ज्यादा दिन इनकी पहचान लोगों तक छिप नहीं पाई और लोगों को पता चल गया कि यह एक पोर्न स्टार है इसके बाद कलर्स टीवी चैनल पर बहुत सारे आरोप लगाए गए नेता अभिनेता के द्वारा की एक एडल्ट पॉर्न स्टार को शो में लाकर यह शो पोर्नोग्राफी को बढ़ावा दे रही है इसके बाद बहुत सारे नेता अभिनेता सांसद म और आम जनता ने बहुत सारे शिकायतें दर्ज करवाई और इन्हें 91 दिन पर घर से बेघर होना पड़ा

घर से बेघर तो हो गई लेकिन पूरे इंडिया में लोग इन्हें जानने लगे और उनके बारे में Search होने लगी तब जाकर साडी जानकारी लोगों को पता चली और इस समय इन्होंने बहुत सारे फैंस भी बनाएं विवाद के कारण ही घर से बाहर तो होना पड़ा लेकिन इनको काफी पापुलैरिटी मिल गई युवा वर्ग में यह काफी पॉप्युलर हो गई और युवा वर्ग इन्हें पसंद भी करने लगे

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद यह महेश भट्ट के संपर्क में आई महेश भट्ट ने एक फिल्म का ऑफर किया फिल्म का नाम था जिस 2 यह फिल्म 2003 में आई फिल्म जिस्म की सीक्वल थी इस फिल्म में लीड रोल मैं काम करने का मौका मिला यह फिल्म काफी सफल रही इस फिल्म के जरिए इन्होंने बॉलीवुड में अपना कदम रखा बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की इसके बाद इन्होंने रागिनी एमएमएस 2 उसके बाद शूटआउट एट वडाला और बहुत सारी मूवीस में काम की इसके बाद उन्होंने बहुत सारे आइटम सोंग्स में काम किया इनकी काम को लोगों ने काफी पसंद किया और देखते ही देखते इनके लाखों में फैंस उनके दीवाने होने लगे इसके बाद उन्होंने पीछे मारके नहीं देखा और पोर्न इंडस्ट्री को बाय-बाय कर दिया अब वह पूरी तरीके से इंडिया में रहती है अपने हस्बैंड के साथ और एक अच्छी जिंदगी जी रही है [0]

Sunny Leone Family

इनके फैमिली में उनके माता-पिता और उनके एक भाई थे इनके पिता एक पंजाबी सिख थे और उनकी माता श्री हिमाचल प्रदेश के सिरमौर की रहने वाली हैं [0]

Father’s Name:-Jaspal Singh Vohra
Mother’s Name:-Balwant Kaur Vohra

brother’s Name:-Sundeep Vohra

Sunny Leone bf/husband/Affairs

इनकी अफेयर्स की लिस्ट बहुत लंबी है इनके अफेयर्स में लड़के भी हैं तो इनके अफेयर्स में लड़कियां भी हैं क्योंकि एक बायसेक्सुअल है इन्होंने साल 2011 में अपने लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड से शादी किया अभी इन दोनों का दो बेटा और एक बेटी है दोनों बेटों को इन्होंने सरोगेसी से जन्म दिया है और अपनी बेटी को इन्होंने 2017 में अडॉप्ट किया है

Image Source:-Sunny leone Instagram

Husband Name:-Daniel Weber [instagram] (Actor, Guitarist and Business Manager – m.2011-present)

Daughter Name:-Daughter- Nisha Kaur Weber (adopted in 2017)

Sons Name:-Sons- Asher Singh Weber (born in 2018, surrogacy), Noah Singh
Weber (born in 2018, surrogacy)

Sunny Leone Income/Networth/Earning

यह सालाना Income 8 से 10 करोड़ रूपया आती है और यह एक फिल्म में 3 करोड़ से अधिक चार्ज करती है अभी के टाइम पर उनकी Networth करीब 98 करोड़ के आसपास बताई जा रही है इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक [0]

Sunny Leone Car Collection

इनकी कर कलेक्शन में एक से एक महंगी करें शामिल है इनमें से कुछ कर इन्होंने खरीदी है तो कुछ कर इन्हें इनके पति के द्वारा गिफ्ट में मिली है [0]

Car ModelApproximate Price (INR)
Maserati Ghibli₹1.60 crore
Maserati Quattroporte₹2.50 crore
BMW 7 Series₹1.30 crore
Audi A5₹1.05 crore

Aditya Sunny Leone Media Accounts

PlatformLink
FacebookClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
YouTubeClick Here
WhatsAppClick Here





इसे भी देखें:-

Deepak Daiya biography :-Samsung J2 Phone से 4 Million Subscribers तक का सफर

Acharya Prashant Biography:-IIT IIM से पढ़ाई की और UPSC भी पास की फिर कैसे बन गए धर्मगुरु

Aditya Srivastava UPSC Biography:Rank Eduaction Attempts Journey


Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment