Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Sundar Pichai Net worth 2025: जानिए इनकी संपत्ति का राज

Sundar Pichai दुनिया के जाने-माने टेक कंपनी Goggle और Alphabet के CEO हैं आज के समय में जो भी इंटरनेट Use करता है वह गूगल कंपनी और उनकी CEO को न जानता हूं ऐसा हो ही नहीं सकता एक मिडिल क्लास फैमिली में पैदा होने के बावजूद यह दुनिया के सबसे ताकतवर कंपनी Google के CEO बने इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक सेमीकंडक्टर सप्लायर कंपनी से के प्रोडक्ट इंजीनियर से की थी और आज गूगल के सीईओ हैं इनके निर्देश में गूगल ने खूब तरक्की की और उनके निर्देश में ही गूगल क्रोम गूगल ड्राइव और गूगल मैप्स A I की दुनिया में Gemini जैसे बहुत सारे प्रोडक्ट बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक आज इनकी नेटवर्क 1.1 बिलियन डॉलर बताई जा रही है तो आईए जानते हैं इनकी संघर्ष की कहानी कि उन्होंने कब और कैसे शुरुआत की और यहां तक पहुंचे [ref]

Sundar Pichai bio

AttributeDetails
NameSundar Pichai
Real NamePichai Sundararajan
Age53 years (as of 2025)
Date of Birth10 June 1972
Height5 feet 11 inches (Approx.)
WeightApprox. 70 kg (estimated)
ProfessionCEO of Alphabet Inc. and Google LLC
Home TownChennai, Tamil Nadu, India
BirthplaceMadurai, Tamil Nadu, India
ReligionHinduism
CasteBrahmin (Tamil Brahmin)
SchoolJawahar Vidyalaya, Ashok Nagar, Chennai
EducationB.Tech (IIT Kharagpur), M.S. (Stanford), MBA (Wharton)
CollegeIIT Kharagpur; Stanford University; University of Pennsylvania
Famous ForCEO of Google and Alphabet
HobbiesReading, watching cricket, technology
Marital StatusMarried (as of 2025)
Present WifeAnjali Pichai

Sundar Pichai biography And Struggle Story

Sundar Pichai Early life

Sundar Pichai का जन्म चेन्नई के  Madurai (जो पहले मद्रास हुआ करता था)शहर में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था इनके पिता Regunatha Pichai पैसे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे जो British conglomerate कंपनी में काम किया करते थे और उनकी माता श्री Lakshmi जो की एक stenographer थी इनके पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर होने के कारण इन्हें बचपन से ही टेक्नोलॉजी में काफी रुचि थी नंबर याद रखने में उनकी काफी क्षमता थी इनका जीवन काफी सरल और अनुशासन से भरा था जो इन्हें आगे चलकर इन्हें अपनी कामयाबी दिलाई

Sundar Pichai Education

इन्होने शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के जवाहर विद्यालय सेकेंडरी स्कूल से की और इसके बाद 12वीं की पढ़ाई वना वनी स्कूल जो कि आईआईटी मद्रास कैंपस के अंदर है वहां से की बचपन से ही है गणित और विज्ञान में काफी दिलचस्पी रखते थे शुरुआत से ही नंबरों से खेलना काफी पसंद था यह कोई भी फोन नंबर आसानी से याद रख लेते थे और साथ ही साथ तकनीकी चीजों में उनकी काफी रुचि थी जैसे की टीवी फ्रिज एक टेलिफोन जैसे चीजों को खोलकर समझने में काफी रुचि रखते थे

इनकी 12वीं कंप्लीट होने के बाद इनका चयन आईआईटी खरगपुर में हुआ जहां से इन्होंने Metallurgical Engineering मैं अपना बीटेक कंप्लीट किया और फिर इसके बाद Stanford University से Materials Science and Engineering में 1995 में उन्होंने M.S. पूरी की और फिर इसके बाद Wharton School of the University of Pennsylvania से अपना MBA कंप्लीट किया जहां उन्हें Siebel Scholar और Palmer Scholar के सम्मान मिले

Sundar Pichai Career

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंसलटिंग फॉर्म McKinsey & Company से किया था इससे पहले वह सिलिकॉन वैली के सेमीकंडक्टर सप्लायर कंपनी Applied Materials में इंजीनियर और प्रोडक्ट मैनेजमेंट की भूमिका में काम कर चुके थे इस दौर में इन्हें काफी कुछ सीखने को मिला बिजनेस की सूझबूझ और एक प्रोडक्ट को कैसे तैयार किया जाता है इसकी काफी जानकारी सीखने को मिला

2004 में यह गूगल से जुड़े और गूगल के हेड ऑफ प्रोडक्ट डेवलपमेंट एवं मैनेजमेंट के भूमिका में काम करने का मौका मिला शुरुआत में इन्होंने गूगल टूलबार जैसे प्रोडक्ट पर काम किया जिससे यूजर का एक्सपीरियंस काफी आकर्षक रहा और फिर इसके बाद उस समय WEB ब्राउज़र के दुनिया में दो ही कंपनी थी Internet Explorer और Mozzarella firefox थी जिससे गूगल सर्च इंजन को डिफॉल्ट सर्च इंजन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि उसे समय सर्च इंजन की दुनिया में याहू जैसे बड़े प्लेयर भी मौजूद थे

उसके बाद सुंदर पिचाई के मन में अपना खुद का ब्राउज़र बनाने का विचार आया जिससे गूगल का काफी विस्तार हो सके और Larry Page को यह सारे सुझाव दिए शुरुआत में शुरुआत में नहीं माने और फिर बाद में मान गए और साल 2008 में गूगल ने अपना पहला वेब ब्राउज़र गूगल क्रोम लॉन्च किया जिससे गूगल को काफी फायदा हुआ और गूगल सर्च इंजन का काफी विस्तार हुआ और देखते ही देखते गूगल क्रोम और गूगल सर्च इंजन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होने लगा वर्ष 2012 इन्हें वाइस प्रेसिडेंट प्रोडक्ट डेवलपमेंट बना दिया गया 2014 में इन्हें गूगल और एंड्राइड दोनों प्रोडक्ट्स का प्रमुख बनाया गया साल 2014 में Nest Labs कंपनी को 3.2 बिलियन में गूगल ने अधिग्रहण किया जिनकी बातचीत में उनकी अहम भूमिका रही इनके पास सर्च मैप्स गूगल प्ले एंड्रॉयड क्रोम जीमेल और गूगल एप्स जैसे बड़े प्लेटफार्म की हिस्सेदारी थी जिसे गूगल ने एक्वायर कर लिया

CEO of Google (2015) and CEO of Alphabet (2019)

इनकी उपलब्धियां और उनकी काम करने की कारी मेहनत को देखते हुए साल 2015 में इन्हें गूगल का CEO नियुक्त किया गया और साल 2017 में अल्फाबेट के बोर्ड आफ डायरेक्टर में शामिल किया गया और फिर साल 2019 में इन्हें अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया इनके नेतृत्व में गूगल को एक नया दिशा मिला A I दुनिया में इन्होंने Gemini जैसे प्रोडक्ट को डेवलप किया गूगल वर्कस्पेस गूगल डॉक्स गूगल मीट गूगल क्लाउड और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में काफी मजबूत पकड़ बनाई और आज गूगल दुनिया के सबसे बड़े टेक कंपनियों में से एक हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक आज गूगल हर हफ्ते एक नई कंपनी कि अधिग्रहण करता है

Timeline (Main Stops)

  • 1972: जन्म—मदुरै (चेन्नई), तमिलनाडु।
  • 1993: IIT खड़गपुर से B.Tech (Metallurgical Engineering), सिल्वर मेडल।
  • 1995: स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से M.S. (Materials Science & Engineering)।
  • 2002: व्हार्टन से MBA; Siebel Scholar, Palmer Scholar।
  • 2004: गूगल में प्रवेश; Google Toolbar/Chrome की दिशा में काम।
  • 2008: Google Chrome लॉन्च; VP, Product Development।
  • 2012: Senior Vice President।
  • 2014: Google और Android के प्रोडक्ट/इंजीनियरिंग प्रमुख; Nest डील में भूमिका।
  • 2015: गूगल के CEO।
  • 2017: अल्फ़ाबेट बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स।
  • 2019: अल्फ़ाबेट के CEO

Sundar Pichai wife/family

सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजलि पीछे है इन दोनों की मुलाकात आईआईटी खड़कपुर के दिनों में हुई थी इनके दो बच्चे हैं एक बेटी और एक बेटा यह अपनी निजी जीवन को सार्वजनिक मंच से काफी अलग रखते हैं

इसे भी देखें:-
Vicky Jain Biography:Age Height Income Networth GF Wife

Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment