Shradha Khapra Biography:-Age,height,Income,bf,husband

Shradha Khapra इंडिया की जानी-मानी सॉफ्टवेयर डेवलपर और प्रोग्रामिंग टीचर है और अपना कॉलेज की को फाउंडर है यूट्यूब 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं यह यूट्यूब और अपना कॉलेज संस्थान में DSA,WEB DEVELOPMENT ,APP DEVELOPMENT ,JAVA ,C++,PYTHON, JAVASCRIPT जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को पढ़ाते हैं इनके पढ़े हुए छात्र अच्छे-अच्छे MNC कंपनी में PLACED हैं, कुछ चीजों को यूट्यूब पर फ्री में पढ़ते हैं और कुछ चीजों के लिए इनका Paid batch है और यह माइक्रोसॉफ्ट वाली दीदी के नाम से फेमस है तो आईए जानते हैं इनकी कहानी को शुरुआत से की कब और कैसे शुरआत की

Shradha Khapra Wikipedia/bio

NameShradha Khapra
Age24 years (as of 2024)
Date of Birth1 Aguest 2000
Height5 feet 5 inch
WeightApproximately 56 kg
ProfessionProgrammer , Teacher
Home TownNathurpur, Haryana
BirthplaceNathurpur, Haryana
ReligionHindu
CasteN/A
Schooljain bharati mrigavati vidyalaya [1]
EducationComputer science
CollegeNetaji subhas university of technology[1]
Famous ForYoutube Teaching
HobbiesTravelling
Marital StatusMarried

Who is Shradha Khapra  And Her Story [3]

श्रद्धा छपरा का जन्म हरियाणा के एक छोटे से गांव के मिडिल क्लास परिवार में हुआ था इनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे इनके पास रहने के लिए सिर्फ एक कमरा था उसी में किचन और उसी में रहना इस कमरे में खाना पीना सब करते थे

Shradha Khapra Education Qualification

श्रद्धा ने बचपन से ही अपने पिता से और अपने आसपास के लोगों से सुन रखी थी कि अगर जिंदगी में कामयाब होना है या बड़ा आदमी बनना है तो एक ही तरीका है वह भी बहुत ज्यादा पढ़ाई इसलिए यह बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ही तेज थी उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई जैन भारती मृगावती विद्यालय हरियाणा से की

पढ़ाई के साथ-साथ इनका टीवी देखना बहुत पसंद था टीवी में अक्सर यह डॉक्टर पर आई एक सीरीज को देखा करते थे इसलिए यह बचपन में डॉक्टर बनना चाहती थी 10th पास करने के बाद डॉक्टर बनने के मुताबिक इन्होंने 11th में साइंस में एडमिशन किया और अच्छी तैयारी के लिए इन्होंने कोचिंग ज्वाइन किया, कोचिंग उनके घर से लगभग दो से ढाई घंटे की दूरी पर था यह रोज स्कूल के बाद कोचिंग जाती थी और और इन्हें घर वापस आने में 8:00 से 9:00 बजाते थे शाम के

कुछ दिन कोचिंग करने के बाद बायोलॉजी पढ़ने में इंटरेस्ट नहीं आता था तो इन्होंने चेंज करके अपना सब्जेक्ट पीसीएस कर लिया और फिर अपनी ध्यान इंजीनियरिंग जैसी कोर्स में करने लगा उन्होंने IIT JEE के एग्जाम दिए बट उसमें क्वालीफाई नहीं कर पाए फिर इनका ऐडमिशन एनएसआईटी दिल्ली में हुआ और इन्होंने अपना सब्जेक्ट कंप्यूटर साइंस रखा

कॉलेज में एडमिशन होने तक इन्हें कंप्यूटर के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था और इन्हें कंप्यूटर चलाना भी अच्छे तरीके से नहीं आता था फिर कॉलेज आने के बाद धीरे-धीरे इन्होंने समझा क्या करना है क्या पढ़ना है अपने कॉलेज के सीनियर से गाइडेंस ली और फिर यह कोडिंग सीखने लग गए पहले साल इन्होंने सीखने में और चीजों को एक्सप्लोर करने में लगा दी फिर दूसरी साल में मैं माइक्रोसॉफ्ट में एक इंटर्नशिप करने का मौका मिला

3rd में उन्होंने मशीन लर्निंग सीखी और DRDO जैसी गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन में इंटर्नशिप करने का मौका मिला फिर उसके बाद थर्ड ईयर में ही फिर से दोबारा माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप करने का मौका मिला इंटर्नशिप करने के बाद उनकी माइक्रोसॉफ्ट में प्लेसमेंट हो गई 43 LPA का पैकेज मिला

Shradha Khapra Career

फिर इसी बीच इनको अमन धत्तरवाल सर की तरफ से एक पॉडकास्ट करने का इनविटेशन आया क्योंकि यह बहुत ही कम समय में अच्छी-अच्छी इंटर्नशिप और जॉब्स हासिल कर रही थी तो उसी की लाइफ जर्नी को लेकर की स्टूडेंट को क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए उन्होंने पॉडकास्ट इनविटेशन एक्सेप्ट किया और अमन सर के पॉडकास्ट में आए फिर दोनों के बीच में बहुत सारी बातचीत हुई पॉडकास्ट में के बच्चों को क्या करना चाहिए उसको सही गाइडेंस कैसे मिलेगी वह कहां से पढ़ना चाहिए किन रिसोर्सेस से पढ़ना चाहिए इन सारी प्रकार की बातें हुई

दोनों के बीच में काफी अच्छी बातचीत हुई और फिर इन दोनों से फिर कॉलेज छात्र के गाइडेंस और हेल्प के लिए की चीज कैसे सीखनी चाहिए कहां से सीखनी चाहिए सही स्ट्रक्चर ढंग में कहां के लेक्चरर्स अवेलेबल है फिर इन दोनों ने मिलकर अपना Apan College चैनल का स्टार्ट किया और वहां पर कोडिंग सीखने लगे HTML CSS JAVASCRIPT C++ JAVA जैसी लैंग्वेज को सीखना शुरू कर दिया

उस टाइम पर इतनी स्ट्रक्चर ढंग से स्टेप वाइज कोई भी कोडिंग नहीं सीखा रहे थे शिखा भी रहे थे तो दो चार ही चैनल थे उस टाइम पर ,फिर बच्चों को इनकी लेक्चर पसंद आने लगी और इनका यूट्यूब चैनल अच्छा चलने लगा फिर कुछ दिनों तक इन्होंने यूट्यूब पर काम और अपनी जब दोनों साथ-साथ की फिर दोनों काम मैनेज ना होने पर इन्होंने अपनी माइक्रोसॉफ्ट वाली जॉब छोड़ने का फैसला लिया और फुल टाइम यूट्यूब पर काम करने लगे फिर जाकर बाद में इन्होंने Apna College नाम से अपना एक ऑर्गेनाइजेशन लॉन्च किया जिसमें बच्चों को लाइव क्लासेस में पढ़ते हैं बहुत ही काम और अफॉर्डेबल प्राइस में उनके DSA कोर्स WEB DEVELOPMENT कोर्स काफी अच्छे और वेल स्ट्रक्चर्ड है फिर इनके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते ही चले गए अगर आप भी कोडिंग सीखते हैं या सीखना चाहते हैं तो आप इनकी यूट्यूब चैनल और उनके ऑर्गनाइजेशन की वेबसाइट को चेक आउट कर सकते हैं

Shradha Khapra Family

उनकी फैमिली में इनका माता-पिता और इनका एक भाई है इनके पिताजी एक गवर्नमेंट कर्मचारी थे और माता की हाउसवाइफ थी और उनका भाई अभी 2023 में बीटेक कर रहा है

Father’s Name :- Not known

Mother’s Name:- Not Known

Brothers Name:- Not Known

Shradha Khapra Income/Earning/Net worth

इनकी Income की कोई एग्जिट अमाउंट का कोई इनफॉरमेशन इंटरनेट पर अवेलेबल नहीं है बट यह अपना यूट्यूब चैनल और अपना ऑर्गेनाइजेशन दोनों में मिलाकर 10 लाख महीने से ज्यादा है काम आती है और इनका Net worth करीब 1.5 करोड़ के आसपास है रिपोर्ट्स के मुताबिक [4]

Shradha Khapra Boyfriend And Ausband

इनकी शादी आनंद धतरवाल से हुई है जिनके साथ मिलकर उन्होंने अपना बिजनेस किया लेकिन इन दोनों की शादी लव मैरिज है अरेंज मैरिज इनकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है क्योंकि यह दोनों काफी शर्मीले किस्म के हैं तो इन्होंने कभी पब्लिकली यह बताया नहीं लेकिन शादी के लिए अमन सर ने स्टेज पर जाकर श्रद्धा mam को प्रपोज किया था प्रपोज करने से पहले अमन सर ने उनके घर वालों से पहले ही बातचीत कर रखी थी यानी इनका इंगेजमेंट हो चुका था पहले से , इवेंट के दौरान जो प्रपोज था वह PrePlanned नहीं था अचानक अमन सर सभी छात्र के बीच में श्रद्धा मैं को प्रपोज किया था Aman dhattarwal biography

Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment