Sivani kumari एक मशहूर social media infulencer , youtuber और bigg boss ott season 3 की contestant है इनकी कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है गरीबी और भुख्मरी से निकल कर इतना बड़ा मक़ाम बनायीं है bigg boss ott season 3 2024 मैं contestant के तौर पर घर के अंदर गए थे और 35 दिन के अंदर घर से बाहर हो गए
Table of Contents
Shivani kumari ,Age, height, family Education
Name | Shivani kumari |
Age | 22 years |
height | 5 feet 5 inch |
Education | 12th grade |
Profession | Social media Infulencer, Youtuber , bigg boss ott season 3 contestant |
Date of birth | 18 september 2001 |
birthplace | Ariyari Village, Auraiya, Uttar Pradesh |
Hometown | Auraiya, |
school/college | Primary Schoool Ariyari, Gayatri Mahavidyalaya Auraiya |
Riligion | Hindu |
Cast | Kuswaha |
Brother | None |
sister | Reena ,Bina Suman |
father Name | Ram Sayni Kushwaha |
Mother Name | Rani Kushwaha |
Who is Sivani kumari And Her Struggle Story
sivani kumari का जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार मैं हुआ था पहले से sivani kumari के तीन बहने थी सब चाहते थे बेटा पैदा हो लेकिन हुई बेटी सिवानी के पैदा होते ही घर मैं मातम सा छा गया की एक और बोझ पैदा हो गयी sivani kumari के पैदा होने के 4 साल बाद sivani kumari के पिता का देहांत हो गया सर से पिता का साया हट गया घर मैं कमाने वाला कोई भी 4 बहने 1 माँ गरीबी इस कदर थी रहने तक का माकन नहीं था बरिस के दिनों मैं ऊपर छप्पर से पानी टपकता था रहने को मजबूर हो गए थे पास के सरकारी स्कूल मैं रहने लगे रात को इधर उधर भटकते ही रहना परता जब 4 साल की थी बच्चोँ स्कूल जाते देख स्कूल जाने के की इच्छा हुई खाने तक के पैसे थे नहीं स्कूल फी कैसे भर्ती फिर सकरी स्कूल जाने लगे वह से 8 की पढ़ाई पूरी की आपको सब को पता ही है सरकारी स्कूल की हालत उसके बाद खेतोँ मैं मजूदरी का काम और किसी के घर का काम झारु पोछा बर्तन धोने का काम करके पैसा इखट्टा किया और एक प्राइवेट स्कूल में दाखला लिया वहा भी सही से पढ़ने नहीं जा पाती थी खाने के लिए काम करना परता स्कूल जाये तो कॉपी किताब कला नहीं स्कूल डांट सुन्ना परता इस डर से स्कूल नहीं जाती थी बहुत की मुश्किल से 9th की पढाई की 10 th मैं bord के पेपर देने तक के पैसे नहीं स्कूल मैं Request की पेपर के फॉर्म भर दो बाद मैं पैसा दे देंगे आस पास के लोगोँ से मदद मांगी किसी ने मदद नहीं की
Shivani kumari Life Turning Point
sivani kumari का life Point तब आया जब इनके पास स्कूल फॉर्म भरने के पैसे नहीं थे |किसी ने मदद भी नहीं की तो sivani kumari की मम्मी ने घर मैं रखे गेहू और मक्का को बेच के इसको स्कूल मैं देने के लिए दिए |लेकिन ये स्कूल मैं जमा करने के बजाय अपनी बरी दीदी को दी और एक फ़ोन लेने की इच्छा जाहिर की इसी बिच इसकी बरी दीदी की सादी भी हो गयी थी इनके पास थोड़े से खेत थी उसकी पट्टे मैं डाल के उसकी सादी कर दी थी अपनी मम्मी को बिना बताये फ़ोन लेने का सोचा क्यूकी sivani kumari को लगता था फ़ोन लेने से कुछ हो सकता है मैं कुछ कर सकती हु क्यूकी उस टाइम टिकटोक का जमाना था सब फेमस हो रहे थे नए नए स्टार बन रहे थे इसको भी लगता था में भी कर सकती हु कोई और उपाय था भी नहीं अपनी मम्मी को बिना बताए फ़ोन ले ली और कहा दीदी ने दी है फ़ोन तो लेली लेकिन चलना नहीं आता था टिकटोक वीडियो कैसे बनाये किसी तरह अपनी दोस्त के मदद से सीखी और वीडियो बनाने लगी इसकी तरह लगातार 4 साल ताका वीडियो बनती रही हुआ कुछ भी नहीं न ही फेमस हो पायी हाथ लगी तो सिर्फ निराशा आस पास के लगौं के ताने अलग से सुन्ना परता देखो नचनिया बन गयी और भी बहुत तरह की बातें उसकी मम्मी को लोग भड़काने लगे और सुनाने लगे की बच्चे देखंगे तो उन पे किया असर पड़ेगा फिर एक दिन sivani kumari की मम्मी के बहुत मार लगाई और फोन भी तोर दिया २ महीना तक वीडियो बनाना बंद हो गया फिर एक दिन उसकी दीदी घर पे आयी तो उसके पास एक छोटा सा मोबाइल था उन मांग लिया उनके दीदी ने दे दी फिर वीडियो बनाना चालू गरीबी इस कदर की पहनने के लिए चप्पल तक नहीं थे चप्पल लेने की इच्छा हुई तो पास के बाजार मैं चप्पल लेके गयी वही पे वो आपने मोबाइल से वीडियो बनाए लगी तो गलती से Hi friend के जगह पे Hi frienda (फ़्रेंडा) निकल गयी और उसी वीडियो को अपलोड कर रातोँ रात वो वीडियो इतनी viral हुई की रात भर मैं 15 मिलियन से जायदा view पार हो गयी इधर sivani kumari को पता भी नहीं ऐसा हुआ है |2 3 दिन बाद आस पास के लोग घर पे आने लगे और slfie मांगने लगे तो चौंक गयी की किया करना है उसके बाद तो भीड़ ही लग गयी | बन गयी रातोँ रात स्टार फिर एक दिन अचानक टिकटोक बैन हो गया और सब ख़तम हो गया | उतनी मेहनत सब बेकार सिवानी को लगने लगा हमारी किस्मत इतनी बेकार है | तब तक इसकी तीनोँ बहनोँ की सादी हो चुकी थी |अब सिवानी की मम्मी ने इसका सादी कर देने का सोचा ये सब चल रहा था की इनके घर आये 2 लोग आए Abhisekh sir और Ansol sar की हमने आपकी वीडियो टिकटोक पे देखी थी और उन लोगोँ ने सलाह दी की तुम यूट्यूब पे vlog वीडियो बना सकती हो ।पहले तो सिवानी नहीं मान रही थी की इन सब से खुश नहीं होने वाला है लेकिन Abhisekh sir और Ansol sar के 2 3 दिन लगातार घर पे आने से मान गए और vlog बनाने लगे खेत घर गोबर से सब का व्लॉग बनने लगे फिर Youtube सबसे पहला इनकम 20 हजार फिर लगा की कुछ हो सकता है धीरे धीरे से गारी चलने लगी इनकम भी अच्छी होने लगी फेमस भी हो गयी अब आस पास के वही लोग बोलने लगे की बेटी हो तो sivani जैसी तब का दिन था आज का दिन है उसने कभी फिर मुर के पीछे नहीं देखा अपनी फॅमिली को अच्छी जिंदगी दी इतनी कामयाबी हसित की अपने दम पे सब हासिल किया कहते है न किसी काम के लिए अगर जिद आ जाये तो कामयाबी जरूर मिलती है टाइम जरूर लगता है
Shivani kumari Youtube Channel and Instagram
Shivani kumari के Youtube पे 2 Million से अधिक Subscriber है और वीडियोस पे Million पे views आते है
और Instagram shivani__kumari321 पे 4 Million से अधिक follower है
Shivani kumari Youtube Income
Shivani kumari की income 4 से 5 लाख monthly है की इसके वीडियोस पर view बहुत आते है स्पॉन्सरशिप मैं 2 से 3 चार्ज करते है
Shivani kumari House
आपने मेहनत के दम पे shivani kumari ने अपना घर बनाया है
Shivani kumari Car collection
shivani kumari के अभी एक कार TaTa Nexon है आपने दम एक कार लेना बहुत ही खुसी की बात होती है वो भी एक लड़की होकर।
Shivani Kumari Bigg Boss OTT Season 3
शिवानी कुमारी बिग बॉस OTT सीजन 3 का हिस्सा हैं, जो 12 जून 2024 से शुरू हुआ है। यह उनके करियर में एक बड़ा माइलस्टोन है और उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ गई है। एक गरीब परिवार से निकल कर इतने बड़े मंच पे जाना गर्व की बात है 35 दिन के अंदर घर से बाहर हो गए
निष्कर्ष:-
दोस्तों आप सब को सिवानी कुमारी की संघर्ष की कहानी कैसी लगी की लगन और मेहनत और सिद्दत के साथ कोई काम किया जाये तो एक न एक दिन कमयबी जरूर मिलती है बस मन हौसला और आपने आप पे भरोसा होना चाइये है लेकिन कामयाबी के लिए टाइम जरूर लगता है कमेंट मैं बताये आप सब को स्टोरी कैसी लगी और अगली स्टोरी किसकी पढ़ना चाहते है
इसे भी देखें:-
बचपन मैं माँ को खोया बर्तन के दुकान मैं काम किया फिर कैसे बना डोंगरी का किंग