Sandeep Maheshwari Biography: Age height Wife Family Education Car collection Networth

Sandeep Maheshwari इंडिया के जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर यूट्यूबरऔर एक सफल उद्यमी है यह युवाओं के बीच काफी प्रसिद्ध है यह imagebazaar.com के संस्थापक और सीईओ है यूट्यूब पर उनके 28 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है यूट्यूब पर यह सेल्फ हेल्प मोटिवेशन स्टूडेंट करियर गाइडेंस पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रैक्टिकल साइकोलॉजी और बिजनेस मास्टरी जैसी वीडियो बनाते हैं इनके वीडियो लोगों को काफी प्रेरित करते हैं अपनी डिसीजन लेने में या फिर छात्रों को अपने करियर डिसाइड करने में या फिर डिप्रेशन में शिकार हुए व्यक्ति को अपनी जिंदगी बदलने में काफी मदद करती है इनके निशुल्क लाइफ चेंजिंग सेमिनार काफी प्रसिद्ध है तो आईए जानते हैं इनकी कहानी को शुरुआत से कि इन्होंने कब और कैसे शुरुआत की और आज इंडिया के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर में से एक हैं

Sandeep Maheshwari Wikipedia/bio


AttributeDetails
NameSandeep Maheshwari
Nick NameNot Specified
Age43 years (as of 2024)
Date of Birth28 September 1980
Height6 Feet
WeightApproximately 85 kg
ProfessionYouTuber, Motivational Speaker, Entrepreneur
Home TownDelhi, India
BirthplaceDelhi, India
ReligionHindu
CasteNot Specified
SchoolNot Specified
EducationGraduate (B.Com) Drop-out
CollegeKirori Mal College, Delhi University
Famous ForYouTube Channel “Sandeep Maheshwari,” Motivational Videos, Workshops
HobbiesReading, Traveling, Photography
Marital StatusMarried

Who is Sandeep Maheshwari  And His Story

Sandeep Maheshwari का जन्म दिल्ली के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था इनके पिता का एक अल्युमिनियम बरतन बनाने का बिजनेस था यह बिजनेस एक दशक का चला तभी किसी कारणवश इनके पिता का यह बिजनेस बंद हो गया और इनका परिवार आर्थिक समस्याओं से घिर गया था

Sandeep Maheshwari Education

Sandeep Maheshwari अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की और जब यह 10th में थे तभी उनके पिता के बिजनेस बंद हुए थे जिसके चलते संदीप को 12वीं के साथ साथ छोटी-मोटी नौकरी करनी पड़ी थी 12th कंप्लीट करने के बाद किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम करने लगे थे लेकिन घर परिवार की आर्थिक तंगी के कारण इन्हें अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी

Sandeep Maheshwari Carrier

इनके पिता के बिजनेस के बंद होने के बाद इनके पिता ने एक पीसीओ शॉप खोली थी जिन पर संदीप जाकर के काम करते थे और साथ ही साथ उन्होंने घर में एक लिक्विड शोप बनाया था जिन्हें यह घर घर जाकर बेचा करते थे इन सब से इतनी कम कमाई होती थी कि किसी तरह मुश्किल से इनका घर चल पाता था हालांकि यह काम भी इनका ज्यादा लंबा नहीं चला कुछ दिन चलने के बाद ये काम भी बंद हो गया

12 कंपलीट करने के बाद उसने अपने दोस्त के साथ एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के सेमिनार में गया था जो 3 घंटे का सेमिनार था इनको ज्यादा बात में तो समझ में नहीं आई लेकिन उस सेमिनार को जो होस्ट कर रहे थे उन्होंने बताया कि मैं 21 साल की उम्र में ₹200000 कमाता हूं और वहीं से उनके मन में एक बात बैठ गई जब यह कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं कर सकता फिर उन्होंने मल्टीलेवल मार्केटिंग करी लेकिन यह किसी को बेवकूफ नहीं बना पाए और ना ही किसी को जोड़ पाए लेकिन उनके मन में एक बात बैठ गई कि जब यह कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं कर सकता हूं यह सीख उन्होंने वहां से ली

इसके बाद इन्होंने अपना हाथ मॉडलिंग में अपनाना शुरू किया लेकिन इन्हें यहां भी सफलता हाथ नहीं लगी इन्होंने देखा कि मॉडलिंग में बहुत ही स्ट्रगल करने के बाद भी काम नहीं मिलता है इसमें बहुत सारे युवा संघर्ष कर रहे हैं उस समय के ज्यादातर मॉडलिंग एजेंसी कंपनियां जॉइनिंग फीस के नाम पर पोर्टफोलियो बनाने के नाम पर फीस वसूलने के बाद न ही कोई काम देते थे और ज्यादातर कंपनियां तो फ्रॉड करके भाग जाती थी पैसे लेकर और कुछ कंपनी अगर बैठी भी रहती थी तो बोलते थे जो जो करना है कर लो और ज्यादातर मॉडल के साथ इसी प्रकार के धोखा धरी काम होता था इन सबको देखकर इन्होंने सोचा क्यों ना इन मॉडल के लिए कुछ किया जाए

उसी टाइम उसके दोस्त ने एक पोर्टफोलियो बनाया था जो उसे समय के फोटोस से काफी एडवांस थे फिर उनके मन में फोटोग्राफी करने का बहुत सवार हो गया और उन फोटोस को लेकर अलग-अलग जगह पर जाने लगे कि यह फोटो क्या है इसके बारे में डिटेल में बताओ और यह कैसे खींची जाती कहीं कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद फिर उन्होंने दो हफ्ते का एक फोटोग्राफी कोर्स ज्वाइन किया दिल्ली के अंदर फोटोग्राफी का कोर्स सीखने के बाद इन्होंने कैमरा खरीदा और अपने आसपास के दोस्त के रिश्तेदार के सबके फोटो खींचने लगे और सबको फ्री में मॉडल बनाने लगे कहीं भी जाते पार्क में इधर-उधर जो मिल जाते सबके फोटो खींचते थे

फिर बाद में इनको पता चला की फोटोग्राफी में भी काफी स्ट्रगल है मेरे जैसे हजारों लाखों ऐसे फोटोग्राफर हैं जो स्ट्रगल कर रहे हैं जिन्होंने 4 साल की कोर्स कर रखी है वह भी स्ट्रगल कर रहे हैं तो मैं तो सिर्फ दो हफ्ते का कोर्स किया है फिर उन्होंने मॉडलिंग में जो स्ट्रगल देखी थी मॉडल को अपने पोर्टफोलियो बनाने में 30 से ₹40000 लगते हैं फिर उन्होंने अपने कार्ड छपवाए और जगह जहां भी मॉडल की शॉप होती वहां जाते हैं और कंप्लीट बताते कि आप हमारे पास लिए आपको तीन से 4000 में आपकी पोर्टफोलियो बना कर देंगे फिर धीरे-धीरे उनकी गाड़ी चलने लगी और थोड़े बहुत कमाई उनके होने लगे

फिर उसी टाइम मॉडलिंग सूट के दौरान उन्हें एक आदमी मिला जिसने इन्हें बोला कि चलो एक इवेंट करते हैं डिस 2000 फिर इन्होंने एक सेमिनार हॉल बुक किया और एक इवेंट करने में जुट गए वह सामने वाले पर्सनल बताया कि खर्चा मैं करूंगा तुम्हें सिर्फ काम करने है सारा काम संदीप जिममें थोप दिया जैसे कैटरिंग बुक करना है लाइट बुक करना है डीजे बुक करना है यह सारे काम संदीप कोई करने थे इन्होंने थोड़े-थोड़े एडवांस भी दे दिए थे और इवेंट के चार-पांच दिन पहले आकर बताने लगे कि अभी मेरे पैसे की तंगी होने लगी है तब तक तुम किसी तरीके से मैनेज करो सारे लोगों को पैसे दे दो बाद में हम दोनों हिसाब कर लेंगे इन्होंने सारी चीज बुकिंग तो कर ली थी तो यह करना भी था तो संदीप ने अपने दोस्तों रिश्तेदारों से तार 30 से ₹40000 उधार लेकर सारे लोगों को पेमेंट कर दिए इवेंट सक्सेसफुल हुआ और जब इसने उसे बंदे से हिसाब करने को बोला तो उसे बंदे ने बोला कौन सा हिसाब और पैसे अपने बैग में डालकर चार-पांच को के साथ चले गए यह इनकी लाइफ की सबसे बड़ी फैलियर थी उसे समय में

फिर से Sandeep Maheshwari मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन की और उसमें वह अच्छे खासे लेवल में पहुंच चुके थे कबीर डेढ़ सौ लोगों की टीम बना चुके थे और महीने के ₹100000 के समथिंग कमा रहे थे फिर तभी उनके दिमाग में एक आइडिया आया कि क्यों ना खुद की मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी खोली जाए जो सही तरीके से कम करें फिर तीन पार्टनर ने मिलकर एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी खोली और इसमें अच्छी खासी कंपनी चलने लगी उनकी कंपनी के तीन ऑफिसेज खुल गए और करीब 1100 लोगों की टीम बन गई फिर बाद में पता नहीं कुछ ऐसा हुआ कि उनकी कंपनी बंद हो गई और यह फिर जीरो में आ गए जहा से निकले थे वही आ गए

इस फेलियर के बाद उन्होंने मल्टी लेवल मार्केटिंग के ऊपर एक किताब लिखी जो पीछे से शुरू होती है यानी उल्टे से उर्दू में जैसे लिखावट होती है और उनकी यह किताब भी नहीं चली फिर तभी उनके एक दोस्त ने पोर्टफोलियो दिखाया फिर से याद आया मैं तो एक फोटोग्राफर भी हु फिर इन्होंने मॉडलिंग फोटोग्राफी की काम चालू कर दी अपने घर से ही और उनके काम ठीक-ठाक चलने लगी महीने के 30 40000 कमाने लगे फिर तभी फिर उनके दिमाग में कैसे एक आइडिया आया क्यों ना फोटोग्राफी पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाए फिर इन्होंने 2003 में 11 घंटे के अंदर 122 मॉडल के 10000 से भी ज्यादा फोटो क्लिक करके लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

इस सफलता के बाद इन्हें बहुत ही ज्यादा नाम और फेम मिला अखबारों में और टीवी में आने लगे और मैगजीन छपने लगी की कोई एक ऐसा फोटोग्राफर आया है जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है फिर क्या था इनकी फोटोग्राफी की एजेंसी की गाड़ी बहुत ही ज्यादा चलने लगी और अब इनके बनाए हुए पोर्टफोलियो अच्छे-अच्छे जगह जाने लगे और मॉडल को अच्छे-अच्छे काम मिलने लगे फिर भी उनके दिल में सेटिस्फेक्शन नहीं था कि जितने मॉडल इनके पास आते हैं सबको काम नहीं मिलता है

कुछ ऐसा किया जाए जो मॉडल को कम मिल जाए फिर तभी इन्होंने imagesbazaar.com नाम से अपनी वेबसाइट लांच की शुरुआत में यह वेबसाइट नहीं चली क्योंकि इसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ियां थी फिर संदीप सर ने इनको अच्छे से समझा टेक्नोलॉजी को अच्छे से समझा और अच्छे-अच्छे डिजाइनर लेकर आए और मॉडल की फोटो शूट करके वेबसाइट पर अपलोड करने लगे वेबसाइट पर अपलोड करने से फायदा यह होता था कि कोई भी कहीं से भी इसे एक्सेस किया जा सकता है धीरे-धीरे उनकी वेबसाइट चलने लगी और उनकी वेबसाइट की फोटोस की डिमांड बढ़ने लगी और इनका वेबसाइट वर्ल्डवाइड भी चलने लगा

अच्छे खासे सफल होने के बाद इन्होंने साल 2012 में अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसमें यह सेल्फ मोटिवेशन कैरियर गाइडेंस पर्सनैलिटी डेवलपमेंट बिजनेस मास्टरी जैसे वीडियो बनाने लगे जो भी उन्होंने अपनी लाइफ में सीखा अपने स्ट्रगल के दौरान क्या-क्या गलतियां उन्होंने की उनसे क्या सीखने को मिला यह सारी एक्सपीरियंस को अपने यूट्यूब चैनल में लोगों का मदद करने के लिए बताते रहते हैं ना ही किसी प्रकार का चार्ज करते हैं और ना ही किसी प्रकार के सेमिनार वगैरह में जाने की कोई फीस या पैसा लेते हैं यह सच्चे मन और भाव से सिर्फ लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए अपनी नॉलेज और एक्सपीरियंस को शेयर करते हैं आज यूट्यूब पर उनके लाखों फैन फॉलोइंग है और उनके वीडियो देखने के बाद बहुत सारी लोगों की जिंदगी बदली है इनके वीडियो देखने के बाद आपकी सोच में बहुत बदलाव देखने को मिलेगा और आपके अंदर एक मोटिवेशन होगी कुछ करने की अपने लिए अपने परिवार के लिए और अगर आप जिंदगी से थक हार गए हैं तो उनसे निकलने में भी इनके वीडियो काफी मदद करती है उनकी वीडियो में काफी कुछ सीखने को मिलता है और यह लोगों की जिंदगी में काफी मददगार साबित होती है

Sandeep Maheshwari Family

इनके फैमिली मैन के माता-पिता और उनकी एक बहन है

Father- Roop Kishore Maheshwari

Mother- Shakuntala Rani Maheshwari

Sister- 1

Brother- None

Sandeep Maheshwari wife/Gf/Affairs

इन दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत स्कूल के दौरान 11th स्टैंडर्ड में हुई थी जब संदीप अपने पुराने स्कूल को छोड़कर बेहतर शिक्षा के लिए नए स्कूल में एडमिशन की लिए गए थे तभी ऐडमिशन काउंटर में उन्हें रुचि में मिली थी धीरे-धीरे इन दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदली संदीप सर के सुख दुख में हमेशा इनके साथ खड़ी रही संदीप सर के सफलता में रूचि मैम की बहुत बड़ी भूमिका है कि हमेशा उनके पीछे खड़ी है अभी इन दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी

Wife Name :-Ruchi Maheshwari

Son Name :-Hriday Maheshwari

Sandeep Maheshwari Income/Earning/ Networth

इनकी महीने की कमाई 40 से 50 लाख हर महीने की है और करीब उनकी सालाना कमाई 5 करोड़ के आसपास है इनके पास दिल्ली में खुद का एक घर है जिनकी कीमत करीब 20 करोड़ के करीब है इनकी टोटल नेटवर्क करीब 33 करोड रुपए है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक[1]

इनकी यूट्यूब की इनकम टोटल जीरो है वैसे तो यूट्यूब से हर महीने करोड़ों में कमा सकते हैं लेकिन यह यूट्यूब पर अपना ऐडसेंस डिसएबल करके रखते हैं क्योंकि इनका मानना है की समय की जो कीमत है वह कोई अदा नहीं कर सकता है और यूट्यूब में जो ऐड चलती है वह लोगों की समय को खाती है इसलिए उन्होंने यूट्यूब से अपना कोई भी इनकम नहीं लेते हैं और ना ही इनके सेमिनार में आने जाने के लिए कोई फीस या किसी प्रकार की कोई रकम ली जाती है यह जितने भी इवेंट्स करते हैं सब फ्री करते हैं

Sandeep Maheshwari Car Collection

इनके कर कलेक्शन में शामिल है Range Rover की शुरुआती कीमत करीब 1 करोड रुपए हैं
दूसरी कर शामिल है ऑडी A4 जिसकी कीमत करीब ₹45 लाख है
उनकी तीसरी कर है बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जिनकी कीमत करीब 70 लख रुपए

इसे भी देखें:-

Deepak Daiya biography :-Samsung J2 Phone से 4 Million Subscribers तक का सफर

Acharya Prashant Biography:-IIT IIM से पढ़ाई की और UPSC भी पास की फिर कैसे बन गए धर्मगुरु

bhuvan bam biography:-भुवन बाम की संघर्ष की कहानी : एक अनोखा सफर


Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment