Rajinikanth Struggle Story:Age Income Car Affair

Rajinikanth भारतीय सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं मुख्य रूप से यह तमिल सिनेमा में काम करते हैं इन्होंने अब तक तमिल हिंदी तेलुगू कन्नड़ बंगला और मलयालम इन सभी भाषाओं में 170 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है इन्हें भारतीय इतिहास मैं सबसे सफल एक्टर माना जाता है उनकी लोकप्रियता इंडिया में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी हैं इनकी एक्टिंग की दीवानगी लोगों के अंदर इस कदर है जिनका आकलन आप और हम लगा नहीं सकते हैं भारत सरकार ने साल 2000 में पद्म भूषण और साल 2016 में पद्म विभूषण से नवाजा है साल 2019 में भारतीय सिनेमा में योगदान देने के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है इन्हें तमिलनाडु राज्य द्वारा नंदी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है फोर्ब्स ने साल 2010 में भारत के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में इसे पहले स्थान पर रखा गया था इन्होंने अब तक भारतीय सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है यह पिछले 5 दशक से भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान को कायम रखने में सफल हुए हैं और इन्हें भारतीय सिनेमा में अपने इस योगदान के बदले एक से बढ़कर एक पुरस्कार से नवाजा गया है तो आईए जानते हैं उनकी कहानी को शुरुआत से कि उन्होंने कब और कैसे शुरुआत की और कितनी परेशानियों के साथ यहां तक पहुंचे हैं

Rajinikanth wiki/bio

AttributeDetails
NameRajinikanth
Real NameShivaji Rao Gaikwad
Age74 years (as of 2024)
Date of Birth12 December 1950
Height5 Feet 8 Inches (173 cm)
WeightApproximately 75 kg
ProfessionActor
Home TownBangalore, Karnataka, India
BirthplaceBangalore, Mysore State, India
ReligionHinduism
CasteMaratha (by birth)
SchoolAcharya Patashala, Bangalore
EducationCompleted schooling, later attended M.G. R. Government Film and Television Institute, Chennai
CollegeN/A (Rajinikanth didn’t attend college, pursued acting training)
Famous ForIconic roles in films such as Apoorva Raagangal, Billa, Baashha, Muthu, Sivaji, Enthiran, 2.0, Jailer
HobbiesPlaying chess, listening to music, reading, travelling
Marital StatusMarried to Latha Rajinikanth (married in 1981)

Who is Rajinikanth And his Story

Rajinikanth का जन्म मैसूर राज्य जो अभी वर्तमान में कर्नाटक है एक मराठी हिंदू परिवार में हुआ था उनकी मां हाउसवाइफ थी और उनके पिता एक पुलिस कांस्टेबल थे उनके पूर्वज पुणे महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते थे उनके पिताजी के पुलिस कांस्टेबल से रिटायर्ड होने के बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ बेंगलुरु के हनुमंत नगर में रहने चले गए वहां पर उन्होंने एक छोटा सा घर बनाया जब वह 9 साल के थे तब उनकी मां का देहांत हो गया

Rajinikanth Education

इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बेंगलुरु के कवीपुरम सरकारी कन्नड़ प्राइमरी स्कूल से की यह बचपन से ही बहुत ही शरारती थे इन्हें खेलने कूदने का बहुत शौक था क्रिकेट फुटबॉल और बास्केटबॉल खेलने में यह बहुत ही माहिर थे इस दौरान उनके भाई ने उनका दाखिला रामकृष्ण मठ में करवाया जो रामकृष्ण मिशन द्वारा स्थापित एक हिंदू मठ था वहां पर उन्होंने वेद परंपरा और इतिहास को बहुत अच्छे से पढ़ा और वहां से उनके अंदर आध्यात्मिक की भावना की शुरुआत हुई मठ में आध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ यह नाटक और मनोरंजन में भी भाग लिया करते थे मठ में नाटक के प्रति इनके झुकाव को मठ द्वारा प्रोत्साहित किया गया एक बार उन्हें महाभारत के पात्र एकलव्य के किरदार अभिनय करने का मौका मिला इस नाटक को सभी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया और लोगों ने उनकी हौसला अफजाई और सराहरणा की छठवीं कक्षा की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद उनका दाखिला आचार्य पाठशाला पब्लिक स्कूल में किया गया जहां उन्होंने अपनी बाकी की पढ़ाई पूरी की आचार्य पाठशाला में पढ़ाई के दौरान वह काफी समय नाटकों अभिनय करने में बिताते अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा

Rajinikanth Struggle days

शुरुआती दिनों में यह अलग-अलग प्रकार के काम क्या करते थे उनमें से कुली का काम शामिल था इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट सर्विस में बस कंडक्टर की नौकरी की और अपनी कंडक्टर की नौकरी के साथ-साथ यह अलग-अलग नुक्कड़ नाटक हो या कोई किसी भी प्रकार का अभिनय करने का मौका मिले तो वह उसे जगह पर हिस्सा लिया करते थे इसी दौरान उन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट का विज्ञापन देखा जहां पर एक्टिंग और डांसिंग जैसे कोर्सेज कराते थे यहां से उन्होंने एक्टिंग कोर्स करने का फैसला लिया शुरुआत में उनके परिवार उनके इस फैसले से सहमत नहीं थे इनको कुछ मित्र राजबहादुर ने उन्हें इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए इनका पूरा साथ दिया और उनकी सराहना की इसके बाद इन्होंने काफी अच्छे से अपनी अभिनय सीखने की जर्नी की शुरुआत की इंस्टिट्यूट में रहते हुए एक दिन तमिल फिल्म निर्देशक के बालचंद्र ने उनके अभिनय को नोटिस किया यही से उनकी जिंदगी की बदलाव की शुरुआत हुई के बालचंद्र ने ही इनको स्टेज नाम रजनीकांत दिया उसके बाद उनके निर्देशन में उन्हें तमिल बोलने की सलाह दी जिन्हें रजनीकांत ने काफी अच्छे से फॉलो किया और तमिल बोलना सीख गए यह तमिल बोल और पढ़ तो सकते हैं लेकिन लिख नहीं सकते हैं

Rajinikanth Career

इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1975 में तमिल फिल्म अपूर्व रंगलाल से की जिसे के बालचंद्र ने निर्देशित किया था इस फिल्म में ने एक छोटे से रोल में कास्ट किया गया था इसके बाद उनकी अगली फिल्म कन्नड़ फिल्म कथा संगम 1974 में बनी थी इसमें अभिनय करने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने एक गुंडे की भूमिका निभाई थी इसके बाद इन्होंने अलग-अलग फिल्मों में काम किया अलग-अलग फिल्मों में इन्हें छोटे-छोटे रोल में काम करने का मौका मिला कुछ मूवी में एक गुंडे की भूमिका में नजर आए इनमें से किसी भी मूवी में इन्हें में एक्टर के रूप में काम करने का मौका नहीं मिला था करीब 15 से 16 फिल्मों में काम करने के बाद भी

मुख्य एक्टर के रूप में इन्हें काम करने का मौका साल 1978 में ही बैरीवी, जो की तमिल फिल्म थी उसमें काम करने का मौका मिला इस मूवी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया यही से रजनीकांत को सुपरस्टार उपनाम का खिताब मिला लोगों ने उनके एक्टिंग को काफी पसंद की और लोगों ने उनके एक्टिंग में इनकी सिगरेट जलाने की शैली को सबसे ज्यादा पसंद किया लोग इनके इस शैली से दीवाने होते चले गए

इसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया और लोग उनके दीवाने होते चले गए करीब चार सालों में इन्होंने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया यह अपना एक्टिंग प्रेरणा का स्रोत सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को मानते थे इसके बाद इन्होंने अलग-अलग भाषाओं में कई फिल्मों में काम किया फिर उसके बाद इन्हें हिंदी फिल्म सिनेमा में भी काम करने का मौका मिला इन्होंने हिंदी फिल्म सिनेमा में भी एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम किया जिन्हें यह अपने प्रेरणा का स्रोत मानते थे देखते ही देखते इनकी पापुलैरिटी इतनी बढ़ गई उनके चर्चे इंडिया के बाहर भी होने लगे लोग उनके एक्टिंग के दीवाने होने लगे इन्हें भारत सरकार द्वारा और अलग-अलग सरकार द्वारा बहुत से पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा पिछले 5 दशकों से यह भारतीय सिनेमा में अपना योगदान देते आ रहे हैं 74 साल उम्र होने के बावजूद यह आज भी भारतीय सिनेमा से जुड़े हुए हैं और लोगों को इंटरटेन कर रहे हैं

Rajinikanth Family

उनके परिवार में उनके माता-पिता और उनके दो बड़े भाई और उनकी एक बहन थी उनके माता श्री हाउसवाइफ थी और उनके पिता जी एक पुलिस कांस्टेबल थे

Father’s Name:-Ramoji Rao Gaekwad

Mother’s Name:- Not Know

Brothers Name:-Satyanarayana Rao and Nageshwara Rao

Sister’s Name:-Aswath Balubhai

Rajinikanth Wife/Affair/GF

उनकी प्रेम कहानी की बात करें तो जब रजनीकांत बस कंडक्टर के रूप में काम करते थे तब उनकी मुलाकात एक मेडिकल की छात्रा निर्मला से हुई थी दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी निर्मला ने जब इन्हें एक स्टेज में परफॉर्म करते देखा तो उसके बाद उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में जाने के लिए काफी प्रोत्साहित किया फिर इसके बाद इन दोनों का संपर्क आपस में टूट गया फिर यह कभी नहीं मिले और उन्हें प्रेरणा के स्रोत से आज रजनीकांत से सुपरस्टार रजनीकांत बने

सके बाद उन्होंने लता रंगचारी से शादी कर लिया जो एथिराज कॉलेज की छात्रा थी जब यह एथिराज कॉलेज मैं एक मैगजीन की इंटरव्यू के दौरान गए थे तभी दोनों की मुलाकात हुई थी बाद में उन्होंने 26 जनवरी 1981 को आंध्र प्रदेश के तिरुपति में जाकर शादी कर ली थी अभी इन दोनों की दो बेटियां हैं एक का नाम है ऐश्वर्या और दूसरे का नाम है सौंदर्य

Rajinikanth  Income/Networth

इनकी कमाई की बात करें तो एक मूवी के 100 करोड़ के करीब चार्ज करते हैं और यह टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले एक्टर्स में से एक हैं और उनकी नेटवर्क की बात करें तो इनकी नेटवर्क करीब 430 करोड़ के आसपास बताई जा रही है टाइम्स आफ इंडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक

Rajinikanth Car Collection [ref]

DetailsApproximate Price (in INR)
Rolls-Royce Ghost₹7-8 Crore
Rolls-Royce Phantom₹9-10 Crore
BMW X5₹90 Lakhs – ₹1.2 Crore
Mercedes-Benz G Wagon₹2.5 Crore – ₹3 Crore
Lamborghini Urus₹3 Crore – ₹3.5 Crore
Bentley Limousine₹3.5 Crore – ₹4 Crore
Toyota Innova₹17-25 Lakhs
Honda Civic₹20-25 Lakhs
Premier Padmini₹1.5-3 Lakhs (Vintage)
Hindustan Motors Ambassador₹3-4 Lakhs (Vintage)


इसे भी देखें:-

Falguni Nayar Success Story: Income Networth 2024

Allu Arjun Biography :Age Income Wife Networth

Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment