Rajat Dalal Biography:Age Height Income Affair Family

Rajat Dalal इंडिया के जाने-माने पावर लिफ्टर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एथलीट्स है इन्होंने पावरलिफ्टिंग में बहुत सारी मेडल और रिकॉर्ड्स तोड़े हैं साथ-साथ यह सोशल मीडिया पर बॉडीबिल्डिंग और हेल्थ फिटनेस के ऊपर वीडियो बनाते हैं लोगों को बॉडीबिल्डिंग की बेनिफिट्स और उसे किस तरीके से एथिकल वे में करना चाहिए और देसी तरीके से वह विदेशी डाइट्स को कैसे फॉलो करना चाहिए इन सारी चीजों की जानकारियां प्रदान करते हैं यूट्यूब पर उनके तीन लाख सब्सक्राइबर है और साथ ही साथ इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है और अभी यह फिलहाल बिग बॉस सीजन 18 के शानदार कंटेस्टेंट है और बहुत ही अच्छी तरीके से अपनी गेम को खेल रहे हैं तो आईए जानते हैं उनकी कहानी को शुरुआत से कि उन्होंने कब और कैसे शुरुआत की और कैसे एक एथलीट से एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बने

Rajat Dalal wiki/bio


AttributeDetails
NameRajat Dalal
Real NameRajat Dalal
Age29 years
Date of Birth12 jan 1996
Height5.9 feet
WeightApprox. 75 kg (estimated)
ProfessionContestant (Bigg Boss 18), Actor, Social Media Influencer
Home TownFaridabad Haryana India
BirthplaceFaridabad Haryana India
ReligionHindu
CasteJaat
SchoolTagore Academy Public School
EducationPursuing Graduation (As of 2018)
CollegeManav Rachna University, Faridabad
Famous ForBigg Boss 18 Contestant, Social Media Influence, Acting
HobbiesFitness, Dancing, Traveling, Music
Marital StatusSingle

Who is Rajat Dalal And his Story

इनका जन्म फरीदाबाद के हरियाणा में एक जाट परिवार में हुआ था
इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाईTagore Academy Public School से प्राप्त की थी और फिर उसके बाद अभी यह अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं Manav Rachna University, Faridabad से

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक पावर लिफ्टर के तौर पर की थी इन्होंने एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती है उसके बाद यह अभी यूट्यूब पर हेल्प फिटनेस और पावरलिफ्टिंग के एथिक्स हुए को देसी तरीके से सीखते हैं इन्होंने अपने करियर में 14 से भी ज्यादा खिताब हासिल की है आज उनके यूट्यूब पर 2 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं यह इंस्टाग्राम पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उनके नाम बहुत से ऐसे कंट्रोवर्सी हैं जिसे इन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी और अभी यह फिलहाल बिग बॉस सीजन 18 के कंटेस्टेंट हैं और जीत के हकदार भी

Rajat Dalal Family

इनके परिवार में उनके माता-पिता और इनका एक भाई और एक बहन है उनके माता-पिता का नाम पब्लिकली कहीं अवेलेबल नहीं है इनके भाई का नाम मुकेश दलाल है और वही बहन का नाम नीरू दलाल है जो अभी ऑस्ट्रेलिया में रहती है

Rajat Dalal Gf/Wife/Affair

इनकी रिलेशनशिप की कोई इनफॉरमेशन इन्होंने अभी कोई पब्लिकली इसकी जानकारी नहीं दी है

Rajat Dalal Income/Networth [ref]

यह करीब हर महीना 8 से 10 लख रुपए कमाते हैं यूट्यूब और ब्रैंड प्रमोशन से लेकर यह खुद की पर्सनल ट्रेंनिंग भी प्रोवाइड करते हैं और उनकी संपत्ति की बात की जाए तो करीब 16 करोड़ की संपत्ति बताई जा रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक

इसे भी देखें:-

Rajinikanth Struggle Story:Age Income Car Affair


Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment