Mohammed Siraj इंडिया के जाने-माने भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं यह दाहिने हाथ से फेंकने वाले तेज गेंदबाज हैं यह इंडियन प्रीमियर लीग में अभी गुजरात टाइटन के तरफ से खेलते हैं और यह घरेलू क्रिकेट में अपनी घरेलू टीम हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं जहां की यह रहने वाले हैं यह भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2023 में एशिया कप जितने में सफलता प्राप्त की है जहां इन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी अपने नाम किया था और यह 2024 में T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के काफी शानदार प्रदर्शन किए थे यह वनडे क्रिकेट में 156 किलोमीटर/ घंटा के गति से गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी हैं और साथ ही साथ एक ओवर में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और यह वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं ऐसे बहुत से रिकॉर्ड्स उनके नाम हैं तो आईए जानते हैं इसकी कहानी को शुरुआत से कि इन्होंने कब और कैसे खेलना शुरू किया
Table of Contents
Mohammed Siraj Wiki/bio
Attribute | Details |
---|---|
Name | Mohammad Siraj |
Real Name | Mohammad Siraj |
Age | 29 years (as of 2025) |
Date of Birth | 13 March 1994 |
Height | 6 feet (Approx.) |
Weight | Approx. 75 kg (estimated) |
Profession | Cricketer |
Home Town | Hyderabad, Telangana, India |
Birthplace | Hyderabad, Telangana, India |
Religion | Islam |
Caste | Muslim |
School | Telangana School |
Education | 12th Grade |
College | Not applicable (focus on cricket) |
Famous For | Fast bowler, Indian cricketer |
Hobbies | Playing cricket, traveling |
Marital Status | Unmarried (as of 2025) |
Present Wife | Not married |
Mohammed Siraj early life &Family
Mohammed Siraj का जन्म तेलंगाना हैदराबाद में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था इनके पिता ऑटो रिक्शा ड्राइवर थे और उनकी माता श्री एक हाउसवाइफ थी उनके परिवार में इनके माता-पिता के साथ इनके बड़े भाई भी हैं इनके बड़े भाई एक इंजीनियर है बहुत ही कम उम्र से इन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था 16 साल की उम्र में इन्होंने टेनिस बॉल से गेंदबाजी करना शुरू किया था और 19 साल के होते-होते इन्होंने क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया था बचपन से ही इन्हें पढने से ज्यादा खेलने का शौक था इन्होंने अपने पहले मैच में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन टीम के लिए 9 विकेट लिया था जहां इन्होंने बहुत सुर्खियां बटोरी थी इनके खेलने के जज्बे को देखते हुए उनके परिवार ने भी इनका बहुत सपोर्ट किया
Father Name:-Mohammed Ghouse
Mother Name:-Shabana Begum
Brother Name:-Mohammed Ismail
Mohammed Siraj Education
इनकी एजुकेशन की बात करें तो इन्होंने सिर्फ 12वीं तक की पढ़ाई की है Safa Junior College in Hyderabad. से इसके बाद इन्होंने अपना पूरा ध्यान खेलने में लगाया इसी के चलते इन्होंने अपने आगे की पढ़ाई कंप्लीट नहीं की
Domestic career
इन्होंने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 15 नवम्बर साल 2015 में रणजी ट्रॉफी से की थी हैदराबाद के लिए उन्होंने अपना पहला राज्य ट्रॉफी मैच खेला था इसके बाद इन्होंने जनवरी 2016 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपनी T20 करियर की पहले मैच खेली थी इसके बाद साल 2016-17 में रणजी ट्रॉफी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैदराबाद के लिए बने थे जिसमें उन्होंने कल 41 विकेट लिए थे इसके बाद फरवरी 2018 में बा विजय हर ट्रॉफी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे जिसमें इन्होंने कल 7 मैच में बॉलिंग करके 23 विकेट अपने नाम किया था इसके बाद अक्टूबर 2018 में देवगढ़ ट्रॉफी के लिए इंडिया A टीम में नाम शामिल किया था और साल 2019 में देवगढ़ ट्रॉफी के लिए इंडिया B टीम में नाम शामिल किया था
IPL Career
इन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2017 में सनराइज हैदराबाद से की थी करीब 2.7 Cr में हैदराबाद में इन्हें खरीदा था
इसके बाद साल 2018 के नीलामी में RCB ने इन्हें खरीदा लगातार पिछले 6 सालों से यह आरसीबी के तरफ से खेल रहे थे लेकिन 2024 के मेगा ऑक्शन में RCB ने इन्हें नहीं खरीदा और गुजरात टाइटन ने करीब 12. 25 करोड रुपए में इनको खरीदा 2025 के आईपीएल में यह गुजरात टाइटंस में खेलते नजर आएंगे
International Career
इन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था 4 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 क्रिकेट में से अपनी करियर की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने कैद विलियमसन का विकेट लिया था और चार ओवर में कुल 63 रन देकर एक विकेट लिया था इसके बाद फरवरी 2018 में इन्हें निराशा ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला
ODI की बात करें तो साल 2018 में इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका दिया गया Adelaide Oval
क्रिकेट स्टेडियम में इन्होंने अपना वनडे क्रिएट क्रिकेट की शुरुआत की,
की टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के लिए इनका नाम चुना गया था लेकिन इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था और फिर उसके बाद 26 अक्टूबर 2020 को इन्हें पहले टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही थी मोहब्बत सभी के चोटिल होने के कारण इन्हें टीम में जगह मिली थी
घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ इन्होंने इंटरनेशनल करियर में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया
साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान इन्होंने पांच विकेट की हैट्रिक ली थी और फिर साल 2023 में भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैच के दौरान 4 विकेट लिए थे जिसमें भारत को बड़े रन से जीत हासिल हुई थी उसके बाद 21 जनवरी 2023 को सिराज को ICC एकदिवसीय ODI रैंकिंग में नंबर वन स्थान ख़िताब अपने नाम किया था
21 अगस्त एशिया कप के लिए इन्हें चुना गया 17 सितंबर 2023 को एशिया कप फाइनल में इन्होंने 16 गेंद में छह विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया इस तरह यह सबसे तेज 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और साथ ही साथ चार विकेट एक ओवर में लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
और साल 2024 में T20 वर्ल्ड कप में भी इन्हें चयनित किया गया
इन्होंने एक से बढ़कर एक मैच खेले और काफी शानदार इनका प्रदर्शन रहा है अब तक लोग इनके बॉलिंग के दीवाने हैं
Post in Police
फिलहाल क्रिकेटर के साथ-साथ हैदराबाद पुलिस में भी अपनी सेवा दे रहे हैं 11 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद पुलिस में डीएसपी के पद में नियुक्त किया गया है हैदराबाद सरकार द्वारा उनके काफी अच्छा प्रदर्शन और देश के लिए खेलने के लिए इस पद से नवाजा गया है ऐसे बहुत से उपलब्धियां है जो इनके लिए गर्व की बात तो है ही साथ ही साथ उनके पूरे परिवार और उनके पूरे समाज से लेकर पूरे देश के लिए गर्व की बात है
Mohammed Siraj GF/Wife
इनकी रिलेशनशिप जीवन की बात करें तो फिलहाल इन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और अफवाहों के मुताबिक यह अभिनेत्री महिरा शर्मा को डेट कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में देखा गया कि इन्होंने एक्टर्स माहिरा शर्मा के इंस्टाग्राम तस्वीर में लाइक्स करते नजर आ रहे हैं और साथ ही साथ यह एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं टाइप्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्होंने अपने रिश्ते को ऑफीशियली कंफर्म किया है लेकिन यह इन्हें अभी प्राइवेट रखना चाहते हैं [Ref]
Mohammed Siraj Income/Networth
कमाई की बात की जाए तो यह करीब 7 से 9 करोड़ के बीच में कमाई करते हैं और साथ ही साथ इस बार इन्हें आईपीएल में 12 करोड़ की फीस मिली है और उनकी नेटवर्क की बात की जाए तो इंडिया टाइम्स के मुताबिक करीब 57 करोड रुपए हैं
Mohammed Siraj Car Collection
इनके कर कलेक्शन में शामिल है यह कार्य आप देख सकते हैं
Car Model | Variant | Price (INR) |
---|---|---|
Mercedes-Benz S-Class | S 350d (Diesel) | ₹1.71 Crore |
BMW 5 Series | 520d (Diesel) | ₹74.90 Lakh |
Range Rover Vogue | 3.0 D300 (Diesel) | ₹1.83 Crore |
इसे भी देखें:-
Rajat Dalal Biography:Age Height Income Affair Family
Ms Dhoni Biography:Age Height Income Networth Wife Car Collection