Kumbh Monalisha :महाकुंभ में वायरल हुई लड़की मोनालिसा चलिए जानते हैं इसके बारे में

महाकुंभ में माल बेचने आई मोनालिसा उसके पिता परेशान होकर उसको वापस अपने गांव क्यों भेज दिया और मोनालिसा लोगों से परेशान होकर बाबा की टेंट में क्यों चली गई

Kumbh Monalisha :

मध्‍य प्रदेश की मोनाल‍िसा महाकुंभ प्रयागराज में माला बेचने आई थी. नीली आखों की वजह से वह सोशल मीड‍िया पर वायरल हो गई. इसके बाद सेल्फी लेने और वीड‍ियो बनाने वालों की लाइन लगने लगी. उसका माला बेचना भी मुश्‍क‍िल हो गया था. लोग छुप-छुप कर उसका वीडियो बनाने लगे थे. जिसकी वजह से परेशान हो गई थी. इतना परेशान हुई क‍ि उसे भागकर एक साधु के टेंट में छ‍िपना पड़ा, ज‍िसका वीड‍ियो सामने आया है. बाद में उसके प‍िता उसे मध्‍य प्रदेश वापस भेज द‍िया. 

Kumbh Monalisha ने तोड़ द‍िया था फोन 

Kumbh Monalisha इतना परेशान हुई क‍ि उसे मुंह पर मास्‍क पहनना पड़ गया था. जहां भी जाती भीड़ उसका पीछा करने लगती. सोशल मीड‍िया पर उसका एक वीड‍ियो क्‍ल‍िप वायरल हो रहा है. ज‍िसमें वह परेशान होकर एक शख्‍स का मोबाइल जमीन पर पटक दी. इंस्‍टाग्राम हैंडल से यूजर  @Laxmi Nath official12 ने 19 जनवरी को एक वीड‍ियो पोस्‍ट क‍िया. ल‍िखा-परेशान मोलाल‍िसा ने तोड़ा मोबाइल. वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि मोनाल‍िसा भीड़ से परेशान होकर भाग रही है.प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से 17 साल की मोनालिसा रातो-रात इंटरनेट

Kumbh Monalisha खूबसूरती की वजह से चर्चा में आई  

Kumbh Monalisha अपनी खूबसूरती की वजह से महाकुंभ में चर्चा का व‍िषय बनी है. मोनाल‍िसा हर समय मुस्‍कुराती रहती है. वह बोलती कम है और हंसती ज्‍यादा है. सोशल मीड‍िया पर इतना फेमस हो गई की उसे चेहरे पर मास्‍क या रुमाल से ढक कर और चश्‍मा पहनकर बाहर न‍िकलना पड़ता था. इसके बाद भी लोग उसे पहचान लेते थे और सेल्फी लेने लगते थे. 

Kumbh Monalisha की बना ली फेक आईडी 

Kumbh Monalisha के वायरल होने के बाद लोगों ने उसकी फोटो लगाकरर सोशल मीड‍िया पर फेक आईडी बना ली है. फर्जी आईडी पर फॉलोअर्स हो गए हैं. मोनाल‍िसा ने अब इस्‍टाग्राम पर अपनी आईडी बनाई है. मोनालिसा का पर‍िवार कर्ज लेकर सामान बेचने महाकुंभ आया है. मोनाल‍िसा कभी स्‍कूल भी नहीं गई. 

इसे भी देखें:-

Rajat Dalal Biography:Age Height Income Affair Family

Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment