khanzadi एक मल्टी-टैलेंटेड कलाकार हैं, जो रैप सिंगर, एक्ट्रेस, मॉडल, डांसर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में पहचान बना चुकी हैं। उनकी फ्री स्टाइल रैप का अंदाज और उनकी हरफनमौला शख्सियत ने उन्हें युवाओं के बीच खास लोकप्रियता दिलाई है। इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं, जो उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग को दर्शाता है।खानजादी की यात्रा की शुरुआत एमटीवी हस्टल के शो से हुई, जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट के रूप में अपने रैप और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता। उनके फ्री स्टाइल रैप और व्यक्तिगत शैली ने उन्हें इस शो में एक प्रमुख स्थान दिलाया। इसके बाद, उनके करियर की दिशा और भी स्पष्ट हुई जब उन्हें बिग बॉस ओटीटी सीजन 17 में एक कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया। इस शो में भी उन्होंने अपने आत्म-विश्वास और मजेदार स्वभाव के लिए प्रशंसा बटोरी।खानजादी का बैकग्राउंड भी उतना ही दिलचस्प है। वह आधी भारतीय और आधी अफगानी हैं, उनके जीवन की शुरुआत और उनके संघर्ष की कहानियों ने उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बना दिया है। उनके संगीत और सोशल मीडिया प्रभाव ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है, [1]
Table of Contents
khanzadi wiki/bio [2]
Attribute | Details |
---|---|
Name | khanzadi |
Real Name | Firoza khan |
Age | 27 years (as of 2024) |
Date of Birth | 1996 |
Height | 5 Feet 9 Inches |
Weight | Approximately 60 kg |
Profession | Rapper Singer |
Home Town | Assam |
Birthplace | Assam |
Religion | Islam |
Caste | Not Specified |
School | Not Specified |
Education | 10th pass |
College | Not Applicable |
Famous For | BB 17 And MTV hussel |
Hobbies | Travelling Dancing Singing |
Marital Status | Un Married |
Who is khanzadi And His Story
khanzadi का जन्म नॉर्थईस्ट के असम के पहाड़ी इलाके में मिडिल क्लास परिवार में हुआ था इनका असली नाम फ़िरोज़ा खान है और इनका ताल्लुक इंडिया और अफगानिस्तान से दोनों जगह से है यह बचपन से ही चंचल बदमाश और आजाद पंछी की तरह है बचपन में उन्होंने बहुत लोगों से लड़ाई मार और इस प्रकार की हरकतें क्या करती थी सिर्फ खुल के जीना चाहती थी 14 साल की उम्र में यह पहली बार घर से भागी थी और कम से कम इन्होंने पांच बार से ज्यादा घर से बाहर चुकी है
यह घर से इसलिए भाग जाती थी की उधर से निकलकर वह इन बड़े शहरों में आकर कुछ करना चाहती थी कुछ बनना चाहती थी लेकिन यह डिसाइड नहीं था कि करना क्या है जब पहली बार उन्होंने घर से भागी थी तो एक चर्च में 7 महीने बिताया था और फिर इसके बाद इन्होंने अनाथालय में भी अपना समय बिताया के भाग कर अलग-अलग जगह बेंगलुरु हैदराबाद जैसे शहरों में आती थी घर वाले से ढूंढ कर ले जाते थे फिर इसकी मार कुटाई होती थी जमके घर वालों के तरफ से
यह जब सपनों की नगरी मुंबई आए तो उनकी शुरुआती दिन बहुत ही तकलीफों से गुजरी दो टाइम के खाने के लिए कास्टिंग एजेंसी में काम करती थी कुछ दिन वहां काम की इनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं था तो आज इसके पास कल उनके पास अपने दोस्तों के पास इधर-उधर रुकती थी उसके बाद उन्होंने एक ब्यूटी पार्लर में कुछ दिनों तक काम किया उसके बाद रेस्टोरेंट में भी काम किया वेटर के रूप में और एक बुटीक स्टोर में भी काम किया ऐसे चल रही थी मुंबई में उनकी जिंदगी
लेकिन कुछ समझ नहीं आ रहा था करना क्या है किस फील्ड में जाना है क्या करना है इनका कोई ठिकाना नहीं था लेकिन यह शुरू से ही गाना गुनगुनाती लोगों को हंसाती थी लोगों के साथ फन क्या करती थी लोग उनके उनके बातों को सुनना बहुत पसंद करते थे यह देखने में भी बहुत ही खूबसूरत है यह दिखने में किसी मॉडल या एक्ट्रेस से काम नहीं है फिर किसी ने इसको आईडिया दिया कि तुम गाना गाओ फिर यह धीरे-धीरे गाना सिखाने लगी और गाना गाने लगी और गाना लिखने लगी खुद से ही धीरे-धीरे इन गानों को सोशल मीडिया में भी शेयर करने लगी सोशल मीडिया का जमाना है आपको कुछ भी आता है बस आप करो और उसको सोशल मीडिया में डाल दो इन्होंने भी यही किया
फिर एक दिन किसी ने एमटीवी हसल के बारे में बताया और उसे समय एमटीवी हसल की ऑडिशन चल रही थी फिर उन्होंने एमटीवी हसल का ऑडिशन दिया बिना किसी प्रिपरेशन यानी बिना किसी तैयारी के सिर्फ दो गानों के साथ यह असल में चली गई और लकिली इनका एमटीवी हसल में सिलेक्शन भी हो गया एमटीवी हसल में ज्यादा कमल तो नहीं कर पाई लेकिन इनकी खूबसूरती की काफी चर्चा हुई यहां से उन्हें अलग पहचान मिली धीरे-धीरे वह सोशल मीडिया में एक्टिव रहने लगी और लोग उनको पसंद भी करने लगे
फिर इन्हें बिग बॉस सीजन 17 में जाने का मौका मिला फिर इन्हें यहां से जो सफलता मिली लोगों में एक अलग पहचान बनी फिर बॉस के घर में उनके साथ बहुत सारी कंट्रोवर्सी भी हुई और लोगों का ध्यान इन्होंने अपनी तरफ खींचा और यही से उन्हें एक पहचान मिली [1]
khanzadi Family
उनकी फैमिली में उनके माता-पिता और उनके चार भाई बहन हैं चार भाई बहनों में यह सबसे छोटी है इनके पिता अफगानिस्तान से हैं और उनकी माता श्री आसान से हैं और यह असम में ही रहते हैं अपने नाना नानी के घर पर और उनके माता-पिता की ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है कि यह कैसे मिले थे कब मिले थे नहीं उनके नाम के बारे में कुछ पता
khanzadi Income /Networth/Earning
इनकी कमाई की बात करें तो यह हर महीने ब्रांड डील से 2 से 3 लख रुपए महीने काम आती है और यह अभी मुंबई में अकेली रहती है किराए के फ्लैट में अवेलेबल नहीं है
khanzadi Bf/Affairs
इनकी रिलेशनशिप की बात करें तो यह बिग बॉस कंटेस्टेंट जेड हदीद को डेट कर रही थी यह दोनों बहुत जगह एक साथ सपोर्ट हुए थे लेकिन उनकी यह डेटिंग ज्यादा दिन नहीं चली थी फिलहाल यह अभी सिंगल है[1]
khanzadi Social Media Accounts
Platform | Link |
---|---|
Click Here | |
Click Here | |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
Click Here |
इसे भी देखें:-
Deepak Daiya biography :-Samsung J2 Phone से 4 Million Subscribers तक का सफर
Acharya Prashant Biography:-IIT IIM से पढ़ाई की और UPSC भी पास की फिर कैसे बन गए धर्मगुरु
bhuvan bam biography:-भुवन बाम की संघर्ष की कहानी : एक अनोखा सफर
Mani Meraj Biography:मुर्गा काट के बेचने से लेकर एक सुपरस्टार बनने तक की कहानी