Harsh Gujral Biography:Age Height Income wife Affair Car Collection Networth

Harsh Gujral इंडिया के जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन और एक Youtuber में से एक हैं यह ओपन माइक स्टैंड अप कॉमेडियन करते हैं लोगों के बीच खड़े होकर ,इनके जोक्स बहुत ही पॉपुलर होते हैं और साथ ही साथ ऑडियंस में बैठे लोगों को ही रोस्ट करते हैं और उन पर ही जोक्स बना देते हैं, इनकी एक जोक थी Russian 6000 में मिलती है यह काफी वायरल हुई थी इंटरनेट पर लोगों ने काफी इनके Meme भी बनाए थे इनके रोस्ट और जोक्स को लेकर कुछ लोग इनको बहुत ही पसंद करते हैं तो कुछ लोग इन्हें बोलते हैं कि यह लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं सबकी अपनी-अपनी सोच है कुछ लोग इसे कॉमेडी मानते हैं तो कुछ लोग इसे अपनी लाइफ में जोड़कर सीरियस ले लेते हैं आज उनके यूट्यूब पर 2 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है और यह हर दिन शो करते हैं पिछले 3 सालों से तो आईए जानते हैं उनकी कहानी को कि इन्होंने कब और कैसे शुरुआत की

Harsh Gujral wiki/bio

AttributeDetails
NameHarsh Gujral
Real NameHarsh Gujral
Age31 years (as of 2024)
Date of Birth17 September 1993
Height5 Feet 9 Inches
WeightApproximately 75 kg
ProfessionStand-Up Comedian, Content Creator
Home TownKanpur Uttar Pradesh
BirthplaceKanpur Uttar Pradesh
ReligionHinduism
CasteKhatri
SchoolSt. Joseph’s Senior Secondary School, Kanpur
EducationB.Tech in CS
CollegeInderprastha Engineering College in Uttar Pradesh
Famous ForStand-up comedy and viral content
HobbiesTraveling, Writing, Social Media
Marital StatusSingle

Who is Harsh Gujral And His Story

Harsh Gujral का जन्म उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर में हुआ था यह बचपन से ही बहुत शरारती थे अपने शरारत की वजह से यह अपने इलाके में काफी मशहूर थे अलग-अलग शरारतें करना लोगों को परेशान करना यह सब इनका बचपन से ही था

Harsh Gujral Education

इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई St. Joseph’s Senior Secondary School, Kanpur से की है यहां यहां से इन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई कंप्लीट की है यह स्कूल में ही काफी बदमाश और शरारत किया करते थे अगर स्कूल में कोई भी कांड हुआ तो समझ जाओ की इल्जाम इनके ऊपर ही लगना है चाहे यह उस कांड में शामिल हो या ना हो तो आप समझ सकते हैं की किस प्रकार से शरारत किया करते थे एक बार इन्होंने स्कूल के बाथरूम में सुतली बम फोड़ दिया जिससे काफी ज्यादा साउंड हुआ और उनको पनिशमेंट भी मिली और फिर इसके बाद इनके पिताजी इसकी एडमिशन इंजीनियरिंग में करने के लिए Inderprastha Engineering College in Uttar Pradesh ले गए फिर इन्होंने अपने पिताजी से कहा कि हम मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और IIT निकलेंगे और फिर यह वापस घर गए और आईआईटी की तैयारी करने लगे पंकज अनीश और बिश्नोई Sir के कोचिंग में गए यहां पर उन्होंने एक महीने तक क्लास की और फिर समझ में आ गया होना कुछ नहीं है एक महीने के अंदर पैसे रिफंड ले लिए और पिताजी के डर से एक साल तक कोचिंग के टाइम पर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में जाकर सोए रहते थे सोते हुए उनकी बुआ जी ने एक बार देख लिया था

और फिर इसके बाद फिर से दोबारा उसी इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियरिंग करने पहुंच गए इन्होंने अपनी इंजीनियरिंग कंप्यूटर साइंस में किया लेकिन इन्हें आता कुछ भी नहीं है ना प्रोग्रामिंग आती है ना किसी प्रकार की इंजीनियरिंग की कोई नॉलेज है किसी प्रकार से यह मुश्किल से बार-बार फेल होने के बाद पास हुए हैं उसे समय पर UP गवर्नमेंट ने 10 नंबर का ग्रेस मार्क्स दिया था जिसके चलते यह पास हो पाए थे

Harsh Gujral Career

पास होने के बाद इनकी कोई नौकरी लग नहीं रही थी क्योंकि इन्हें कुछ आता नहीं था फिर उनके रिश्तेदार के रेफर पर इन्हें कंपनी में जॉब लगी की 6 महीने तक बिना पैसे के काम करना होगा और काम सीखना होगा फिर यहां उन्होंने 6 महीने तक काम की लेकिन फिर भी यहां हो कुछ सीख नहीं पाए सिर्फ इन्हें C++ की शुरुआती 1 ,2 लाइन लिखना आता था code का बाकी इसके अलावा कुछ नहीं आता

फिर वह एक कंपनी में 9000 की सैलरी में डेटाबेस इंजीनियर के रूप में काम करने लग गए जब इन्हें उनके सीनियर ने 1500 एंट्री करने के लिए दी डेटाबेस में तो इन्होंने एक-एक एंट्री को करने लगे और करते-करते सुबह से शाम हो गए फिर भी 700 ही एंट्री कर पाए जब उसके सीनियर्स ने पूछा एंट्री हो गई तो तो इन्होंने बताया कि अभी तक 700 हो पाई है और फिर उसके सीनियर ने कमान दी और सारी इंद्रियां अपने आप हो गई और तब उस समय उसके सीनियर पूछी तुम डेटाबेस इंजीनियरिंग ही होना तो आप समझ सकते हैं

और फिर यह उसके बाद काम करने के लिए HCL चले गए यहां पर कोई भी टेक्निकल काम नहीं था सिर्फ टिकट Raise करने का काम था जो आसानी से हो जाता था यहां पर इन्होंने 17 महीने काम किया नाइट शिफ्ट करने पर से 22000 की सैलरी मिलती थी और डे शिफ्ट करने पर 16000 की सैलरी मिलती थी

जो काम यह कर रहे थे सेम काम का की वैकेंसी निकली थी TCS के अंदर फिर यह काम करने के लिए TCS चले गए जहां पर उनकी सैलरी हो गई 23000 यहां पर यह काम किया और TCS में काम करने के दौरान इन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी स्टार्ट करी और फिर उसमें यह चार से पांच शादी करा पाए और फिर उनकी कंपनी बंद हो गई

और फिर TCS के तरफ से लंदन में काम करने का मौका मिला फिर यह काम करने के लिए लंदन चले गए एक साल इन्होंने लंदन में काम की और खूब घूमा यहां पर उनकी सैलरी थी करीब ढाई लाख रुपए इन्होंने खूब मजे से लंदन घुमा और आखिरी के दिनों में अपने मम्मी पापा को भी लंदन घूमने के लिए बुलाए और फिर इसके बाद 1 साल के कॉन्ट्रैक्ट ख़तम होने के बाद इन्हें दोबारा इंडिया वापस बुला लिया गया और अब इनकी सैलरी TCS में मात्र ₹40000 हो गई जिससे इन्हें काफी फ्रस्ट्रेशन होने लगा JOB में और फिर यह अपने नए रास्ते तलाश में लगे

फिर TCS में एक प्रोग्राम के दौरान एंकरिंग करने का मौका मिला तो उन्होंने काफी अच्छे से वह एंकरिंग की और इन्हें लगा कि मैं एंकरिंग कर सकता हूं इससे पहले इन्होंने कभी कोई इस प्रकार की पब्लिक इसकी स्पीकिंग नहीं की थी और फिर यह 3 महीने तक एक एंकर के रूप में काम किया और अपने फेसबुक प्रोफाइल पर नाम चेंज करके एंकर हर्ष गुजराल रख लिया

Harsh Gujral Comedy Career

यहीं से शुरू हुई उनकी कॉमेडी बनने की जर्नी और फिर धीरे-धीरे इन्होंने ओपन माइक स्टैंड अप कॉमेडियन के बारे में जाना और फिर अलग-अलग जगह जाकर ओपन माइक कॉमेडी करने लगे और साथ ही साथ Job भी कर रहे थे उसके बाद शाम में जाकर अपने टैलेंट को दिखाते थे शुरुआत में फ्री में और फिर धीरे-धीरे जोक लिखते गए और दो-तीन साल तक इन्होंने काफी मेहनत की और फिर धीरे-धीरे इनकी गाड़ी चलने लगी और इस दौरान उनकी मुलाकात अनुभव सिंह बस्सी से भी हुई वह भी उस समय इस फील्ड में नए थे धीरे-धीरे इन्होंने अपने अंदर के कला को पहचाना और क्राउड में में से किसी के भी ऊपर Joke कर देते थे और फिर धीरे-धीरे यह चीज लोगों को पसंद आने लगी और उनकी गाड़ी चलने लगी एक बार तो एक शो के दौरान उन्होंने किसी कपल को रोस्ट कर दिया था और उन्होंने पुलिस भी बुला ली थी

देखते ही देखते यह इंडिया के जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडी बन गए यह करीब 3 सालों से हर दिन अलग-अलग शहरों में अपनी शो करते हैं और साथ ही साथ इनका शो इंडिया में ही नहीं बल्कि इंडिया के बाहर भी होता है आज उनके इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और साथ ही साथ यूट्यूब पर 2 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और यह अपनी कॉमेडी को यूट्यूब में भी अपलोड करते रहते हैं बीच-बीच में और ज्यादातर इनका लाइव शो होता है और बहुत ही जल्द आप इनको एक मूवी के अंदर भी देखने वाले हैं इन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया है लेकिन मूवी का नाम रिवील नहीं किया है

Harsh Gujral Family

इनके परिवार में उनके माता-पिता और इनके तीन बहने हैं इनके पिता कानपुर उत्तर प्रदेश में एक टैक्स लॉयर थे और अभी घर पर रहते हैं और उनकी माता श्री पहले स्कूल में शिक्षक थी विद्या बाल मंदिर स्कूल कानपुर में और इनकी बहनें भी जॉब करती है

Father’s Name:-Babu Lal Gujral

Mother’s Name:-Savita Gujral

Sister’s Name:-Pooja Gujral, Aarti Gujral ,Deepti Gujral [ref]

Harsh Gujral wife/Affair/GF

Harsh Gujral रिलेशनशिप की कोई ऑफिशियल जानकारी इंटरनेट पर मौजूद नहीं है लेकिन इनसे सवाल पूछने पर यह हंस के टाल देते हैं और सही तरीके से कुछ भी बताते नहीं है

Harsh Gujral  Income/Networth

इनकी इनकम की बात करें तो यह हर महीने करीब से करीब 40 से 50 लख रुपए महीने कमाते हैं क्योंकि यह एक-एक शो में जाने के 2 से 3 लाख चार्ज करते हैं और साथ ही साथ यूट्यूब के रिपोर्ट के मुताबिक यूट्यूब से करीब इनकी इनकम करीब 12 लख रुपए हर महीने की [ref]

इनकी नेटवर्क की बात करें तो इनकी नेटवर्क करीब 2 करोड़ के आसपास बताई जा रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक क्योंकि इन्होंने हाल ही में दिल्ली में एक बहुत ही बड़ा घर लिया है एक करोड़ के आसपास का


Harsh Gujral Car Collection

Harsh Gujral की car कलेक्शन की बात करें तो अभी तक मीडिया के सामने इनकी एक कर देखी है वह महिंद्रा थार बाकी इन्होंने अपनी कोई भी गाड़ी अभी मीडिया के सामने नहीं दिखाई

How much does Harsh Gujral charge for a show?

2 to 3 lakh


इसे भी देखें:-

Mia Khalifa Biography:Age height Income Networth bf Family Car Collection Pornography

Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment