Dolly Chaiwala इंडिया में ऐसा कोई इंसान होगा जो डोली चाय वाले के नाम को नहीं जानता होगा डोली चाय वाला अपने अनोखे अंदाज से चाय बनाने और चाय बेचने के लिए प्रसिद्ध है इनका असली नाम सुनील पाटिल है डोली चाय वाला इंडिया के जाने-माने बिजनेसमैन है जो कि अपने अनोखे अंदाज से चाय बनाने व चाय बेचने के लिए प्रसिद्ध है इन्होंने एक अपने छोटे से ठेले से स्टार्ट करके महत्व साथ रुपए पर चाय का गिलास बेचकर आज इस तक पहुंचे हैं इनके सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलोअर्स हैं इनके इंस्टाग्राम पर 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं यह केवल साथ रुपए की चाय बेचते हैं और रोजाना 300 से 500 कप चाय बेच लेते हैं वही 300 से 500 कप चाय बेचकर यह रोजाना 5 से 7000 रुपए कमा लेते हैं हाल ही में इन्होंने बिल गेट्स को अपनी चाय की टपरी पर बुलाकर अपने हाथों से अपनी प्रसिद्ध डोली चाय वाले की स्टाइल में चाय पिलाई थी इनके बारे में सोशल मीडिया पर बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो कि आप सब लोगों को जानी चाहिए तो आईए जानते हैं डोली चाय वाला कौन है वह एक छोटे से इंसान से करोड़पति किस तरीके से बन गया
Table of Contents
Dolly chaiwala wiki/bio
Attribute | Details |
---|---|
Name | Dolly Chaiwala |
Real Name | Sunil patil |
Age | 27 years (as of 2025) |
Date of Birth | 27 Dec 1998 |
Height | 5.7 feet |
Weight | Approx. 50 kg (estimated) |
Profession | Chai ki Tapri |
Home Town | Nagpur , Maharashtra, India |
Birthplace | Nagpur, Maharashtra, India |
Religion | Hindu, |
Caste | N/A |
School | N/A |
Education | 10th |
College | N/A |
Famous For | Instagram par chai ki reels se |
Hobbies | Travelling, |
Marital Status | unmarried |
Present Wife | N/A |
Who is Dolly Chaiwala And his Story
Dolly Chaiwala इनका असली नाम सुनील पाटिल है इनका जन्म 27 दिसंबर 1998 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था यह बहुत ही गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इनकी पढ़ाई केवल दसवीं कक्षा तक ही हो पाई थी और इन्होंने बहुत छोटी सी उम्र से ही मेहनत करना शुरू कर दिया था इन्होंने चाय बेचने से पहले बहुत सारे मेहनती काम करे थे कई काम करने के बाद उनके दिमाग में चाय की एक छोटी सी टपरी डालने की आई मीडिया रिपोर्ट की माने तो चाय बेचने के लिए इनकी इनकी माता जी ने अपने गहने गिरवी रखकर इनको कुछ पैसे दिए जिससे वह एक चाय की टपरी खोल सके और इन्होंने अपनी माताजी की बात मानकर उन्हें पैसों से चाय की टपरी खोली और एक नए अनोखे अंदाज से चाय बनाने लगे और चाय को बेचने लगे पूरे भारतवर्ष में इनकी तरह चाय बनाकर कस्टमर को देने के अंदाज में कोई और नहीं है धीरे-धीरे चाय बनाते रहे बेचते रहे इनकी चाय की गिलास की कीमत केवल ₹7 थी सोशल मीडिया के बढ़ते दौर को देखते हुए इन्होंने सोचा क्यों ना मैं भी इंस्टाग्राम चलाना शुरु कर दूं और अपनी चाय की वीडियो को उसे पर अपलोड करना शुरू करो और इन्होंने ऐसा ही किया यह चाय बनाते थे और चाय को अनोखे अंदाज में सर्वे करते थे उसी का वीडियो बनाकर रील बनाकर यूट्यूब इंस्टाग्राम वी फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करते थे बस यही काम सोशल मीडिया के फॉलोअर्स को इतना अच्छा लगा की एक महीने में ही इनका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो गया चैनल को मोनेटाइज देखते हुए इनको और ज्यादा रील बनाने में मजा आने लगा यह चाय बेचते गए रेल बनाते गए धीरे-धीरे इनकी चाय और डोली चाय वाला नाम से मशहूर सुनील पाटिल ट्रेंड में आ गई इनका कपड़ा पहनने का अंदाज रजनीकांत जैसा है रजनीकांत जी को देखते हुए यह उसी स्टाइल में कपड़े पहनते हैं और लोगों से बातें करते हैं हाल ही में हो रहे बिग बॉस सीजन 18 में डोली चाय वाले ने अपनी चाय वहां पर बनाकर सबको पिलाई जिसमें शामिल थे सलमान खान जैसे बहुत सारे स्टार
Dolly Chaiwala Family
Dolly Chaiwala यानी सुनील पाटिल बात करें उनकी फैमिली की तो उनके परिवार में उनकी माता और उनके बड़े भाई हैं बड़े भाई का नाम शैलेश पाटील है वहीं उनकी माता जी का नाम सोशल मीडिया पर कहानी नहीं बताया गया है और उनकी एक भतीजी भी है
Dolly Chaiwala Income/Networth [ref]
बात करें उनकी संपत्ति की तो उनके पास लगभग 5 करोड़ की संपत्ति है वही बात करें उनकी कमाई की तो यह केवल अपनी चाय की टपरी से दिन भर में 400 से 500 चाय के गिलास बेचकर 5000 से 7000 के बीच में काम लेते हैं वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह एक इवेंट में जाने के लिए ₹500000 चार्ज करते हैं वही यह एक स्पॉन्सर वीडियो बनाने का एक से डेढ़ लाख रुपए चार्ज करते हैं इंटरनेट पर दी गई जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इनका एक दुबई में भी घर है और यह चाय की टपरी दुबई में भी खोलेंगे और आप सब ने देखा होगा उनके पास हर समय एक से डेढ़ किलो सोना रहता है इनको सोना पहनना बहुत ही अच्छा लगता है इनके पास 50 लख रुपए का सोना भी है इनकी चाय की टपरी पर बॉलीवुड के लगभग सारे स्टार चाय पी चुके हैं और सारे सोशल मीडिया एक्टर भी शामिल है इसमें
Dolly Chaiwala Car/Bike Collection
बात करें इनके कर कलेक्शन की तो उनके पास फिलहाल में कोई कर नहीं है इनके पास एक केटीएम बाइक है आने वाले समय में यह रोल्स-रॉयस कर खरीदेंगे एक इंटरव्यू में इन्होंने ऐसा बताया था इसलिए प्रेजेंट में यह कोई कर नहीं उसे कर रहे हैं इनका कहना है कि मेरी चाय की टपरी पर बिल गेट्स सर आगे चाय पिए हैं तो मैं उनकी तरह ही बनना चाहता हूं केवल रोल्स-रॉयस ही खरीद दूंगा
इसे भी देखें:-
Sherpal Bairagi Biography:Age height Income Affair
- Mohammed Siraj Biography:Age Height Income Networth G
- Vanshika Hapur Biography 2025, Birth, Age, Boyfriend, Family,