anubhav dubey and anand nayak founder’s of Chai Sutta Bar :3 लाख से 150 करोड़ तक: दो दोस्तों की चाय से सफलता की कहानी!

मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्में दो दोस्त Anubhav Dubey और Anand Nayak ने दोस्ती की नयी मिसाल कायम की एक छोटी सी दुकान से खरा किया करोड़ों का साम्राज्य और आज ये हैं चाय से जुड़ी दुनिया में सबसे बड़ा चाय कैफे चैन जिन्हें Chai Sutta Bar के नाम से जाना जाता है इन दोनों ने साल 2016 में तीन लाख रुपये से अपनी पहली दुकान की शुरुआत की थी और आज 400 भी ज़्यादा Outlate के साथ १९० शहरोँ मैं फैला है 150 करोड़ की एक कंपनी के मालिक है

From Friends to Founders

Anubhav Dubey और Anand Nayak बचपन के दोस्त है मध्य प्रदेश में साथ ही पले बढ़े हैं इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत स्कूल के दिनों से हुई थी इन दोनों की दोस्ती सिर्फ़ कक्षा तक ही नहीं उससे कई गुना जायदा थी दोनों के सपने बहुत बड़े थे तभी उन दोनों की दोस्ती थी बहुत सालों बाद अपनी दोस्ती को बरकरार रखने के लिए उन्होंने अपने सपनों को नाम दिया Chai Sutta Bar के रूप में और आज 150 करोड़ की कंपनी है 190से भी ज़्यादा शहरों में 400 से भी ज़्यादा एडल्ट को रन करते हैं

Hustling Since Teens, Winning as Entrepreneurs

अपने स्कूल के दिनों से ही इन दोनों के अंदर जो सपना था वो दिखने लगा था स्कूल के दिनों में यह Secound Hand Mobile को ख़रीदने बेचने का काम करते थे और साथ ही साथ किराये पर भी देते थे बच्चों को और उन से मुनाफ़ा कमाते थे ये इनकी व्यवसाय का पहला क़दम था व्यवसाय छोटी हो या बड़ी व्यवसाय तो व्यवसाय होती है व्यवसाय को अगर Cash में बदल सकते हैं तो इससे बड़ी कोई बात हो ही नहीं सकती

Different Roads, One Destination

इन दोनों की schooling ख़त्म होने के बाद दोनों का रास्ता बिलकुल अलग हो चुका था दोनों अपने अपने राह पे अलग अलग खड़े थे अनुभव UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली आ गया था ख़ासकर CA और CAT असफलताओं के बाद दूसरी ओर इनके मित्र आनंद कपड़ों के व्यवसाय में अपना पैर जमा चुका था साल बीत गए लेकिन दोनों के अंदर जो दोस्ती थी और साथ मिलकर कुछ बड़ा करने का सपना था वो कभी नहीं मरा था दोनों समय का इंतज़ार कर रहे थे और एक से मौक़े के इंतज़ार में था जो बाद में रंग लाई

When One Call Changed Everything

Anubhav Dubey UPSC की तैयारी तो कर रहे थे लेकिन उसके अंदर जो बिज़नस करने का जुनून था वो कभी नहीं मरा था फिर वो एक पल आया साल 2016 का जब अनुभव ने अचानक अपने दोस्त आनंद को फ़ोन किया फिर दोनों की बचपन की यादें ताज़ा हो गई साथ में मिल के कुछ करने का जो वादा था फिर दोनों इस बातचीत से काफ़ी प्रभावित हुई इस बातचीत से प्रभावित होकर अनुभव अपने दोस्त से मिलने के लिए अपने परिवार को बताए बिना इंदौर आ गया दोनों ने चाय की चुस्कियों के साथ अपनी पुरानी बातों को याद किया अपने सपनों को याद किया कि कैसे हम लोग साथ मिलकर कुछ बड़ा करने वाले थे अब समय आ गया है सपना और वादा पूरा करने का और चाय की चुस्कियों के साथ शुरुआत हुई Chai Sutta bar ki की

Turning ₹3 Lakh Into a ₹150 Crore Tea Empire

सिर्फ़ तीन लाख की जमा पूंजी के साथ दोनों ने मिलकर एक छोटी सी चाय की दुकान खोलने का सोचा इनकी दुकान की पहली लोकेशन थी गर्ल्स हॉस्टल के सामने जहाँ लड़कियों के लिए लड़कों का आना जाना लगा रहता है वहाँ पे उन्हें एक छोटी सी साधारण सी जगह ली और उनका नाम रखा Chai Sutta Bar Concept क्लियर थे वहीं चाय वही मिट्टी वाली कप जो बाज़ार पे चाय की टापरी मैं मिलती है लेकिन यहाँ लग्ज़री और आराम के साथ सैम प्राइज़ में लोगों को देना है लोग बैठें तो उन्हें लगना चाहिए कि किसी महँगी और लग्ज़री जगह पे आए हैं टेस्ट के साथ एक अच्छा एक्सपीरियंस देना है और आज के ज़माने में कस्टमर एक्सपीरियंस अगर आपने दे दिया तो कस्टोमर आपके लिए Loyal हो जाता है |

How Smart Marketing Built a Big Brand with Less Money

दुकान खोलने के बाद अब बारी थी मार्केटिंग के पैसा न होने के कारण इन्होंने नई सोच के हिसाब से वायरल मार्केटिंग का तरीक़ा अपनाया लोगों का ध्यान अपनी दुकान की तरफ़ करने के लिए इन्होंने अपने दोस्तों और जानने वालों को फ़्री Chai प्रोवाइड करने लगी आपको आना हैं बैठना है भीड़ लगाना है और फ़्री का चाय पी के जाना है इनका ये मार्केटिंग स्ट्रैटिजी काफ़ी सफल रहा जल्द ही इन्दौर शहर में इनकी दुकान के चर्चे आग की तरह फैलने लगी जल्द ही नक़ली ग्राहक से असली ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी और इस दुकान के चर्चे पूरे शहर में होने लगी कि आख़िर क्या है जो इतनी भीड़ होती है इसी को देखने के लिए ग्राहक आने लगी उनकी गाड़ी निकल पड़ी

How a Small Shop Brewed Into a ₹150-Crore Brand

तब का दिन था और आज का समय हैं आज के समय में Cahi Sutta Bar सबसे तेज़ी से फैलने वाले रेस्टोरेंट चैन में से एक हैं ये हर दिन क़रीब 3, लाख से भी ज़्यादा चाय लोगों को सर्व करते हैं ना ही ये केवल इंडिया में ही काफ़ी तेज़ी से ग्रो हो रहा है बल्कि इनका बोल वाला अंतरराष्ट्रीय अस्तर मैं भी होने लगी है इनके फ्रेंचाइज़ी के आउटलेट्स दुबई जैसे बड़े शहरों में भी खुल चुके हैं छात्रों और लोगों के बीच ये काफ़ी लोकप्रिय का विषय बना हुआ है कम पैसों में लग्ज़री का एक्सपीरियंस आज के समय मैं

A Cup of Tea, A Story of Inspiration

ये थी इन दोनों की प्रेरणादायक कहानी और इनकी दोस्ती का मिसाल सफल और व्यवसाय के लिए किसी डिग्री की ज़रूरत नहीं होती बल्कि दिल के अंदर इक जज़्बा होना चाहिए कुछ बड़ा करने का ये बिना किसी निवेश के अपने दम पे अपने जुनून अपने हिमत से bootstrap(इसका मतलब होता है बिना इन्वेस्टर से फंडिंग लिए बिना) अपनी कंपनी चला रहे हैं यदि थी दोनों की 150 करोड़ की कंपनी की साम्राज्य बनाने की कहानी युवाओं को प्रेरित करती है की आप भी कुछ नया ना करो कुछ नए एक्सपीरियंस के साथ

डिस्क्लेमर: इस लेख में बताई गई नेट वर्थ और आय से जुड़ी जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और सार्वजनिक स्रोतों पर आधारित है। समय के साथ इनमें बदलाव संभव है। यह केवल जनसामान्य की जानकारी के लिए है, इसे किसी तरह की वित्तीय सलाह न माना जाए।

इसे भी देखें:-

Rekha 13 में शादी, 29 में विधवा और फिर ऐसे बनी Business Woman


Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love