bhuvan bam इंडिया के जाने माने यूट्यूबर एक्टर सिंगर और एक कॉमेडियन है यह इंडिया के टॉप 10 यूट्यूबर में से एक हैं यूट्यूब पर उनके 26 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और यह यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं जो लोगों को काफी पसंद आते हैं यह अपने वीडियो में थोड़ी अश्लील बातें करते हैं लेकिन उनकी वीडियो काफी फनी होती है इन्होंने ढिंढोरा, ताजा खबर जैसे वेब सीरीज में भी काम किया है जो काफी हिट रही है और इनका एक शो है टीटू टॉक्स जिन पर यह बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को बुलाते हैं और उनकी रोस्टिंग करते हैं यानी कॉमेडी करते हैं इनके टीटू टॉक शो में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान डायरेक्टर करण जौहर और साउथ के डायरेक्टर राजामौली और साउथ के सुपरस्टार एनटीआर भी आ चुके हैं तो आईए जानते हैं उनकी संघर्ष की कहानी को की कैसे उन्होंने एक यूट्यूब चैनल से स्टार्ट करके आज एक सेलिब्रिटी बन गए हैं
Table of Contents
bhuvan bam wiki/bio/Age/height [1]
Attribute | Details |
---|---|
Name | BB Ki Vines |
Real Name | Bhuvan Bam |
Nick Name | BB |
Age | 30 years (as of 2024) |
Date of Birth | 22 Jan 1994 |
Height | 5 Feet 9 Inches |
Weight | Approximately 75 kg |
Profession | YouTuber, Content Creator, Singer, Actor |
Home Town | Delhi, India |
Birthplace | Delhi, India |
Religion | Hindu |
Caste | Not Specified |
School | Green Fields School, Delhi |
Education | Graduate (B.A. in History) |
College | Shaheed Bhagat Singh College, Delhi University |
Famous For | YouTube Channel “BB Ki Vines,” Comedy Sketches, Original Music |
Hobbies | Playing Music, Traveling, Watching Movies |
Marital Status | Single |
Who is Bhuvan Bam And His Story
Bhuvan Bam का जन्म 22 जनवरी 1994 को गुजरात बड़ोदरा में एक मराठी हिंदू फैमिली में हुआ था इनको पैदा होने के बाद ही इनका पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था
Bhuvan Bam Education Qualification
इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के ग्रीन फील्ड स्कूल से की और शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली BA की डिग्री हासिल की यह बचपन में क शब्द को लेकर काफी हकलाते थे इनका नाम भुवन बम होने के कारण स्कूल में सब इसे झंडू बाम का कर बुलाते थे जिसे यह काफी परेशान रहते थे अपने बचपन के दिनों में जब इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद कॉलेज गए थे तो तब उनका नया-नया लाइसेंस बना था उसे लाइसेंस को लेकर सीधे डोमिनोज के आउटलेट पर चले गए और डिलीवरी का काम मांगने लगे तो वहां पर उन्हें मैनेजर ने उसे काम नहीं दिया और भगा दिया कि अभी तुम्हारी पढ़ने लिखने की उम्र है
Bhuvan Bam Carrier
यह शुरुआत से ही बहुत ही मस्ती मजाक करने वाले मिजाज के थे इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक रेस्टोरेंट में गाना गाने के तौर पर किया था गाना गाने के इन्हें महीने के ₹5000 मिलते थे लेकिन यह काम उनके माता-पिता को पसंद नहीं थे करीब 2 साल उस रेस्टोरेंट में गाना गाने के बाद इन्होंने रेस्टोरेंट छोड़कर अपना खुद का गाना लिखना और गाने की शुरुआत की गाना के रचना करते-करते एक दिन उन्होंने इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो दिखा जिम कश्मीर में आए बाढ़ में बेटे की मौत पर एक महिला पत्रकार ने उनकी माँ से उनके बेटे के मरने पर असंवेदनशील सवाल जवाब पूछ रहे थे और उस वीडियो को लेकर भुवन बम ने एक 15 सेकंड का वीडियो बनाया था और उसे फेसबुक में डाल दिया था [2]
और वह वीडियो पाकिस्तान में वायरल हो गई उसके बाद बांग्लादेश में उसके बाद नेपाल में और करीब 6 महीने में बाद इंडिया में वह वीडियो वायरल हुई इतनी रिस्पांस मिलने के बाद उसके दोस्तों के सलाह से उन्होंने अपना एक खुद का यूट्यूब चैनल बनाया BB KI VINES नाम से और यूट्यूब पर अपना करियर बनाने का सोचा उसके बाद इन्होंने काफी लगन और मेहनत से यूट्यूब पर काम किया और इनको बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला उनकी वीडियो पर
एक बार की बात है कि जब वह पाकिस्तान में वीडियो वायरल हुई थी तो सब इसे पाकिस्तान के समझ रहे थे एक बार यह अपने घर से कुछ सब्जी खरीदने के लिए मार्केट गए थे तो लोग उन्हें वहां पहचान गए और और बोलने लगे जनाब आप तो कराची से हैं फिर उन्होंने जवाब दिया कि कराची से स्कूटी लेकर थोड़े आया हूं मैं भाई मैं यही का रहने वाला हूं फिर धीरे-धीरे सब जानने वालों की यह दिल्ली से
जब यह वीडियो बना रहे थे तो उनके आसपास के रिश्तेदार काफी थाना दे रहे थे कि यह सब से कुछ नहीं होने वाला है एक बार उनकी मम्मी के ऑफिस में किसी ने उनकी वीडियो चला दी थी वहां से उनकी मम्मी को उनकी वीडियो के बारे में पता चला फिर उनकी मम्मी ने उनके पापा को बताया फिर उनके पापा ने भवन से कहा तुम अपनी वीडियो चला दो जो तुम्हारी मम्मी ने आज ऑफिस में देखा है पर यह वीडियो चलने में बहुत शर्मा रहे थे क्योंकि उनकी वीडियो में काफी अश्लील शब्द यूज़ किए जाते हैं उनके के घर वालों ने वीडियो देखें उनके घर वालों ने भी इनका सपोर्ट किया क्योंकि वीडियो में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा था [3]
यह अपने यूट्यूब वीडियो को मोबाइल से ही बनाते हैं और खुद से ही एक्टिंग करते हैं और इन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में अलग-अलग कैरक्टर्स बनाएं जिन्हें पब्लिक के द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिला इन्होंने अपना एक माताजी का कैरेक्टर बनाया है और एक टीटू मामा का कैरेक्टर बनाया है और इस प्रकार से कम से कम 9 से 10 कैरेक्टर इन्होंने अपने वीडियो में बनाये हैं इन सारे कैरक्टर को यह खुद ही एक्ट करते हैं
धीरे धीरे जिंदगी वीडियो काफी चलने लगी और यह यूट्यूब की दुनिया के बेताज बादशाह बन गए यूट्यूब में सफलता मिलने के बाद उन्होंने 2016 में अपना पहला म्यूजिक वीडियो तेरी मेरी कहानी रिलीज किया उसके बाद उन्होंने बहुत सारे म्यूजिक वीडियो भी बनाएं इसके अलावा भुवन ने अपना लक अभिनय में भी दिखाए और बहुत सारे शॉर्ट फिल्म में काम किया 2018 में इन्होंने Titu Talks नाम से अपना एक सेलिब्रिटी रोस्टिंग वीडियो शो बनाया जिसमें शाहरुख खान करण जौहर पोर्न स्टार जॉनी सिंस साउथ के डायरेक्टर राजामौली और साउथ के एक्टर एनटीआर इन सारे गेस्ट को अपने शो पर बुलाया जिससे यह शो काफी हिट हुआ
Bhuvan Bam Web Series
फिर इसके बाद इन्होंने इन्होंने अपना एक ढिंढोरा नाम से वेब सीरीज बनाया यूट्यूब के ऊपर जिन्हें काफी अच्छा रिस्पांस मिला लोगों ने काफी पसंद किया फिर उसके बाद इन्होंने ताजा खबर नाम अपना OTT डेब्यू किया इस वेब सीरीज को काफी अच्छा लोगों का प्यार मिला और उसकी अब पार्ट टू भी आने वाली है
अपने अभिनय करियर के साथ-साथ इन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपना एक खुद का क्लॉथिंग ब्रांड youthiapa.com भी बनाया है जिसे लोगों ने काफी अच्छा रिस्पांस किया है और आज करोड रुपए के मालिक हैं इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा और कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते हुए जा रहे हैं [4]
bhuvan bam Family
उनकी फैमिली में उनके माता-पिता और उनके छोटे भाई हैं उनके माता-पिता की कोरोना कल के दौरान मृत्यु हो गई थी
Father’s Name:-Avnindra Bhuvan Bam’s
Mother’s Name:-Padma Bam
Brothers Name:-Aman Bam
bhuvan bam wife/Gf/Affairs
उनकी गर्लफ्रेंड है अर्पिता भट्टाचार्य यह करीब 15 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं यह तूने एक दूसरे को स्कूल में मिले थे और वहीं से लेकर अब तक यह दूसरे के साथ हैं इन्होंने यह जानकारी ज्यादा पब्लिकली सजा नहीं की है इसलिए इनके बारे में काम ही सुनने को मिलता है इतने बड़े सेलिब्रिटी होने के बाद भी लेकिन फिलहाल एक इंटरव्यू में इन्होंने यह सारी जानकारी बताइ है [5]
bhuvan bam Car Collection
Car | Price (Approx.) |
---|---|
Toyota Fortuner | ₹45 lakhs |
Maruti Suzuki Swift | ₹8 lakhs |
Classic 350 Bullet | ₹2.5 lakhs |
BMW X3 | ₹70 lakhs [5] |
bhuvan bam Income/Earning/ Networth
रिपोर्ट्स के मुताबिक की हर महीने में दो से तीन करोड रुपए कमाते हैं इन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ₹5000 महीने से कमाने की शुरुआत की थी
इनकी नेटवर्क 122 करोड़ के आसपास बताई जा रही है टाइम्स आफ इंडिया के रिपोर्ट्स के मुताबिक [7]
bhuvan bam and shraddha kapoor
इन दोनों ने गाने में एक साथ काम किया है जो गाना काफी हिट रहा है
इसे भी देखें:-
Deepak Daiya biography :-Samsung J2 Phone से 4 Million Subscribers तक का सफर
Acharya Prashant Biography:-IIT IIM से पढ़ाई की और UPSC भी पास की फिर कैसे बन गए धर्मगुरु
Is Bhuvan Bam Gujarati
YES
Who Is Bhuvan Bam Girlfriend
Arpita Bhattacharya
RJ Abhinav and Bhuvan Bam Are Same
उन दोनों की शक्ल काफी मिलती है बट दोनों अलग-अलग शख्स हैं