Badshah Rapper Biography:Age Height Income Networth Car Collection Affair Wife Gf Controversy

Badshah इंडिया के जाने-माने प्रसिद्ध रैपर गायक और गीतकार में से एक हैं दिल्ली में जन्मे अपने करियर की शुरुआत 2006 में की थी इन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए हैं लोगों ने उनके गानों को खूब पसंद किया लोगों के बीच उन्होंने एक अपनी अलग पहचान बनाई गीतकार की दुनिया में इन्होंने डीजे वाले बाबू , काला चश्मा जैसे शानदार सोंग्स दिए इनके गाने में हिंदी पंजाबी और इंग्लिश की शानदार मिश्रण देखने को मिलता है यह गीतकार के साथ एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं दिल्ली और मुंबई में ड्रैगनफ्लाई नाम से इनके क्लब्स हैं और चंडीगढ़ में सेविंग करके एक रेस्टोरेंट है और इनका एक खुद का बियर ब्रांड भी है जिनका नाम किबा है साथ ही साथ इनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है और यह अलग-अलग Show में भी जज के तौर पर नजर आते हैं तो आईए जानते हैं उनकी कहानी को शुरुआत से कि इन्होंने कब और कैसे शुरुआत की

Badshah wiki/bio


AttributeDetails
NameBadshah
Real NameAditya Prateek Singh
Age39 years (as of 2024)
Date of Birth19 November 1984
Height6 Feet 0 Inches (183 cm)
WeightApproximately 85 kg
ProfessionRapper, Songwriter, Entrepreneur
Home TownDelhi, India
BirthplaceDelhi, India
ReligionHinduism
CasteRajput
SchoolBal Bharati Public School, Pitampura, Delhi 
EducationB.Tech in Civil Engineer
CollegePunjab Engineering College (PEC)
Famous ForHit songs such as “DJ Wale Babu”, “Kala Chashma”, and “Genda Phool”
HobbiesMusic Production, Traveling
Marital StatusDivorce

Who is Badshah And his Story 

Badsah का जन्म दिल्ली में एक सरकारी कर्मचारी परिवार में हुआ था इन्होंने अपना बचपन दिल्ली में बिताया

Badshah Education

इन्होंने अपने स्कूली पढ़ाई दिल्ली के बाल भारती स्कूल प्रीतमपुरा दिल्ली से की है यह बचपन से ही बहुत ही शरारती हुआ करते थे बचपन में ही इन्होंने एक अपने गणित के क्लास टीचर पर अपना पहले रैप सॉन्ग लिखा था इन्हें बचपन से ही गाना गाने का बहुत शौक था फिर इसके बाद 2002 में इंजीनियरिंग करने के लिए चंडीगढ़ चले गए चंडीगढ़ के पंजाब यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से इन्होंने अपनी बीटेक की डिग्री कंप्लीट की सिविल इंजीनियर में फिर इसके बाद इनकी कॉलेज में ही ON केंपस सिलेक्शन हो गई थी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में यहां पर उन्होंने दो-चार दिन कंस्ट्रक्शन साइड में जाकर काम भी किया हेलमेट लगाकर यह बताते हैं अपने इंटरव्यू में


यह बचपन से ही एक रैपर सिंगर बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता चाहते थे कि यह पढ़ाई करें इंजीनियरिंग करें और फिर उसके बाद IAS की तैयारी करें और एक आईएएस ऑफिसर बने क्योंकि इनके पिता भी एक सरकारी कर्मचारी थे लेकिन ऐसा हुआ नहीं इन्होंने अपने पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सिंगिंग भी जारी रखी

Badshah And Honey Singh Controversy

जब यह चंडीगढ़ में अपने पढ़ाई के दौरान रहते थे तो ऋषि नाम के व्यक्ति के स्टूडियो में जाया करते थे अपने गाने के लिए और ऋषि को जो मैनेज करते थे जिनका नाम अनूप कुमार था वह हनी सिंह को भी मैनेज किया करते थे उस समय अनूप ने उनके रेप को सुना और बताया कि तुम बहुत अच्छा लिखते हो मैं तुम्हारी मुलाकात हनी सिंह से करवाता हूं और फिर यह हनी सिंह से मिलने गए पहली बार ही अकेले मिलने गए थे 2007 में पहली बार यह हनी सिंह से मिले यह हनी सिंह को पहले से ही जानते थे क्योंकि उनकी म्यूजिक्स को यह सुनते थे फिर उनकी मुलाकात दिल्ली में भी हुई फिर उनकी मुलाकात चंडीगढ़ में भी हुई फिर तब जाकर के बादशाह के एल्बम सॉन्ग के लिए हनी सिंह के साथ एक म्यूजिक डील हुआ 10 लख रुपए में जब पैसे देने गए तो अपने पिताजी को साथ लेकर गए हनी सिंह से मिलने यहां पर उन्होंने हनी सिंह को पैसे दिए गाने के लिए

फिर इन दोनों की आपस में बहुत ही अच्छी दोस्ती हो गई और यह दोनों साथ-साथ ही रहने लगे और साथ-साथ ही काम करने लगे इन्होंने बहुत दिन साथ में बिताया बादशाह यह दावा करते हैं ब्राउन रंग जैसी और भी कई सॉन्ग उन्होंने हनी सिंह के लिए लिखा लेकिन हनी सिंह ने इन सोंग्स का क्रेडिट बादशाह को कभी नहीं दिया उस समय तक यह ऐसा कुछ सोचते भी नहीं थे क्योंकि इन दोनों में काफी दोस्ती थी और जिन एल्बम सॉन्ग के लिए इन्होंने पैसे दिए थे वह एल्बम सॉन्ग कभी आई ही नहीं फिर बहुत ही कहने के बाद अंत में बादशाह का एक गाना शूट हुआ मुंबई में लेकिन गाना सूट होने के बाद जब यह वापस लौटे तो 1 साल तक हनी सिंह ने इनका फोन नहीं उठाया फिर वह गाना जब एक कुछ दिन बाद रिलीज हुई तो उनमें से बादशाह का नाम ही गायब था

फिर अचानक से 2011 में हनी सिंह का कॉल आया फिर वह दोनों आपस में मिले ऐसे मिले कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं बीते दिनों में फिर कुछ दिन साथ में रहे फिर बादशाह ने देखा की हनी सिंह इनको कभी किसी चीज के लिए क्रेडिट नहीं देते हैं और ना ही इनको अटेंशन देते हैं फिर फिर बादशाह के घर से दबाव आने लगा कि न हीं तुम्हारा गाना आ रहा है और न हीं तुम्हारा कुछ हो रहा है इनको रिलाइज हुआ कि उनके साथ रहने से न हीं मेरा कुछ होने वाला है और न हीं मेरा कैरियर का कुछ होने वाला है फिर इसके बाद इन्होंने हनी सिंह से अलग होने का सोचा और 2011 में यह दोनों अलग हो गए

जब यह आपस में साथ-साथ काम करते थे तब तब हनी सिंह ने ग्रुप बनाया था माफिया मुण्डीर इसमें हनी सिंह बादशाह लिल गोलू रफ्तार इक्का यह सब शामिल थे ऐसा यह बताते हैं लेकिन हनी सिंह बताते हैं कि बादशाह कभी माफिया मुण्डीर का हिस्सा था ही नहीं लेकिन एक बात तो सच है की माफिया मुण्डीर में जितने भी टीम मेंबर थे सब धीरे-धीरे अलग हो गए जैसे की रफ्तार जैसे कि लिल गोलू जैसे कि इक्का यह सब अलग-अलग हुए उसके बाद ही उन्होंने अपना नाम बनाया जब तक यह इन ग्रुप में थे इनका नाम मार्केट में दूर-दूर तक नहीं था

Badshah career

इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में की थी शुरुआती दिनों में यह इंग्लिश रेप किया करते थे और उसे समय पर इनका स्टेज नाम हुआ करता था Cool Equal फिर बाद में इन्होंने अपना नाम चेंज करके बादशाह किया “Ish yo boy Baad-uh-sh-aa-ah” हनी सिंह से अलग होने के बाद इन्होंने कुछ दिन JOB की और साथ ही साथ अपना म्यूजिक भी चालू रखा और साथ ही साथ अलग-अलग कलाकारों के साथ इन्होंने प्रोडक्शन सीखा एक गाने को लिखने से लेकर फाइनल स्टेज तक कैसे पहुंचाया जाता है यह सारी चीज इन्होंने सखी और फिर उसके बाद इन्होंने एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दी जैसे की 2015 में डीजे वाले बाबू और उसी साल में वखरा स्वैग , हार्टलेस पागल , गेंदा फूल , जैसे हिट सोंग्स दिए इन सोंग्स को आप यूट्यूब में जाकर देखेंगे तो 500 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज एक एक सोंग्स पर मिलेंगे साथ ही साथ इन्होंने बहुत सारे मूवीस में एक्टिंग भी की अलग-अलग रोल में और साथ ही साथ mtv hustle India’s Got TalentDil Hai Hindustani जैसे Show में जज के तौर पर नजर आए इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज एक सफल हजारों लाखों दिलों के दिलों में राज करने वाले रैपर सिंगर हैं बीच में एक बीमारी के बीच शिकार हो गए थे इन्हें डिप्रेशन हो गया था

सिंगर होने के साथ -साथ यह बहुत ही अच्छे एंटरप्रेन्योर भी हैं इनके दिल्ली और मुंबई में क्लब्स हैं और रेस्टोरेंट भी हैं और साथ ही साथ इनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है और साथ ही साथ इनका एक बियर ब्रांड भी है जो नॉर्थ इंडिया में काफी अच्छा चल रहा है और साथ ही साथ इनका खुद का कपड़ों का भी काम है

Badshah Hit Songs List

Song TitleApproximate YouTube Views (Millions)YouTube Link
DJ Wale Babu740Watch on YouTube
Kala Chashma1.2 billionWatch on YouTube
Genda Phool1 billionWatch on YouTube
She Move It Like470Watch on YouTube
Tareefan570Watch on YouTube
Chandigarh Mein600Watch on YouTube
Badnam150Watch on YouTube
Paani Paani600Watch on YouTube
Pagal340Watch on YouTube
Khiladi230Watch on YouTube

Badshah Awards And Achievement

Award CeremonyCategoryNominated WorkResult
Filmfare AwardsBest Playback Singer – MaleTareefanNominated
PTC Punjabi Film AwardsBest Punjabi Music of The YearWakhra Swag by Navv Inder ft. BadshahWon
10th Mirchi Music AwardsBest Song Engineer (Recording & Mixing)“Mercy” from O.N.E (Album)Nominated
Brit Asia TV Music Awards 2017Best Bollywood ActWon

Badshah Family

उनकी फैमिली में उनके माता-पिता और उनकी एक बहन है इनके पिता दिल्ली के इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में एक सरकारी कर्मचारी थे और उनकी माता श्री दिल्ली के गवर्नमेंट स्कूल में हिस्ट्री की टीचर थी अब उनके माता-पिता पंजाब के करनाल में ही रहते हैं और उनकी फैमिली हरियाणा से ही बिलॉन्ग करती है उनके दादाजी किसान थे

Father’s Name:-Pritpal Singh

Mother’s Name:-Abhinash Rani

Sister’s Name:-Aprajita Singh.

Badshah GF/Wife/Affair

इन्होंने 2012 में शादी की थी उनकी पत्नी का नाम Jasmine था और इन दोनों की एक बेटी भी हुई थी 2017 में फिर यह दोनों 2019 में अलग हो गए अब इसकी पत्नी अपनी बेटी के साथ लंदन में रहती है उनकी बेटी का नाम Jessamy Grace Masih Singh है

और अभी सूत्रों के मुताबिक पता चलता है कि अभी यह पंजाबी एक्ट्रेस Isha Rikhi [Instagram] को डेट कर रहे हैं [0]

Badshah Car Collection

इनके कर कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी करें शामिल है और उनकी कर कलेक्शन की टोटल कीमत करीब 13 करोड़ के आसपास बताई जा रही है [0]

Car ModelPrice
Rolls-Royce Wraith₹6.2 crore
Lamborghini Urus₹4 crore
Porsche Cayman₹1.5 crore
Audi Q8₹1.3 crore
Mercedes-Benz GLS 350d₹90 lakh

Badshah Income/Networth/Earning

बादशाह की इनकम सालाना 8 से 10 करोड रुपए हैं यह इनकम इनके म्यूजिक रॉयल्टी और उनके ब्रांड कोलैबोरेशन और उनके प्रोडक्शन हाउस और जितने भी उनके बिज़नेस रेस्टोरेंट बिज़नेस क्लब बिज़नेस इन सभी से मिलकर आता है इनके पास करीब 12 करोड रुपए के घर है अलग-अलग जगह पर साथ ही साथ उनके पास 13 करोड़ के car कलेक्शन है और उनकी टोटल नेटवर्क करीब 100 करोड़ के आसपास बताई जा रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक [1]

Badshah Shoe Collection

बादशाह कर के साथ-साथ लग्जरी शूज जो लग्जरी वॉच के भी काफी दीवाने हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास करीब डेढ़ करोड़ रुपए की शू कलेक्शन है अलग-अलग ब्रांड के

Badsah Social Media Accounts

PlatformLink
FacebookClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
YouTubeClick Here
WhatsAppClick Here


इसे भी देखें:-

Deepak Daiya biography :-Samsung J2 Phone से 4 Million Subscribers तक का सफर

Acharya Prashant Biography:-IIT IIM से पढ़ाई की और UPSC भी पास की फिर कैसे बन गए धर्मगुरु

bhuvan bam biography:-भुवन बाम की संघर्ष की कहानी : एक अनोखा सफर

Neeraj Chopra Biography:Age height Income Networth Gf Family Car Collection

Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment