Asim Riaz Biography:Age Height Income wife Affair Car Collection Networth

Asim Riaz जाने-माने मॉडल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एक्टर और एक रैपर इन्होंने इन्होंने शाहरुख खान के साथ एक एडवर्टाइजमेंट में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया है और साथ ही साथ यह वरुण धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो में एक साइड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे यह बिग बॉस सीजन 13 के फर्स्ट रनर अप भी थे और साथ ही साथ हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आए थे विवाद के कारण इन्हें Show से बाहर निकाल दिया गया था और साथ ही साथ यह सोशल मीडिया में बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं इंस्टाग्राम पर उनके 7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और साथ ही साथ यूट्यूब पर 7 लाख के करीब सब्सक्राइबर हैं तो आईए जानते हैं उनकी कहानी को कि इन्होंने कब और कैसे शुरुआत की

Asim Riaz wiki/bio

AttributeDetails
NameAsim Riyaz
Real NameAsim Riaz
Age31 years (as of 2024)
Date of Birth13 July 1993
Height5 Feet 9 Inches (175 cm)
WeightApproximately 75 kg
ProfessionModel, Actor
Home TownJammu, India
BirthplaceJammu and Kashmir, India
ReligionIslam
CasteNot specified
Schooldelhi public school jammu
EducationCollege Dropout
CollegeNot specified
Famous ForReality TV shows like “Bigg Boss”
HobbiesFitness, Traveling
Marital StatusSingle

Who is Asim Riaz And his Story 

असिम रियाज का जन्म जम्मू कश्मीर में हुआ था 13 जुलाई 1993 को

उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल जम्मू से की है इससे आगे की कोई जानकारी अवेलेबल नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इन्होंने अपनी कॉलेज कंप्लीट नहीं की है

यह बचपन से ही काफी हैंडसम और डैशिंग थे इसी के चलते इन्होंने मॉडलिंग में अपने करियर बनाने के लिए बहुत ही कम उम्र में मुंबई आ गए थे

Asim Riaz Career

शुरुआती दिनों में उन्होंने काफी स्ट्रगल की और एक एडवर्टाइजमेंट मॉडल के रूप में काम किया उन्होंने बहुत सारे सफल एडवर्टाइजमेंट किया लेकिन इन्हें एडवर्टाइजमेंट में काम करके ज्यादा पापुलैरिटी नहीं मिली थी यह एक एडवर्टाइजमेंट में शाहरुख खान के साथ बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आए थे

यह वरुण धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो में एक साइड आर्टिस्ट के रूप में नजर आए थे यह उनकी इकलौती बॉलीवुड फिल्म में है जिसमें यह नजर आए हैं

उसके बाद यह बिग बॉस सीजन 13 में नजर आए इससे पहले इन्होंने बहुत काम किया लेकिन इन्हें इतनी पापुलैरिटी नहीं मिली थी बिग बॉस में नजर आने के बाद इनकी पापुलैरिटी काफी बढ़ गई लोगों ने काफी पसंद किया इनकी स्माइल और उनकी बॉडी और उनके गेम को लोगों ने काफी पसंद किया और यहां से इन्हें एक अलग पहचान मिली और सोशल मीडिया मैं भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी बिग बॉस में इन्होंने काफी अच्छा गेम खेला लेकिन यह बिग बॉस के फर्स्ट रन अब रहे

इसके बाद से यह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहे और सोशल मीडिया में भी कंटेंट बनाने लगी इसके बाद उन्होंने बहुत सारी एल्बम सोंग्स में काम किया जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया इनके एल्बम सोंग्स में एवरेज व्यू 50 मिलियन तक है और साथ ही साथ यह काफी हैंडसम और डैशिंग है और साथ ही साथ ही अपनी बॉडी की भी काफी ध्यान रखते हैं और फिटनेस को लेकर काफी अवेयर हैं

इनके बाद यह खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में नजर आए थे लेकिन रोहित शेट्टी के साथ हुए विवाद के कारण इन्हें इस शो से बाहर निकाल दिया गया अभी इनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं और यूट्यूब पर 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर और साथ ही साथ अभी यह रेप भी लिखते हैं और रेप करते नजर आते हैं अपने वीडियो में [ref]

इनके बारे में इससे ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है इंटरनेट में इसलिए हम आपको इतनी इनफार्मेशन दे पा रहे हैं और उनके एक-एक स्टेप को खुलकर नहीं बता पा रहे हैं

Asim Riaz Family

उनके परिवार में उनके माता-पिता और इनका एक भाई है इनके पिता जम्मू कश्मीर के पॉलिटिशियन हैं और उनकी मां हाउसवाइफ है और उनके भाई एक डॉक्टर है और उनकी एक बहन है जो एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करती है

Father’s Name:- Riaz Ahmed Choudhary (Retired special secretary to the
government of Jammu and Kashmir, Politician)

Mother’s Name:-Shabnam Naz (Homemaker)

Sister’s Name:-Sister- Mahvish Choudhary (Works at Dept. of Education)

Brother Name- Umar Riaz (Doctor)

Asim Riaz wife/Affair/GF

इनकी एक गर्लफ्रेंड थी पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना जो एक दूसरे को बिग बॉस के घर में मिले थे इन दोनों की रिलेशनशिप करीब तीन साल तक चली थी फिर किन्हीं विवादों के कारण इन दोनों का ब्रेकअप हो गया है और अभी यह सिंगल है [ref]

Asim Riaz Income/Networth

रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी हर महीने की कमाई करीब 20 लाख के आसपास हैं और उनकी सालाना कमाई करीब 1 करोड़ से 1.5 करोड़ के बीच में है
और साथ ही साथ इनकी नेटवर्क करीब 40 से 50 करोड़ के बीच में बताई जा रही है इन्होंने मुंबई में अपना सी फेसिंग घर बना रखा है और साथ ही साथ इन्होंने बेंगलुरु के अंदर भी अपना घर बना रखा है और साथ ही साथ इन्होंने अलग-अलग बिजनेस में इन्वेस्ट भी कर रखा है [ref]


Asim Riaz Car Collection

Vehicle [ref]Price (Rs)
BMW 5 Series68,00,000
Royal Enfield Classic 3501,90,000
Audi Q782,49,000
Jeep Rubicon66,64,000
Mahindra Thar10,98,000
इसे भी देखें:-

Armaan Malik Biography:Age Height Income wife Affair Car Collection Networth


Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment