Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Aman Gupta Networth And Biography 2025:जानिए इनकी करोड़ों की साम्राज्य की कहानी

Aman Gupta इंडिया के जाने माने अरबपति और BoAt के Founder में से एक हैं इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनायी है इनका इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड है BoAt जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2016 में की थी अब ये BOAt कंपनी के CMO मूल के रूप में काम कर रहे हैं BoAt कम्पनी इलेक्ट्रॉनिक हेड फ़ोन Earpods इस Smart Watch जैसे प्रोडक्ट को बनाती है BoAt ने सस्ती क़ीमत और अच्छी क्वालिटी के सामान से बड़े बड़े ब्रांड्स का जीना हराम कर दिया है अमन गुप्ता पिछले 4 सीज़न से Shark Tank INDIA के जजेस के रूप में भी नज़र आ रहे हैं जिनमें इन्होंने बहुत सारे नए स्टार्टअप में इन्वेस्ट भी किए हैं और 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक़ इनकी टोटल संपत्ति क़रीब 720 करोड़ रुपया बतायी जा रही है तो आइए जानते हैं कि इन्होंने अपना करोड़ों का साम्राज्य कब और कैसे बनाया

Aman Gupta bio

AttributeDetails
NameAman Gupta
Real NameAman Gupta
Age43 years (as of 2025)
Date of Birth4 March 1982
Height5 feet 9 inches (Approx.)
WeightApprox. 75 kg (estimated)
ProfessionCo-founder and CMO of boAt
Home TownDelhi, India
BirthplaceDelhi, India
ReligionHinduism
CasteVaishya
SchoolDelhi Public School, R.K. Puram
EducationB.Com (Delhi University), CA (ICAI), MBA (Kellogg School of Management)
CollegeDelhi University; ICAI; Kellogg School of Management (USA)
Famous ForCo-founding boAt Lifestyle, a top audio and wearables brand in India
HobbiesMusic, fitness, entrepreneurship
Marital StatusMarried ( 2008)
Present WifePriya Dagar

Aman Gupta Biography

Aman Gupta Early Life

Aman Gupta का जन्म दिल्ली में हुआ था और उनका पालन पोषण भी दिल्ली में ही हुआ है इनके पिता का नाम नीरज गुप्ता और इनके माता श्री का नाम ज्योति कोचर गुप्ता हैं बचपन से ही इन्हें बिज़नस का बड़ा शौक़ था और साथ ही साथ इनका परिवार भी बनिया समाज से बिलोंग करता है और बनिया समाज के ज़्यादातर लोग बिज़नस ही करते हैं

Aman Gupta Education

इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई  Delhi Public School, R. K. Puram और फिर उसके बाद  Shaheed Bhagat Singh College से उन्होंने अपना (B.com) ग्रेजुएशन कम्पलीट किया जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंदर आता है और फिर उसके बाद इन्होंने अपना CA कम्पलीट किया कम उम्र में ही CA कम्पलीट का श्रेय इन्हें दिया जाता है और फिर उसके बाद इंडियन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इन्होंने फाइनेंस और स्ट्रैटिजी मैं MBA किया

Aman Gupta Career

अमन गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत सिटी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में की थी जहाँ पर इन्होंने बैंकिंग की सारी बारीकियां सीखीं और फिर इसके बाद उन्होंने KPMG में सीनियर मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में काम किया जहाँ पर इन्हें बड़े संगठनों में परिवर्तन और कामकाज का तरीक़ा सीखने को मिला और फिर इसके बाद उन्हें एडवांस्ड टेलीमीडिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में 2005-2010 के बीच में CEO के रूप में काम किया और फिर उसके बाद सैमसंग समूह में इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट में अहम भूमिका में काम करने का मौक़ा मिला इन सभी जगहों पे काम करके इन्होंने बैंकिंग कंसल्टिंग और Consumer behaviour को समझा और साथ ही साथ SamSung में काम करके इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक Consumer behaviour को समझा इन सारी जानकारियों को इकट्ठा करने के बाद इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में अपना ख़ुद का Brand बनाने का सोचा जो अफोर्डेबल प्राइज़ में बेहतर क्वालिटी का प्रोडक्ट Consumer को दे सकें उस समय मार्केट में बहुत से बड़े बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड थे जो काफ़ी ज़्यादा क़ीमत में अपने प्रोडक्ट्स को बेच रहे थे इन्होंने कस्टोमर के Pain Point को समझा और अफोर्डेबल प्राइज़ में अपना प्रोडक्ट लॉन्च किया

Founding of boAt: From idea to brand

साल 2016 में समीर मेहता के साथ मिलकर इन्होंने अपना Company रजिस्टर्ड करवाया इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड जिसके अंतर्गत BoAt ब्रांड का विस्तार किया BoAt हेडफ़ोन एयरबर्ड्स स्पीकर मोबाइल चार्जर केवल स्मार्टवाच SmartRing जैसे प्रॉडक्ट्स को बनाती है काफ़ी कम क़ीमत और बेहतर क्वालिटी के साथ इन्होंने अपना कस्टोमर टारगेट मिडिल क्लास परिवार को बनाया और साथ ही साथ अपनी ब्रांडिंग में भी काफ़ी काम किया शुरुआत में उन्होंने D2C ज़्यादा काम किया जो ऑनलाइन अपने वेबसाइट के ज़रिए और मार्केटप्लेस अमेज़न फ्लिपकार्ट के ज़रिए अपने प्रोडक्ट को बेचना शुरू किया इनके प्रोडक्ट की क्वालिटी और प्राइसिंग को देखते देखते हुए मिडिल क्लास परिवार में इनकी काफ़ी डिमांड बढ़ने लगी और वही से जन्म लिया एक पावरफुल ब्रांड BoAt जो आज हर मिडिल क्लास परिवार के ज़रूरत बन चुकी है वैसे BoAt तो सिर्फ़ इंडिया में ही अपने प्रॉडक्ट्स को बेचते हैं लेकिन इस ब्रांड की चर्चा वैश्विक असर भी काफ़ी बड़े ब्रांड्स को टक्कर दे रही है

Shark Tank India: Investors and Mentors

Aman Gupta सोनी TV के Show Shark Tank India में एक जज के तौर पे नज़र आ रहे हैं जिसकी बदौलत इन्हें काफ़ी पहचान और पब्लिसिटी मिली जिससे इसकी Brand की भी ब्रांड वैल्यू और काफ़ी Storng बन गई इस शो के अंदर ये D2C हेल्थकेयर मोबिलिटी EV स्टार्टअप में इन्वेस्ट करते हैं इनका स्वभाव काफ़ी शांत और अच्छा है यह शो में आये हुई किसी भी Founder की आलोचना नहीं करते हैं उन्हें एक अच्छी सलाह देते हैं उनकी जीवन को बेहतर बनाने के लिए

Aman Gupta Family

अमन ने प्रिया दागर से विवाह किया। विभिन्न स्रोतों के अनुसार उनके परिवार में बेटियां—अदा गुप्ता और मिया गुप्ता—का उल्लेख मिलता है। परिवार के साथ संतुलित जीवन जीते हुए अमन ने अपने पेशेवर लक्ष्यों पर निरंतर ध्यान बनाए रखा, जो उनके नेतृत्व और अनुशासन का प्रमाण है

Aman Gupta Awards and recognition

YearAward / RecognitionAwarding Organization / Details
2019Businessworld Young Entrepreneur AwardBusinessworld
2019Entrepreneur India Tech 25 ClassEntrepreneur India
2020Super 30 CMO’s WinnerRecognized among top 30 CMOs
2020Entrepreneur of the YearEntrepreneur India
2020Businessworld 40 Under 40 AchieversBusinessworld
2020boAt listed among World’s Top 5 Wearable Brands (also in 2021)IDC Worldwide Wearables Tracker
2021Economic Times 40 Under 40The Economic Times
2021Lokmat Most Stylish Entrepreneur of the YearLokmat Media Group
2024National Creator Award – Celebrity CreatorGovernment of India / National Creator Awards

इसे भी देखें:-

Sundar Pichai Net worth 2025: जानिए इनकी संपत्ति का राज

Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment