Akshay Kumar Biography:Age Height Income wife Affair Car Collection Networth

Akshay Kumar इंडिया के जाने-माने फिल्म एक्टर फिल्म निर्माता है इन्होंने अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया आपने तीन दशक के करियर में इन्होंने अपने करियर के दौरान अलग-अलग प्रकार के फिल्मों में काम किया है जिसमें एक्शन कॉमेडी रोमांस शामिल है उनके चाहने वाले इन्हें खिलाड़ी कुमार के नाम से सम्मानित करते हैं अपने 30 साल के फिल्मी करियर में इन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दिए इन्होंने फिल्म मोहरा , जानवर, यह दिल्लगी ,धड़कन ,अंदाज ,नमस्ते लंदन ,फिर हेरा फेरी ,भूल भुलैया ,सिंह इस किंग ,अजनबी ,गरम मसाला, राउडी राठौर ,जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के कारण लाखों लोगों के दिलों में राज करते हैं 90s के दशक में इन्हें एक स्टंट और एक्शन स्टार के रूप में अलग पहचान मिली थी इन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है 2009 में यह भारत के द्वारा चौथी सबसे बड़े नागरिक के रूप में पद्मश्री से सम्मानित किए गए हैं यह सबसे ज्यादा फिट और प्रोडक्टिव एक्टर में से एक हैं साल 2015 से 2020 में फॉर्ब्स ने सबसे कमाई करने वाले एक्टर में शामिल किया था अभिनय के अलावा यह एक स्टंट man के रूप में भी जाने जाते हैं और अपने फिल्म में ज्यादातर स्टंट खुद से ही करते हैं यह अभिनव के साथ-साथ परोपकारी गतिविधि जैसे की विभिन्न चैरिटी का समर्थन करते हैं और साथ ही साथ महिला सुरक्षा को लेकर मार्शल आर्ट, कुंग फू ,जैसे गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम करते हैं आईए जानते हैं उनकी कहानी को शुरुआत से कि इन्होंने कब और कैसे शुरुआत की और इतना बड़ा नाम बनाया

Akshay Kumar wiki/bio

AttributeDetails
NameAkshay Kumar
Real NameRajiv Hari Om Bhatia
Age57 years (as of 2024)
Date of Birth9 September 1967
Height6 Feet 0 Inches (183 cm)
WeightApproximately 80 kg
ProfessionActor, Film Producer
Home TownAmritsar, Punjab, India
BirthplaceDelhi’s Chandni Chowk
ReligionHinduism
CasteKhatri
SchoolDon Bosco School, Matunga, Mumbai
EducationCollege Dropout
College Guru Nanak Khalsa College 
Famous ForHit films such as “Hera Pheri”, “Dhadkan”, “Airlift”
HobbiesMartial Arts, Philanthropy
Marital StatusMarried to Twinkle Khanna

Who is Akshay Kumar And his Story 

Akshay Kumar का जन्म अमृतसर पंजाब में एक पंजाबी हिंदू परिवार के घर में हुआ था उनके पिता सेवा में अधिकारी थे अक्षय कुमार का बचपन दिल्ली के चांदनी चौक के गलियों में बीता यह बचपन से ही खेल के बहुत शौकीन थे यह बचपन से ही क्रिकेट कुश्ती खेला करते थे फिर इनके पिता की रिटायरमेंट के बाद यह अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई चले गए ,मुंबई के कोलीवाड़ा में अपने पूरे परिवार के साथ रहने लगे

Akshay Kumar Eductaion

इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के माटुंगा के डॉन बॉस्को स्कूल से किया यह अपनी स्कूली पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद आगे पढ़ने के लिए गुरु नानक खालसा कॉलेज में अपना एडमिशन किया लेकिन पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण इन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और फिर अपने पसंद की चीज मार्शल आर्ट करने के लिए अपने पिता को मनाया फिर उसके पिता ने बहुत मुश्किल से पैसों का इकट्ठा करके उन्हें थाईलैंड भेजा मार्शल आर्ट सीखने के लिए फिर उन्होंने 5 साल तक बैंकॉक में रहकर मार्शल आर्ट और थाई बॉक्सिंग सीखी फिर जब उसके पिता ने पूछा कि तुम करना क्या चाहते हो अपने करियर को लेकर तभी इन्होंने अपनी एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की अपने पिता से

फिर इसके बाद इन्होंने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया फिर इसके बाद उन्होंने Muay Thai भी सीखी बैंकॉक में रहने के दौरान इन्होंने अलग-अलग जगह पर एक वेटर के रूप में अलग-अलग रेस्टोरेंट में काम किया फिर उसके बाद शेफ के रूप में भी काम किया थाईलैंड से लौट के बाद से इन्होंने कुछ दिन कोलकाता में बिताया और कोलकाता में एक ट्रैवल एजेंसी में काम किया फिर इन्होंने ढाका बांग्लादेश में एक होटल में शेफ के रूप में काम किया फिर उसके बाद दिल्ली में एक लग्जरी ज्वेलरी शॉप पर भी काम किया फिर इसके बाद इन्होंने मुंबई लौटने का फैसला किया

Akshay Kumar Career

मुंबई लौट के बाद इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत एक मार्शल आर्ट ट्रेनर के रूप में किया बच्चों को मार्शल आर्ट और Self डिफेंस जैसी तकनीक की प्रशिक्षण देने लगे इसी दौरान इनके एक स्टूडेंट के पिता ने इन्हें मॉडलिंग करने की सलाह दी उनके फिटनेस और उनके हार्ड वर्क को देखते हुए फिर इसके बाद इन्हें एक फर्नीचर शोरूम के लिए मॉडलिंग करने का मौका मिला 2 दिन शूटिंग करने के बाद जब इन्हें अपने काम का पैसा मिला तो यह देखकर हैरान हो गए कि इतने पैसे तो पूरे महीने में बच्चों को मार्शल आर्ट सीखने के बावजूद नहीं कमा पा रहे थे जो इन्होंने सिर्फ दो दिन की शूटिंग में काम लिए फिर क्या था इन्होंने सब कुछ छोड़-छाड़ के मॉडलिंग को फुल टाइम करने का फैसला लिया

जब इनको अपनी मॉडलिंग प्रोफाइल बनानी थी तब इन्होंने एक फोटोग्राफर के साथ 18 महीने तक फ्री में असिस्टेंट के रूप में काम किया था ताकि वह उसके बदले उन्हें एक पोर्टफोलियो शूट कर कर दे इसके अलावा इन्होंने बहुत सारे फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया और अलग-अलग छोटे-छोटे रोल में काम किया फिर उसके बाद राजीव हरिओम भाटिया के रूप में ही एक छोटा सा किरदार अदा किया जिसमें उन्हें मार्शल आर्ट शिक्षक की भूमिका अदा की फिर इसी दौरान उन्होंने अपना नाम बदलकर अपना स्टेज नाम अक्षय कुमार का चुनाव किया

फिर तभी इस दौरान उन्हें एक विज्ञापन की सूट के लिए बेंगलुरु जाना था लेकिन किसी कारण से लेट उठने के कारण उनकी फ्लाइट मिस हो जाती है इस कारण से उसे बहुत निराशा होती है फिर इसके बाद यह लौट के घर नहीं जाते हैं बल्कि अपने नए काम के तलाश में अपने पोर्टफोलियो को लेकर फिल्म स्टूडियो चले जाते हैं यही वह समय था जब उनकी तकदीर बदली इसी शाम में इन्हें लीड रोल के रूप में प्रोड्यूसर प्रमोट चक्रवर्ती की फिल्म साइन की जिसका नाम दीदार था यही से उनकी किस्मत की बाज़ी पलटी फ्लाइट छूटना तो बस ऊपर वाले का एक बहाना था असल में इनकी करियर को कहीं और लेकर जाना था

Akshay Kumar Bollywood Career

यह फिल्म तो बाद में बनी फिर इसके बाद इन्होंने फिल्म सौगंध से अपनी बॉलीवुड करियर की शुरुआत की जिसमें इन्हें मुख्य भूमिका के रूप में काम करने का मौका मिला फिर इन्होंने साल 1992 में फिल्म की खिलाड़ी ,जिसे इन्हें एक अलग पहचान मिली और इनका नाम यही से बड़ा मिस्टर खिलाड़ी कुमार इसके बाद उन्होंने मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी सुहाग जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया साल 1990 से लेकर 2000 तक इन्होंने एक से बढ़कर एक hit फिल्मों में काम किया

तब से लेकर आज के दिन तक इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा अब तक इन्होंने 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया बहुत सारे Show को होस्ट किया और बहुत सारे टीवी शो में भी नजर आए इन्होंने अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई आज के दिन भी यह साल में दो से तीन फिल्में करते हैं एक समय ऐसा था जब इन्हें सबसे कमाई वाले एक्टर बन गए थे इन्हें बहुत सारे अवार्ड अवार्ड भी मिले अपने काम के बदौलत बहुत लंबी इतिहास है इनकी [ref]

Akshay Kumar Awards And Achivement’s

YearAward/RecognitionCategory/DescriptionResult
2016National Film AwardBest Actor for “Rustom”Won
2008Screen AwardBest Actor (Popular Choice) for “Singh Is Kinng”Won
2009Asian Film AwardBest ActorNominated
2008Stardust AwardStar of the Year – MaleWon
2011Stardust AwardStar of the Year – MaleWon
2013Stardust AwardStar of the Year – MaleWon
2008Honorary DoctorateHonorary Doctorate of Law by University of WindsorConferred
2009Padma ShriIndia’s fourth highest civilian awardAwarded
2011The Asian AwardsAchievement in Indian cinemaHonoured

Akshay Kumar Family

उनके परिवार में उनके माता-पिता और उनकी एक बहन है इनके पिताजी हरिओम भाटिया आर्मी में एक जवान थे फिर उन्होंने रिटायरमेंट लेकर यूनिसेफ कंपनी में अकाउंटेंट बन गए और उनकी माता श्री एक हाउसवाइफ है [ref]

Father’s Name:-Hari Om Bhatia (later Brijmohan Bhatia)

Mother’s Name:-Aruna Bhatia

Sister’s Name:-Alka Bhatia​ [ref]

Akshay Kumar wife/Affair/GF

90 के दशक में यह फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन को डेट कर रहे थे इन दोनों का इश्क परवान इस तरह चढ़ चुका था कि यह दोनों आपस में सगाई भी कर चुके थे फिर पता नहीं किन वजह से इन दोनों के रास्ते अलग हो गए फिर इसके बाद इन्होंने 17 जनवरी 2001 को राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना से अपनी विवाह रचाई अभी इन दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी एक बहुत ही अच्छे पिता माने जाते हैं और अपना बेटे और बेटी को मीडिया लाइमलाइट से दूर रखते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बेटे अभी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं उनके बेटे का नाम आरव और बेटी का नाम नितारा है

Akshay Kumar Citizenship

साल 2011 में इन्हें कनाडा सरकार द्वारा कनाडा की सिटीजनशिप दे दी गई थी इनकी पापुलैरिटी और वहां के सरकार ने उनके काम को पसंद करते हुए उन्हें यह नागरिकता दी थी फिर इसके बाद यह दोहरी नागरिकता में रहे फिर इसके बाद उन्होंने 2019 में इंडियन नागरिकता के लिए दोबारा अप्लाई किया और फिर साल 2021 में इन्हें इंडियन नागरिकता द्वारा मिल गई

Akshay Kumar Income/Networth

उनकी सालाना इनकम 70 से 80 करोड रुपए हैं यह साल में दो से तीन फिल्में करते हैं और साथ ही साथ इनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है और साथ ही साथ ब्रांड दिल से यह अलग कमाते हैं इनकी नेटवर्क करीब 2700 करोड़ के आसपास है [ref]

Akshay Kumar Car Collection

इनकी कर कलेक्शन में करीब 14 करोड़ की कर कलेक्शन है [ref]

VehicleApproximate Price (INR)
Rolls Royce Phantom₹10.5 Crore – ₹12 Crore
Range Rover Vogue₹2.5 Crore – ₹3.5 Crore
Bentley Continental Flying Spur₹3.5 Crore – ₹4.5 Crore
Porsche Cayenne₹1.2 Crore – ₹2.5 Crore
Mercedes GLS₹1 Crore – ₹1.5 Crore

इसे भी देखें:-

Deepak Daiya biography :-Samsung J2 Phone से 4 Million Subscribers तक का सफर

कौन है यह लड़की जिन्होंने सारा अली खान और करीना कपूर को भी फॉलोअर में छोड़ दिया पीछे

Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment