Aditya Srivastava UPSC Biography:Rank Eduaction Attempts Journey

Aditya Srivastava देश के सबसे प्रतिष्ठित सेवा सिविल सेवा के परीक्षा 2023 में पूरे भारत में पहले स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी हैं जिनका फाइनल रिजल्ट April 2024 को जारी हुआ था इस बार यूपीएससी परीक्षा में टोटल सफल उम्मीदवार 1016 हैं जिन में पहली बाजी आदित्य श्रीवास्तव ने मारी है वह भी बिना किसी कोचिंग संस्थान में पढ़े सिर्फ सेल्फ स्टडी के दम पर इन्होंने यह मुकाम हासिल किया है इससे पहले 2022 में इनका सिलेक्शन आईपीएस में हो चुका था जिनकी ट्रेनिंग हैदराबाद पुलिस अकादमी में चल रही है इससे पहले वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में 40 लाख की पैकेज पर बेंगलुरु में काम कर रहे थे इतनी बड़ी पैकेज होने के बावजूद अपनी जॉब को छोड़कर उनके मन में सिविल सर्विसेज करने की प्रेरणा कहां से आई तो आईए जानते हैं उनकी कहानी को शुरुआत से लेकर की उन्होंने कब और कहां से कैसे-कैसे पढ़ाई की [1]

Aditya Srivastava wiki/bio[2]

AttributeDetails
NameAditya Srivastava
Real NameAditya Srivastava
Age26 years (as of 2024)
Date of Birth3 September 1998
Height5 Feet 9 Inches
WeightApproximately 70 kg
ProfessionEngineer IPS IAS
Home TownLucknow UP
BirthplaceLucknow UP
ReligionHinduism
CasteNot Specified
SchoolCity Montessori School Lucknow
EducationB.Tech,M.Tech in Electrical
CollegeIIT Kanpur
Famous ForUPSC Air Rank 1
HobbiesTravelling Reading
Marital StatusUn Married

Who is Aditya Srivastava UPSC topper rank 1?

Aditya Srivastava का जन्म लखनऊ के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था इनके पिता सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं यह पढ़ने शुरुआत से ही पढ़ने में बहुत तेज और इंटेलिजेंट हैं और उनके पिता ने हमेशा इनका हौसला अफजाई किया इसके चलते यह हमेशा स्कूल से ही पहले रैंक आते थे और बचपन से ही यह एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे

Aditya Srivastava Education

उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से ही की है और और इनका बचपन लखनऊ में ही बीता है इन्होंने अपनी 10वीं और 12वीं की पढ़ाई City Montessori School Lucknow से की है दसवीं में इनके 97.8% मार्क्स आए थे और 12वीं में इनके 97.5% मार्क्स आए थे इसके बाद यह अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए आईआईटी कानपुर चले गए वहां से इन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियर में अपना B.Tech और M.Tech कंप्लीट किया बीटेक की शुरुआती दिनों की 2 साल की फीस उनके दादाजी शिवराम श्रीवास्तव जो आईआईटी से रिटायर्ड है उन्होने भरी थी उसके बाद इन्होंने जर्मनी के एक स्कॉलरशिप में हिस्सा लिया था जिन में इन्हें स्कॉलरशिप के रूप में ₹200000 मिले थे

अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद बेंगलुरु में यह Goldman Sachs कंपनी में करीब ढाई लाख रुपए महीने की सैलरी में काम करने लगे डेढ़ साल काम करने के बाद इन्हें यह रिलाइज हुआ की ने काम करने में ज्यादा मजा नहीं आता है यह ऑफिस के टैक्स में बैठकर काम करना बोरिंग लगता है फिर इन्होंने अपने बचपन के सपने के बारे में सोचा की एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे फिर इन्होंने देखा की एक आईएएस ऑफिसर बनकर काम करना बहुत ही चैलेंजिंग है और इसमें हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है और एक अलग लेवल की पर्सनैलिटी डिवेलप होती है

Aditya Srivastava UPSC Journey

और इन्हें आईएएस बनने का सपना उनके रिश्तेदार में कोई एक है जो आईएएस ऑफिसर हैं वहीं से इनका आईएएस बनने का सपना शुरू हुआ था उनसे बात करके उन्हें पता चला कि आई आस में काम कितना चैलेंजिंग और लोगों की प्रॉब्लम सॉल्व करना और एक सेटिस्फेक्शन लेवल की जब है

फिर क्या था बेंगलुरु में रहते हुए उन्होंने अपनी अपनी तैयारी चालू कर दी अपने जॉब के साथ-साथ इन्होंने अपनी पहली 2021 में दिया लेकिन इसमें यह प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाए क्योंकि जब के साथ तैयारी करना थोड़ा कठिन था और जब इन्होंने तैयारी शुरू की थी करीब अक्टूबर के महीने में तैयारी शुरू की थी और फरवरी के महीने में इनकी एक्जाम प्रीलिम्स की थी फिर क्या था इन्होंने अपनी 40 लाख की नौकरी छोड़कर अपने घर लखनऊ वापस लौट आए और यूपीएससी की प्रॉपर तैयारी करने लगे इन्होंने कहीं से भी कोचिंग या कोई संस्थान ज्वाइन नहीं किया और खुद से ही इन्होंने तैयारी की सेल्फ स्टडी के दम पर यह बचपन से भी पढ़ने में बहुत ही तेज थे

इन्होंने अपनी पढ़ने की स्ट्रैटेजी बनाई यह 12 से 13 घंटे पढ़ाई करते थे और पढ़ाई के बीच-बीच में यह बताने की यह मोबाइल में रेल्स वगैरा भी देखे थे और साथ ही साथ पढ़ाई करते थे लेकिन यह सब काम अपने निश्चित समय में करते थे कि उन्होंने स्टडी के लिए टाइम बना रखा था और एंटरटेनमेंट के लिए टाइम बना रखा था क्योंकि यह बताते हैं कि दोनों साथ करना जरूरी है नहीं तो फिर आपका दिमाग कुछ और ही हो सकता है और यह अपने रूटीन को फॉलो करते गए और अपनी पढ़ाई करते गए

इनकी तैयारी करने की जो अप्रोच थी वह थोड़ी सी अलग थी ज्यादातर लोग पहले प्रिलिम्स की तैयारी करते हैं और उसके बाद Mains इसकी तैयारी करते हैं लेकिन इन्होंने अपना थोड़ा अलग ढंग अपनाया और Mains और प्रिलिम्स की तैयारी साथ-साथ की इन्होंने पिछले 10 साल के प्रीलिम्स और Mains के पेपर को स्टडीज किया की किस प्रकार से Question दिए जाते हैं और उन्हें एक पेटेंट के तौर पर समझने की कोशिश की और अपने तैयारी में उनके एडवांटेज ली

फिर इसके बाद इन्होंने अपनी दूसरी अटेम्प्ट 2022 में दी जिम इनका रैंक 236 आया था और इन्हें आईपीएस अधिकारी के रूप में इनका चयन हुआ लेकिन इनमें उनके मन में एक मलाल रह गई थी कि एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते थे फिर क्या था यह ट्रेनिंग करने के लिए हैदराबाद पुलिस अकादमी चले गए और वहीं से अपनी तीसरी अटेम्प्ट की तैयारी की ट्रेनिंग के साथ-साथ उन्हें दो ही तीन घंटे ही मिल पाए थे तैयारी के लिए और साथ ही साथ इन्होंने पहले से टॉपर छात्रा से बात करने लगे और उनसे सलाह लेने वालों की यह क्या गलती कर रहे हैं और वह जो पास हो रहे हैं वह किस तरीके के अप्रोच अपना रहे हैं उनसे सीखा की क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए

साल 2023 में इन्होंने अपना तीसरा आइटम दिया और पूरी इंडिया में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया और अब इनका चयन एक आईएएस अधिकारी के रूप में हुआ है इन्होंने अपने ऑप्शनल में इलेक्ट्रिकल चुना था क्योंकि यह पहले से इलेक्ट्रिकल बैकग्राउंड से थे [3]

Aditya Srivastava Family

इनको कामयाबी में उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान रहा है यह अपने सफलता का सिर्फ अपने माता-पिता को देते हैं इनके पिता अजय श्रीवास्तव सीएजी लखनऊ में ऑडिट ऑफीसर है और उनकी माता श्री हाउसवाइफ है और उनकी छोटी बहन है जो अभी दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं [4]

Aditya Srivastava Social Media Accounts

PlatformLink
FacebookClick Here
TwitterClick Here
InstagramClick Here
YouTubeClick Here
WhatsAppClick Here

How many attempts did Aditya Srivastava give?

3 Attempts

Is Aditya Srivastava a Brahmin?

जो भी श्रीवास्तव सरनेम उसे करते हैं ज्यादातर ब्राह्मण हीं होते हैं

How many marks did Aditya Srivastava get in UPSC?

1099 मार्क्स लाकर 2023 यूपीएससी में पहला रैंक हासिल किया है


इसे भी देखें:-

Deepak Daiya biography :-Samsung J2 Phone से 4 Million Subscribers तक का सफर

Acharya Prashant Biography:-IIT IIM से पढ़ाई की और UPSC भी पास की फिर कैसे बन गए धर्मगुरु

bhuvan bam biography:-भुवन बाम की संघर्ष की कहानी : एक अनोखा सफर

Sandeep Maheshwari Biography: मोटिवेट गुरु हैं खुद कॉलेज ड्रॉपआउट 12वीं के बाद शुरू कर दिया था बिजनेस

Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment