Who Is Apoorva Mukhija And Networth 41 cr :जाने Kaleshi Aurat की जीवन की कहानी

Apoorva Mukhija introduction :-कहते हैं कि अगर इंसान के भीतर जुनून और हिम्मत हो तो वह किसी भी मुश्किल रास्ते को आसान बना सकता है। आज हम जिस युवा की कहानी सुनने जा रहे हैं, उसका नाम है अपूर्व मुखीजा (Apoorva Mukhija)। अपूर्व ने बहुत कम उम्र में अपने टैलेंट, मेहनत और संघर्ष के दम पर लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई है। यह कहानी सिर्फ सफलता की नहीं, बल्कि उन सपनों की है जिन्हें पूरा करने के लिए इंसान दिन-रात मेहनत करता है कभी-कभी जिंदगी के शोर-शराबे में एक ऐसी आवाज़ सुनाई देती है जो अपनेपन से भरी होती है—खुलकर बोलने वाली, हंसकर चोटों को बयान करने वाली, और आत्मविश्वास से यह कहने वाली कि असलियत छुपाने के लिए फिल्टर की जरूरत नहीं होती। ऐसी ही आवाज़ हैं  जिन्हें दुनिया सोशल मीडिया पर The Rebel Kid के नाम से जानती है सोशल मीडिया स्टार लाखोँ करोड़ Gen Z आज इन्हे Instagram And Youtube फॉलो करते है साथ जी साथ Kaleshi औरत के नाम से भी जानी जाती है आईए जानते हैं उनकी कहानी को उन्होंने कब और कैसे शुरुआत की

Apoorva Mukhija wiki/bio

AttributeDetails
NameApoorva Mukhija
Real NameApoorva Mukhija
Age23 years (as of 2025)
Date of Birth28 July 2001
HeightApprox. 5 feet 5 inches
WeightAround 55 kg (estimated)
ProfessionYouTuber, Content Creator, Digital Influencer
Home TownNoida, Uttar Pradesh
BirthplaceNoida, Uttar Pradesh
Religion / CasteHindu, Brahmin Family (Reported)
SchoolKhaitan Public School (Noida), Convent of Jesus and Mary (Delhi), DPS Panipat (Haryana)
Education (College)B.Tech (Computer Science) from Manipal University, Jaipur (2018–2022)
Famous For“The Rebel Kid” persona, relatable comedy & storytelling videos
Awards / RecognitionsRising Digital Creator Awards (Reported), viral features in Indian media
Notable Viral ContentRelatable sketches on youth struggles, relationships & lifestyle
Marital StatusUnmarried
Family (Parents)Mother – Anita Mukhija (Teacher, SD Vidya School, Ambala Cantt)
Father – Government Employee (Name not public)
One younger brother
Social Media StyleBold, humorous, rebellious & youth-centric content
LifestyleIndependent influencer life, collaborations with multiple brands
Current ResidenceMumbai, Maharashtra

Apoorva Mukhija Biography

Early Life & Family

अपूर्व का जन्म 28 जुलाई 2001 को दिल्ली में हुआ अपूर्व की माँ का नाम अनीता मुखीजा है और वह अंबाला कैंट स्थित The SD Vidya School में टीचर हैं—यानी शिक्षा और अनुशासन उनके घर की संस्कृति का अहम हिस्सा रहा। पिता सरकारी नौकरी में रहे बताए जाते हैं; सार्वजनिक डोमेन में नाम और विभाग साझा नहीं किया गया है और परवरिश नोएडा व उत्तर भारत की धड़कती गलियों में हुई—यही गलियाँ उनके कंटेंट के ठाठ, तेज़-तर्रार अंदाज़ और जीवन के व्यावहारिक नज़रिये को आकार देती रहीं। एक साधारण मिडिल-क्लास परिवार में पली-बढ़ीं अपूर्व ने बचपन से ही बोलने का साहस सीखा—घर की कहानियाँ, स्कूल की शरारतें और समाज के लिखे-अनलिखे नियमों से छोटे-छोटे टकराव उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बनते गए। परिवार ने साथ दिया—यही साथ आगे चलकर करियर मोड़ पर उनकी सबसे बड़ी पूंजी बना

Education

इनकी पढ़ाई अलग अलग शहरों में अलग अलग जगहों में हुई है इसके कारण इन्हें अलग अलग माहौल और अलग अलग लोगों से सीखने का मौक़ा मिला है इन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई Khaitan Public School, नोएडा: 2008–2012 से की है और फिर उसके बाद Convent of Jesus and Mary, नई दिल्ली: 2012–2016 से आगे की पढ़ाई की है और फिर उसके बाद Delhi Public School, पानीपत: 2016–2018 से उन्हें अपनी बारहवीं की पढ़ाई की है और फिर उसके बाद इन्होंने Manipal University Jaipur: B.Tech (Computer Science), जुलाई 2018–जुलाई 2022 कंप्यूटर साइंस में उन्हें अपना बीटेक कम्पलीट किया है अपने एक पॉडकास्ट में बताती है कि यह शुरुआत में ही स्कूल के दिनों से ही काफ़ी शरारती थी आए दिन स्कूल और ट्यूशन से कंप्लेंट आते थे इन्हें काफ़ी डांट खानी पड़ती थी और कभी कभी तो पिटाई भी लगती थी ये उस समय से ही इन Rules से काफ़ी परेशान थी और खुलके जीना चाहती थी

Career

इंजीनियरिंग के बाद अपूर्व ने Dell Technologies में Associate Sales Engineer Analyst की भूमिका ली—कॉर्पोरेट दुनिया का अनुशासन और KPI-संचालित सोच ने उन्हें प्रोफेशनलिज़्म सिखाया। मगर कैमरा और कहानी की पुकार भीतर गूंजती रही—कंटेंट का फ्लो, एडिट स्किट्स की टाइमिंग उन्हें वहीं खींच ले गई

The Rabel Kid लॉकडाउन के दौरान उनके रेंट-स्टाइल वीडियो और रिलेटेबल स्किट्स तेजी से वायरल हुए—बेबाक़ लहजा, तीखी पंचलाइंस और दिल की बात को साफ़-साफ़ कहने का अंदाज़ उनकी पहचान बना। The Rebel Kid कोई मुखौटा नहीं, अपने ही स्वभाव का निडर संस्करण है—यही प्रामाणिकता ऑडियंस के भरोसे की वजह बनी डिजिटल पहुँच बढ़ते ही नामी ब्रांड्स के साथ कैंपेन्स आए, और फिर एक्टिंग के अवसर भी—वेब शो “Who’s Your Gynac?” में उन्होंने अभिनय कर खूब सराहना पाई। मीडिया कवरेज और इवेंट उपस्थिति ने उनकी ब्रांड वैल्यू को मज़बूत किया, और वे क्रिएटर-से-परफॉर्मर की यात्रा में स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ती रहीं लोकप्रियता के साथ साथ इन्हें काफ़ी विवाद का भी सामना करना पड़ा है इनके बेबाक़ और सार्वजनिक आलोचनाओं के कारण इन्हें काफ़ी लोगों की नाराज़गी का भी सामना करना पड़ा समय रैना के SHOW मैं अभद्र टिप्पणी के कारण इन्हें पुलिस केस का भी सामना करना पड़ा

Apoorva Mukhija Bf Affair

इनके रिलेशनशिप की बात करें तो इंडिया X बॉयफ़्रेंड है उत्सव दहिया जिनको लेकर फ़िलहाल काफ़ी विवाद भी हुआ था उन्होंने गाना गाकर अपूर्वा पे Cheating का आरोप लगाया था और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह जानकारी काफ़ी हद तक सही है और ये फ़िलहाल सिंगल है और अभी फ़िलहाल किसी को डेट नहीं कर रही है

Apoorva Mukhija Networth

इनकी लोकप्रियता दिन भर दिन बढ़ती जा रही है लेकिन इनकी नेटवर्थ की सटीक जानकारी कई भी उपलब्ध नहीं हैं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स मैं छपे जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी नेटवर्थ क़रीब 1 40 करोड़ है इनकी कमाई का मुख्य ज़रिया यूट्यूब और Brand Deal हैं तो यह बहुत से अलग अलग बड़े बड़े ब्रैंड्स के विज्ञापन में भी नज़र आ चुके हैं और ये बहुत ही ज़्यादा चार्ज करती है विज्ञापन के लिए क्योंकि इनकी लोकप्रियता काफ़ी ज़्यादा और Gen-z के बीच में हैं

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी और सार्वजनिक स्रोतों पर आधारित है। इसमें दी गई जानकारियों की पूरी तरह से सटीकता की गारंटी नहीं है। किसी भी तथ्यात्मक गलती के लिए लेखक या प्रकाशक जिम्मेदार नहीं होंगे।

इसे भी देखें:-

Rekha 13 में शादी, 29 में विधवा और फिर ऐसे बनी Business Woman

Awez Darbar Biography And Networth:डांस से सोशल मीडिया स्टार बनने तक का सफर

Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love