Shankar Mahadevan Networth And Biography:एक सॉफ्टवेर इंजिनियर से एक संगीतकार कैसे बनी जानिए पूरी कहानी

Shankar Mahadevan भारतीय संगीत के जाने माने गीतकार में से एक हैं इन्होंने अपनी कला और प्रतिभा , दमदार आवाज़ और अद्भुत कम्पोजिशन से पिछले तीन दशकों के लोगों के दिलों में राज किया है कि ये एक गायक एक संगीतकार एक सलाहकार और एक परफॉर्मर के रूप में जाने जाते हैं यह भारत के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक है जिन्होंने देश ही नहीं विदेश में भी बहुत नाम कमाया है ये अलग अलग रियलिटी शो में एक जज के तौर पर भी नज़र आते हैं यह बॉलीवुड फ़िल्मों मैं एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं ,इनके इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज में करोड़ों में फॉलोअर्स हैं और इनकी कुल संपत्ति की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह 70-80 करोड़ रुपये के मालिक हैं ये कमाई इन्होंने अलग अलग जगह से की है जैसे संगीत कंपोज गायक लाइव परफॉर्मेंस रियलिटी शो के जज, म्यूज़िक कंसर्ट, स्टेज शो Brand Deal और म्यूज़िक से जुड़ी वर्ग शॉप्स इन सभी जगहों से इन्होंने अपने आय का बड़ा हिस्सा कमाया है ,आइए जानते हैं कि संघर्ष की कहानी इन्होंने कब और कैसे शुरुआत की और कैसे इतना बड़ा मुक़ाम हासिल किया

Shankar Mahadevan Bio

AttributeDetails
NameShankar Mahadevan
Real NameShankar Mahadevan
Age58 years (as of 2025)
Date of Birth3 March 1967
Height5 feet 7 inches (Approx.)
WeightApprox. 75 kg (estimated)
ProfessionSinger, Composer, Music Director
Home TownChembur, Mumbai, India
BirthplaceChembur, Mumbai, India
ReligionHinduism
CasteTamil Brahmin
SchoolOur Lady of Perpetual Succour High School, Chembur
EducationB.E. in Computer Science and Software Engineering
CollegeRamrao Adik Institute of Technology (Mumbai University)
Famous ForBeing part of Shankar–Ehsaan–Loy music trio; Playback singing
HobbiesMusic, singing, composing
Marital StatusMarried
Present WifeSangeeta Mahadevan

Shankar Mahadevan Biography

शंकर महादेवन का जन्म 3 मार्च 1967 को मुंबई के चेंबूर मैं एक तमिल परिवार में हुआ था इनका परिवार मूल रूप से केरल से बिलोंग करते थे इन्हें बचपन से ही गाने बजाने का बहुत शौक़ था इन्होंने बचपन में ही भारतीय संगीत और कर्नाटक संगीत मैं परम्परागत प्रशिक्षण लिया था बहुत ही कम उम्र में इन्हें वीणा बजाना और संगीत के प्रिंसिपल के बारीकी से समझ चुके थे

Shankar Mahadevan Education

इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेम्बूर के Our Lady of Perpetual Succour High School, से की थी और फिर उसके बाद Ramrao Adik Institute of Technology (Mumbai University) से कंप्यूटर साइंस ट्रेनिंग में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी और फिर उसके बाद Trigyn Technologies Limited सॉफ़्टवेयर इंजीनियर के रूप कार्यरत थे आज के समय में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शंकर महादेवन एक सॉफ़्टवेयर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी टेक्नोलॉजी को छोड़कर संगीत के प्रति उनका जुनून आज उन्हें संगीत की दुनिया का जाना माना मस्ती बना दिया

Shankar Mahadevan Musical career

संगीत के प्रति उनकी जुनून ने सॉफ़्टवेयर इंजीनियर जैसे जॉब को छोड़कर संगीत की दुनिया में अपना करियर बनाने का सोचा जॉब छोड़कर एक संगीतकार बन गए धीरे धीरे ये अपने संगीत से काम करने लगे शुरुआत के दिनों में काफ़ी ज़्यादा सफलता तो नहीं मिली लेकिन ये लगे रहे इनको सफलता 1990 के दशक में इनका आईकॉनिक एलबम ‘Breathless’ जो भारतीय संस्कृति में मील का पत्थर साबित हुआ ये यह गाना इन्होंने एक साँस में बिना साँस लिए पूरा गाना प्रस्तुत किया यह एक ऐसा अद्भुत कार्य था इन्होंने किया जो लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली और इन्हें राष्ट्रीय नहीं अंतरराष्ट्रीय लेवल में भी पहचान दिलायी और ये साबित हुआ ये सिर्फ़ एक प्लेबैक कलाकार के रूप में ही सीमित नहीं है ये एक बहुत ही अच्छे संगीतकार भी है

इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा एक से बढ़कर एक हिट गानों दिए और लाखों दिलों में अपनी जगह बना ली बॉलीवुड में क़रीब 50 से भी ज़्यादा फ़िल्मों में इन्होंने अपने संगीत दिए ,इन्होंने अलग अलग लैंग्वेज में जैसे ही तेलगु तमिल कन्नड़ जैसी भाषाओं में भी अपने गाने दी और साथ ही साथ यह क़रीब 4 ,5 फ़िल्मों में एक्टर के रूप में नज़र आए और ये फिर अलग अलग रियलिटी शो में जज के रूप में भी नज़र आये और साथ ही साथ live परफॉर्मेंस भी दिए और साथ ही साथ ये नहीं संगीत के Live Workshop भी लेते हैं जिनसे संगीत के छात्र को काफ़ी कुछ सीखने को मिलता है संगीत की दिशा में, इनकी संगीत ने इतनी पहचान दिलायी इन्हें अलग अलग अवार्ड से नवाज़ा गया अलग अलग समय पर ,ये थी इनकी संघर्ष की कहानी जो एक सॉफ्टवेर इंजिनियर से एक संगीतकार बने संगीत के प्रति इनके जुनून ने न उम्र देखी न Job देखी जो करना था वो उन्होने किया

list of movie And song

Awards

YearAwardFor
2000National Film Award for Best Male Playback Singer“Yenna Solla Pogirai” (Kandukondain Kandukondain)
2006Filmfare Award for Best Male Playback Singer – Telugu“Chandrullo” (Nuvvostanante Nenoddantana)
2007Swaralaya-Kairali-Yesudas AwardOutstanding contribution to Indian film music
2007National Film Award for Best Male Playback Singer“Maa” (Taare Zameen Par)
2008Kerala State Film Award for Best Male Playback Singer“Kalyana Kacheri” (Madampi)
2009Asianet Film Award for Best Male Playback“Pichavecha Naal” (Puthiya Mukham)
2009Annual Malayalam Movie Awards (Dubai) – Best Male Singer“Pichavecha Naal” (Puthiya Mukham)
2011Lata Mangeshkar Award by Government of Andhra PradeshLifetime contribution
2011Kerala Film Critics Award for Best Male Playback Singer“Indhumukhi Varumo” (Holidays)
2012MAA Music Award for Best Male Playback Singer“Nee Dookudu” (Dookudu)
2012National Film Award for Best Male Playback Singer“Bolo Na” (Chittagong)
2015Tulu Cinemotsava Award for Best Playback SingerRickshaw Driver (Tulu Movie)
2019Padma Shri (India’s 4th highest civilian award)Contribution to Film Music under the category “Arts”
2023Honorary Doctorate (Honoris Causa) by Birmingham City UniversityContribution to music and the arts
2024Grammy Award for Best Global Music AlbumThis Moment (as a member of Shakti)

इसे भी देखें:-

Rekha 13 में शादी, 29 में विधवा और फिर ऐसे बनी Business Woman

Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment