Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Falguni Nayar Success Story: Income Networth 2024

Falguni Nayar इंडिया की जानी-मानी महिला एंटरप्रेन्योर है यह NykaaFashion के फाउंडर और सीईओ Nykaa एक लग्जरी कॉस्मेटिक और Beauty और लग्जरी फैशन ई-कॉमर्स वेबसाइट है Nyka ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मौजूद है Nykaa के ई-कॉमर्स वेबसाइट में Girls Boys के लिए कपड़े और लग्जरी ब्रांडेड कॉस्मेटिक और Beauty प्रोडक्ट्स और शूज इत्यादि खरीद सकते हैं इनकी नेटवर्क करीब 30000 करोड़ है और यह इंडिया की सातवीं सबसे अमीर महिला में से एक है इन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत 50 साल की उम्र में की थी तो आईए जानते हैं उनकी कहानी को शुरुआत से कि जब 50 साल की उम्र में लोग रिटायर होते हैं तब इन्होंने कब और कैसे शुरुआत की

Falguni Nayar wiki/bio

AttributeDetails
NameFalguni Nayar
Age61 years (as of feb 2024)
Date of Birth19 February 1963
Height5 feet 5 inches
WeightApprox. 60 kg
ProfessionEntrepreneur, Business Executive
HometownMumbai, Maharashtra
BirthplaceMumbai, Maharashtra
ReligionHinduism
CasteVaishya
SchoolSt. Xavier’s College, Mumbai
EducationMBA from the Indian Institute of Management, Ahmedabad
College/UniversityIndian Institute of Management, Ahmedabad
Famous ForFounder of Nykaa, a leading beauty and wellness e-commerce platform
Marital StatusMarried
Husband Name NameSanjay Nayar

Who is Falguni Nayar And Her struggle Story [Ref]

Falguni Nayar का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ था उनके पिताजी एक छोटे व्यापारी थे

Falguni Nayar Education

इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई से की और इन्होंने Sydenham College of Commerce and Economics से बीकॉम ग्रैजुएट किया और और फिर इसके बाद अपनी नौकरी के दौरान IIM अहमदाबाद से इन्होंने अपनी MBA की डिग्री कंप्लीट की

Falguni Nayar Career

इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत कंसलटिंग फॉर्म A. F. Ferguson & Co से की थी साल 1993 में इन्होंने अपनी कंसलटिंग कि जब छोड़कर kotak mahindra ग्रुप ज्वाइन किया इसके बाद कोटक महिंद्रा के एक मर्जर के कारण इन्हें लंदन भेज दिया गया यहां इन्होंने कुछ दिन job की और फिर साल 2001 में यह लंदन से रिटर्न भारत आई और फिर यहां कुछ दिन काम करने के बाद साल 2005 में इन्हें कोटक महिंद्रा ग्रुप के कोटक महिंद्रा कैपिटल इन्वेस्टमेंट बैंकिंग यूनिट का मैनेजिंग डायरेक्टर अप्वॉइंट किया गया करीब 20 साल कोटक महिंद्रा ग्रुप में काम करने के बाद इन्होंने कही उपलब्धि और कामयाबी हासिल करने के बाद साल 2012 में इन्होंने अपना खुद का बिजनेस करने का सोचा और 50 साल की उम्र में इन्होंने कोटक महिंद्रा ग्रुप को अलविदा कहकर अपनी खुद की ब्रांड nykaa की शुरुआत की

Falguni Nayar nykaa founded

nykaa की शुरुआत इन्होंने अपने खुद के 2 मिलियन डॉलर से किया था nykaa एक फैशन और कॉस्मेटिक ई-कॉमर्स ब्रांड है यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह मौजूद है इनके ई-कॉमर्स वेबसाइट में फैशन और कॉस्मेटिक के हजारों लाखों प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं जिन्हें आप ऑनलाइन अपने घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं 2012 से लेकर 2014 तक इन्होंने काफी मुश्किल और परेशानी से अपने इस इ-कॉमर्स ब्रांड को चलाया और साल 2014 में इन्हें सिकोया कैपिटल इंडिया के तरफ से 1 मिलियन डॉलर का पहला फंडिंग मिला उसके बाद अलग-अलग इन्वेस्टमेंट फॉर्म से इन्हें और भी फंड्स मिले और फिर उनकी कंपनी चल पड़ी

ऑनलाइन काफी धूम मचाने के बाद इन्होंने 2015 में अपना ऑफलाइन स्टोर खोलना भी शुरू किया और करीब पूरे भारत में नायिका के 140 से भी ज्यादा स्टोर्स हैं और फिर देखते ही देखते Falguni Nayar इंडिया की self made women billionaires बनी 50 साल की उम्र में यह जर्नी इतनी आसान नहीं थी इन्हें काफी मुश्किल और परेशानियों का भी सामना करना पड़ा इन्हें आइडिया चोरी करने का भी आरोप लगा और कंपनी में खराब वर्क कल्चर के भी आरोप लगे लेकिन इन सब बातों को नजर अंदाज करके इन्होंने अपने लक्ष्य पर काम किया और अपनी कामयाबी हासिल की

आज के दिन Falguni Nayar इंडिया के हजारों महिलाओं और लोगों की इंस्पिरेशन मानी जाती है की उम्र किसी की कामयाबी में रुकावट नहीं बन सकती है अगर आपके पास जुनून और जज्बा है तो आप किसी भी उम्र में और किसी भी परिस्थिति में अपने आप को कामयाबी की ओर लेकर जा सकते हैं और कामयाब हो सकते हैं

Falguni Nayar Husband & Childrens

Falguni Nayar की शादी साल 1987 में. संजय नायर से हुई है Kohlberg Kravis Roberts India. के CEO हैं। वह दोनों बिजनेस स्कूल में एक दूसरे से मिले थे और वहीं से उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर इन दोनों ने शादी कर ली इनके दो बच्चे हैं Adwaita Nayar and Anchit Nayar दोनों बच्चे उनके जुड़वा है अद्वैता नायर नायक फैशन की CEO हैं। अंचित नायर रिटेल और ई-कॉमर्स डिवीजन्स का नेतृत्व करते हैं।

Falguni Nayar Income/Networth

उनकी सालाना इनकम 2 करोड़ के आसपास है जो इन्हें सैलरी के रूप में मिलती है और इसकी टोटल नेटवर्क करीब 30000 करोड़ के आसपास है फोर्ब्स के मुताबिक

इसे भी देखें:-
Mahatma Gandhi Biography



Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment