Alakh pandey सर physics के बहुत ही जाने मने Teacher ,motivation speaker और एक entrepreneur है और physics wallah के Founder है । physics को काफी दिलचस्प कहानियोँ के तरह पढ़ाते है। बच्चे इनसे काफी सरल तरीके सिख पाते है। इन्होने अपनी शुरुआत एक Youtube चैनल से किया था और अब करोड़ों का साम्राज्य है इनका ये अब किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है। तो आज जानते है इनकी कहानी को शुरुआत से की यहाँ तक कैसे पहुंच।
Table of Contents
Alakh pandey wiki/bio
Name | Alakh pandey |
Age | 33 year in oct 2024 |
Date of birth | 2 oct 1991 |
Height | 5 feet 7 icnh |
Weight | 75 kg |
Profession | Teacher motivation speaker, entrepreneur |
Home Town | Prayagraj (allahabad) Uttar Pradesh |
Brithplace | Prayagraj (allahabad) Uttar Pradesh |
Religion | hinduism |
Cast | brahmin |
School | Bishop Johnson School & College, Prayagraj |
Education | Mechanical Engineering 3rd Year dropout |
College/University | Harcourt Butler Technical University Kanpur, Uttar Pradesh |
Famous For | physics and physics wallah |
Marital status | Married |
Wife Name | Shivani Dubey |
Who is Alakh pandey And His struggle Story
Alakh pandey का जन्म प्रयागराज के एक lower middle क्लास परिवार मैं हुआ था उसके पिता ठीकेदारी का काम करते थे पैसे की कमी के कारन तीसरी कक्षा मैं ही उनका आधा माकन बिक गया था परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था फिर छटी कक्षा मैं आते आते पूरा माकन बिक गया पिता जी ने वादा किया था मकान बिक जायगा तो उसके बाद तुमको नयी साइकिल दिलाएंगे उस टाइम समझ कुछ था नहीं फिर किराय के माकन मैं रहने चले गए वहा जाके इनको एहसास हुआ की अपनी घर की हालात तो काफी ख़राब हो चुके है क्यूकी जहाँ किराय पे रहने गए थे वो पूरा एरिया स्लम जैसा था
फिर इसने आपने घर के जिम्मेदारी को समझते हुए आठवीं क्लास से बच्चोँ को टूशन पढ़ना शुरू कर दिया और अपनी स्कूली पढाई पूरी की फिर उसकी मम्मी ने आपने दोस्तोँ और रिस्तेदार से पैसे उधार और लोन लेकर mechanical engineering पढ़ने के लिए भेज दिया इसने कॉलेज मैं जाके देखा जो टीचर पढ़ाते है समझ कुछ आता नहीं है कोई प्रैक्टिकल कुछ होता नहीं है आपने सीनियर से बात किया तो बोलै जॉब मैं ये कुछ भी काम आता नहीं है फिर अलख सर अपनी तीसरे साल मैं कॉलेज छोर दिया।
कॉलेज छोड़ने के बाद सबसे पहले अपनी दीदी को बताया उसने बहुत समझाया लेकिन नहीं माना फिर घर वालोँ को बताया घर वाले बहुत गुस्सा हुए क्यूकी साडी उम्मीद इसी पे तो टिकी थी फिर इसने ऑफलाइन कोचिंग पढ़ना शुरू किया 4 साल तक ऑफलाइन पढ़ाया अच्छे पैसे भी कमाए घर हालात भी ठीक हो गए थे
फिर अलख सर के कोचिंग के पार्टनर ने आके बोलै ये तुम क्या कर रहे हो बच्चे पागल हो रहे है भीड़ लग रही है अगले दस सालोँ मैं देखना 7000 बच्चोँ बेच पढ़ाओगे उनके लिए गर्व का बात था लेकिन सर के लिए ये मायूसी का बात था सोचा अगले दस सालोँ मैं सिर्फ 7000 ही बैच हो पायेगा फिर सोचा जायदा बच्चोँ तक कैसे पंहुचा जायेगा वही से शुरआत यूट्यूब मैं पढ़ाने का
Alakh pandey youtube careers
सर ने आपने Youtube Channel को साल 2014 मैं बना लिया लेकिन उसमे Content डालना शुरू कर दिया 2016 मैं। चाय वाला और दूध वाला इन सब नामोँ से प्रेरणा लेके आपने चैनल का नाम रखा था physics wallah । फिर सर ने Youtube पे पढ़ना शुरू कर दिया था उस टाइम पे सभी और टीचर 5 मिनट की वीडियो अपलोड करते थे डेमो दिखा के कोर्स बेचते थे उस टाइम पे अलख सर पूरी lecture अपलोड करने लगे सर सर ने सरल हिंदी भाषा मैं पढ़ाया ताकि सको समझ मैं सर ये यूट्यूब पे view लाने के लिए अलग अलग तरीका अपनाया नयी नयी कोशिश की सर अपने वीडियो मैं बबिता नाम एक कैरक्टर लेके आये एक साल लगे सर यूट्यूब मैं व्यूज और सब्सक्राइबर लाने मैं तब जाके 50k subscriber हुए 2017 मैं
फिर उसके बाद सर kota गए वहा बहुत नोट्स और स्टीडी मटेरियल खरीद के लाये और और उन सब नोट्स के मदद से पढ़ाया बच्चो बहुत पसंद आया धीरे धीरे गारी चलने लगा और इसी तरह वीडियो बनाते रहे लॉक के टाइम अलख सर बहुत वायरल हुए क्यूकी इनके पुराने पुराने लेक्चर से बच्चे घर मैं पढ़ने लगे कोरोना के टाइम फिर सर इतने लोकप्रिय हो गए की पूछो ही मत फिर सर बच्चोँ के नीड्स को देखते हुए साल 2020 मैं अपना palteform launch किया physics wallah । उसके बाद अलख सर ने पीछे मुरके नहीं देखा ये थी सर की कहानी इसके आगे है physics wallah की इतनी बरी कंपनी बनने की कहानी ।
Alakh pandey Family
इनकी फॅमिली मैं इनके माता पिता और इनकी एक बहन है इनके पिता जी पहले ठीकेदारी करते उसमे कामयाब नहीं हुए बाद मैं घर घर साइकिल से जाके सामान तक बेचे इनके पिताजी जितने भी काम किये सब मैं असफल रहे इसलिए इनके पिताजी की इनसे बहुत उम्मीद थी आपने बेटे से
Father’s name satish pandey
इनकी माता जी ने बहुत मेहनत से आपने बच्चोँ को पढ़ाया है 50 साल की उम्र मैं बच्चे पढ़ा के पैसे इकठा किये है आपने दोस्तोँ रिश्तेदार से पैसे उधार लिए है लोन तक लिए है अपने बच्चोँ के लिए
Mother’s name Rajat pandey
इनकी बहन ने हमेसा इनका साथ दिया अलख सर फैसला लेने के बाद सबसे पहले दीदी को बताया था अभी इनकी बहन एक MNC कंपनी मैं काम करती है।
sister name aditi pandey
Alakh pandey Wife/girlfriend
Alakh pandey love Story :-इनके wife name है Shivani Dubey है इनसे मिलने से पहले सर का 2 बार दिल टुटा है धर्म अलग होने के कारन शादी नहीं हो सकती इसके लिए ब्रेकअप हुआ था सर तो देवदास भी बन गए थे फिर इनके दोस्त के ऑफिस अनुराग सिन्हा के ऑफिस मैं शिवानी मेम से मिले थे पहली बार मेम इसके बारे मैं नहीं जानती थी फिर शिवानी मेम ने उसी रात मैं कॉल किया की तुम अलख पांडेय हो मैंने तुम्हारा चैनल देखा फिर सर से बात करने लगी फिर सर ने बोलै मैं काम कर रहा हु तो उसने पूछा क्या काम सर ने बता टीशर्ट डिज़ाइन कर रहा हु फिर उसने मदद की सर को आईडिया दिए फिर को अच्छा लगा सर Connect हो गए फिर क्या था दोस्ती प्यार मैं बदल गयी फिर सर ने चुपके से engagement कर ली अपनी फॅमिली को लेके बिना किसी टीम मेमबर को बताये अभी तो सदी भी हो चुकी है
alakh pandey wife age 28 year
Alakh pandey net worth/income
सालाना sallery के तौर पे 7 करोड़ रुपया लेते है इसे हिसाब से monthly income होता करीब 7 लाख।
इनका net worth है 2000 हजार करोड़ times now के रिपोर्ट के मुताबिक
Alakh pandey car collection
i20 car
eco sport ford
परसनल कार ये है बाकि सब कंपनी के नाम पे है
FAQ
alakh pandey height
5 feet 8 inch
alakh pandey tattoo
इनके साथ हाथोँ मैं बहुत अरे टैटू बने है
On his right hand bicep –π (pi)
On his left bicep h (planck constant)
on his right forearm m=e/c2
on the left hand a picture of albert einstein
alakh pandey company net worth
9000cr
alakh pandey from which state
Uttar perdash
इसे भी देखें:-
Zorko Outlet Case Study:-दो भाई ने मिल के कैसे खोल दिया पुरे इंडिया मैं 185 Restaurant,