KamyabStory ( कामयाब स्टोरी ) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है.कामयाब स्टोरी का मुख्य उद्देश्य है की कामयाब लोगों की कहानियों को आप सब तक पहुंचाना की हमारे आस पास बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्होने गरीबी से निकल कर अपने दम पर अच्छी मुकाम हासिल की है । ताकी आपको उनकी मेहनत से कुछ सिखने को मिले की कामयाबी कितनी मेहनत और प्रयास से मिलती है। इसे पाने के लिए लोगोँ को क्या क्या करना पड़ता है और कितना इन्तज़ार करना पड़ता है। कामयाबी कोई खेल नहीं जो आपको एक दो दिन मैं मिल जाये इसके के लिए सालोँ की मेहनत लगती है तब जाकर मिलती है | कामयाब स्टोरी का मुख्य उद्देश्य ये है की इन कामयाब लोगों की कहानियों से आपको कुछ न कुछ आपको नया सिखने को मिले | हर एक स्टोरी एक नए इंसान की होगी जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा | ये सारी ज्ञान को अपने निजी ज़िन्दगी मैं अमल मैं ला सको ताकी आपकी अपनी ज़िन्दगी आसान हो | आपके जीवन को कामयाबी का उद्देश्य मिल सके और मेरी प्रार्थना है की आप एक सफल या कामयाब इन्सान बन सको|
कामयाब स्टोरी की कहानी
इस वेबसाइट को बनाने के समय ही सभी मालिकों और लेखकों की सभी हद तक तय था की इस वेबसाइट को क्यों बनाया गया है.|सोशल मीडिया के माध्यम से आप सभी तक कामयाब लोगों की स्टोरी सरल हिंदी भाषा मैं पहुंचाना kamyab stoy का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को ऐसी जानकारी प्रदान करना है जो उन्हें दैनिक जीवन में मदद करती है। जो आपके अन्दर सफल होने की भूक पैदा करे जो आपकी जीवन को एक दिशा दे सक।
इस वेबसाइट पर आपको हर प्रकार के सफल लोगों की स्टोरी मिलेगी:-
- Startup
- Startup Founder’s
- Youtuber
- Blogger
- Investor
- Trader
- Software Developer
- Hacker
- Teacher
- Sportman
- Actor
- Actress
- Businessman