1eye इंडिया के जाने-माने फ्री स्टाइल रैपर में से एक है अभी हाल ही के दिनों में इनकी फ्रीस्टाइल रैपर की वीडियो बहुत वायरल हो रही है आप इनको कोई भी शब्द दो उसमें उसी टाइम रेप बना देते हैं यह फ्रीस्टाइल रैप और अंडरग्राउंड रेप करते हैं हाल ही में इनका गाना बहुत ही वायरल हुआ था शंभू नाथ जिन्हें आप यूट्यूब पर जाकर सुन सकते हैं यह अभी मशहूर सिंगर Garry Sandhu के साथ मिलकर काम कर रहे हैं इन दोनों ने मिलकर एक गाना भी किया है गाने का नाम है गिफ्ट जिनके व्यूज मिलियंस में है अभी इनके इंस्टाग्राम पर करीब 1 मिलियन के आसपास फॉलोअर्स हैं तो आईए जानते हैं उनकी कहानी को शुरुआत से कि इन्होंने कब और कैसे गाने की शुरुआत की है
Table of Contents
1eye wiki/bio [Ref]
Attribute | Details |
---|---|
Name | 1eye |
Real Name | Vivek |
Age | 24 years |
Date of Birth | 14 sep 2000 |
Height | 5.5 feet |
Weight | Approx. 55 kg (estimated) |
Profession | Rapper |
Home Town | Chandigarh Haryana India |
Birthplace | Chandigarh Industrial Area Haryana India |
Religion | Hindu |
Caste | N/A |
School | Goverment School |
Education | 7th pass |
College | N/A |
Famous For | Freestyle Rapper |
Hobbies | Traveling, Music |
Marital Status | Single |
Who is 1eye And his Story [ref]
1eye का जन्म हरियाणा के चंडीगढ़ में एक इंडस्ट्रियल इलाके में एक गरीब परिवार में हुआ था इन्हें पढने के लिए उनके घर वालों ने पास की गवर्नमेंट स्कूल में इसका एडमिशन करवाया था कहने को तो यह सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की है लेकिन इन्हें कुछ भी पढ़ना लिखना नहीं आता है सिर्फ नाम का पढ़ाई की है
इन्हें बचपन में ही बुरी संगत का असर लगने के कारण यह बचपन से ही नशे का सेवन करने लगे थे नसे की लत इस प्रकार थी कि इन्होंने बचपन में अपनी मम्मी की चैन चुरा कर भेज दी थी और साथ ही साथ उन्होंने छोटी-मोटी चोरी भी की है नशे के लिए जैसे की किसी का मोबाइल छीन लेना पैसा छीन के भाग जाना इन प्रकार के बहुत से काम किए हैं एक समय ऐसा था जब उनके घर वाले इनकी हरकतों की वजह से इसे काफी परेशान थे यहां तक की इन्हें घर में रहने तक नहीं दिया जाता था क्योंकि उनके घर वाले चाहते थे की एक अच्छा इंसान बने और अच्छे से जिंदगी गुजारे
इन्हें बचपन से ही गाने का बहुत शौक था यह बचपन से ही गाने गुनगुनाया करते थे शुरुआत में यह B Praak अरिजीत सिंह के गाने सुनते थे और उन्हें गाते थे फिर एक दिन अचानक उन्हें फ्री स्टाइल Rap का एक ग्रुप दिखा जहां पर वह आपस में बैटल कर रहे थे यह उन्हें काफी ध्यान से देख रहे थे उन्होंने यह देखा कि यह उसी टाइम पर ही गाना बना देते हैं यह उन सब से काफी इंप्रेस हुए फिर उसे ग्रुप में से एक बंदे ने उन्हें सलाह दी कि तुम्हें यह ट्राई करना चाहिए तुम इसमें जल्दी कामयाब हो सकते हो फिर उसकी सलाह मानते हुए इन्होंने फ्रीस्टाइल रैपिंग को चुना और फिर इसके बाद यह अपना लिरिक्स बनाते गए फिर कुछ दिन चंडीगढ़ में रहने के बाद के वहां से दिल्ली आ गए
यह अपनी इंटरव्यू में बताते हैं कि जब यह दिल्ली आ रहे थे इनके फटे पुराने कपड़े फटे पुराने जूते पसीने से लगभग रहने का ठिकाना खाने का ठिकाना फिर यह दिल्ली आने के बाद कुछ दिन CP गुरुद्वारे में रहे वहां उन्होंने खाना खाया और लोगों की सेवा की और फिर उसके बाद यह दिल्ली एक्सप्लोर करने निकल गए CP का जो पार्क है वहां पर उन्हें तीन लड़के मिले जो डांस कर रहे थे यह उन लोगों से मिले उनसे बातचीत की और उन्हें अपना रेप सुनाया और खड़े-खड़े उनके ऊपर भी रेप बना दिया वह लोग उससे काफी इंप्रेस हुए
डांस ग्रुप में से एक बंदा था जानी जिन्होंने इनका काफी सपोर्ट किया इन्हें रहने के लिए अपने घर में जगह दी और साथ घूमते साथ रहते और साथ-साथ उनके कपड़े उनकी मम्मी धोती और साथ ही साथ इन्हें खर्च के लिए जो पैसे थे वह दिया करते थे यानी एक भाई के साथ तरह रहते थे फिर इसके बाद यह धीरे-धीरे दिल्ली में अलग-अलग काम किया और अपना स्ट्रगल करते रहे गाना लिखते रहे और गाना गाते रहे यहां तक इन्होंने आजाद मार्केट में एक होटल में काम किया था जहां इन्हें जूते ग्लास बर्तन धोने पड़ते थे और पोछा लगाना पड़ता था इस प्रकार से इनका जीवन यापन हो रहा था दिल्ली में
और फिर इसके बाद ही अलग-अलग फ्री स्टाइल रैपर बैटिंग में भाग लिया करते थे और दिल्ली में अलग-अलग जगह पर जाकर रेंडम शब्द पर रेंडम लोगों के साथ रेप किया करते थे फिर एक दिन इनकी एक सॉन्ग थी वह वायरल हो गई जिसका नाम शंभू नाथ है आप नीचे देख सकते हैं यह वह वीडियो थी जो उनकी सबसे पहली बार वायरल हुई थी और फिर इसके बाद बड़े-बड़े रैपर और सिंगर ने की नजर इन पर पड़ी और फिर यह आगे बढ़ते चले गए फिर इनको मशहूर सिंगर Garry Sandhu का का मैसेज आया की साथ मिलकर काम करते हैं फिर तब से लेकर अब तक यह इन्हीं के साथ काम कर रहे हैं
1eye Family
उनके परिवार में उनके माता-पिता और इनका एक भाई और उनकी एक बहन है इनके पिता कबार का काम करते थे उनकी माता श्री एक हाउसवाइफ थी इनके लाइफ में सबसे ज्यादा इनका सपोर्ट उनकी बहन ने किया है
1eye GF/Wife/Affair
N/A
1eye Income/Networth
N/A
1eye Car Collection
N/A
इसे भी देखें:-
Rajat Dalal Biography:Age Height Income Affair Family
- Mohammed Siraj Biography:Age Height Income Networth Gf
- Vanshika Hapur Biography 2025, Birth, Age, Boyfriend, Family, Caste, YouTube, Instagram, Net Worth 2025