12th fail ips officer Manoj kumar Sharma biography

Manoj Kumar Sharma 2005 BATCH के IPS अधिकारी है 2023 मैं आयी फिल्म 12 th fail के असली किरदार है। 12 th fail फिल्म इसी के कहानी से प्रेरित होकर बनाया गया पूरी फिल्म मैं इसी की संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है अभी ये मुंबई महराष्ट्र मैं कार्यरत है 4th attempt मैं इनका selection हुआ था All India Rank 121 आयी थी इनकी कहानी मैं संघर्ष और प्यार दोनों है आपको इनकी कहानी से बहुत कुछ सिखने को मिलेगा

Manoj kumar Sharma wikipedia /bio

Real NameManoj kumar Sharma
Age49year 2024
Date of birth3 july 1975
Height5 feet 8icnh
Weight70 kg
Professionips officer
Home TownMorena Madhya Pradesh
BrithplaceBilgaon Jaura Morena
Religionhinduism
Castbrahmin
SchoolGovt School
Educationbachelor of arts
College/UniversityEast caroMaharani Lakshmi Bai Government College
Famous For12th fail movie and struggle effort
Marital statusMarried
Wife Name shraddha joshi sharma

Who is Manoj kumar Sharma And His struggle Story

manoj kumar sharma ips real story :- Manoj kumar Sharma का जन्म मध्य प्रदेश के चम्बल के मुरैना जिला के एक lower MIddle Class परिवार मैं हुआ था आप सब को पता ही चम्बल किस चीज़ के लिए जाना जाता है डाकू और बागी के लिए चम्बल दुनिया भर मैं प्रसिद्ध है इसके पिताजी की agriculture डिपार्टमेंट मैं नौकरी थी जो बाद चली गयी थी मनोज ने अपनी शुरुआती पढाई आपने पास के स्कूल से की थी और 12th पास करने बाद उसे typing की कोई नौकरी करनी थी इसके लिए वो 12 के पहले से ही typing सिखने लग गया था

उस ज़माने मैं ऐसे इलाकों मैं स्कूल की हालत बहुत ही ख़राब थी स्कूलों मैं 12th के बोर्ड मैं जम के नक़ल होती थी और सब पास हो जाते थे बाकायदा स्कूल के मास्टर बोर्ड पे जवाब लिख देते थे और सभी बच्चे उसको देख कर आपने जवाब दे देते थे ऐसे मैं इसको लगा था मैं भी पास तो ही जाऊँगा लकिन उस साल हुआ ऐसा की मुरैना जिले मैं एक नया IPS अफसर आये dushyant singh जिसने पुरे जिले मैं नक़ल को बन्द करवा दिया और मनोज 12th मैं फ़ैल हो गए

फिर क्या था पढाई छोर दी आपने घर के काम करने लगे इनके पास 3 बीघा जमीन था उसी मैं खेती करते थे क्यूकी पास होने की कोई उम्मीद थी नहीं फिर इसने आपने भाई के साथ मिलकर एक पुराणी टेम्पो खरीदी और चलाने लगे इसके भाई ड्राइवर और ये खलासी ज़िन्दगी चल रही थी फिर अचानक किसी बस वाले इनका झगड़ा हो गया की तुम टेम्पो नहीं चला सकते हो इधर और इनकी टेम्पो जब्त करवा दी पुलिस मैं

Manoj kumar Sharma UPSC journey

फिर इसे सिलसिले मैं आईपीएस dusyant Singh से मिलने गए अपनी टेम्पो छुड़वाने के लिए पहले जाने मैं डर लगा रहा था वहा जाके देखा तो ये आदमी पूरा सब काम जल्दी जल्दी कर दे रहा है। न्याय का मूरत है उन से बहुत प्रभाहित होये और ips बनने का सोचा ये बन सकते है मैं क्यू नहीं बन सकता फिर क्या था | गए थे टेम्पो छुड़वाने लेकिन टेम्पू की बात ही नहीं की और उसने पूछने लगे की आईपीएस बनने के लिए क्या करना परता है फिर उसने जवाब दिया की सबसे ये नक़ल छोड़ना पड़ेगा तब जाके कुछ हो सकता है फिर उसने समझाया की नक़ल करके तो तुम पास हो सकते हो कुछ के लिए टाइम लकिन इससे तुम बड़ा कुछ नहीं कर पाओगे बड़ा करने के मेहनत लगन हौसला रखना पड़ेगा

फिर उसके बाद उसने पढ़ने का सोचा घरवालोँ ने आपने घर के भैंस बकरी बेच दी और उनकी दादी ने अपनी जमा पूंजी भी दी और वो gowalior आ गए और वहा पढ़ने लगे फिर उसके बाद दिल्ली मुखर्जी नगर आ गए जहा पुरे देश से लाखोँ बच्चे आईपीएस आईएएस के सपने लेके आते और मनोज भी वहा आ गए |न रहने का ढिकाना न खाने का ठिकाना कई कई दिन भूके रहा फिर उसके एक लाइब्रेरी मैं साफ सफाई का काम करने लगा और रहने लगा और पढ़ने लगा और वहा भी चोरी का इलज़ाम लगा दिया तो उसने छोर दिया फिर न जाने क्या क्या काम किया कुत्ते टहलाने का काम किया बाथरूम साफ किया आटा चक्की पे काम किया। लकिन हर नहीं माना कितनी भी परेशानी कितनी भी मुश्किल मैं अपने हालात से लरता रहा और पढता रहा काम करना फिर रात मैं पढ़ना ये तो वही बता सकता है जिसने झेला है बिना किसी सपोर्ट के ;लगा रहा फिर उसके दोस्त ने उसकी मदद की और उसका रहने इन्तेज़ाम किया और vikas divyakirti के कोचिंग संसथान drishti ias मैं पढ़ने लगा और जाम के मेहनत की 3 बार fail होने के बाद चौथे बार मैं आईपीएस 2005 मैं इसका सिलेक्शन हुआ ऐसे लाखो बच्चे है जो आपने सपने के अपना दिल जान सब लगा देते है किसी का सिलेक्शन होता है किसी का सिलेक्शन नहीं होता है|विकास दिव्यकीर्ति का के लाइन है क्यों डरें जिंदगी में क्या होगा, कुछ नहीं हुआ तो तजुर्बा होगा.

इस कहानी को अगर दिल से फील करना है तो आप 12TH फ़ैल मूवी देख सकते है।या आप लल्लन टॉप इस पॉडकास्ट को सुन सकते है

ips manoj kumar sharma and his wife/girlfriend

ips manoj kumar sharma and his wife/girlfriend

ips manoj kumar sharma की girlfriend है Shraddha Joshi Sharma जो खुद एक IRS है 2007 batch से ये अभी इनकी wife बन चुकी है। ये drishti ias मैं ही पहली बार मिले थे पहले दोस्ती हुई फिर मनोज सर ने मेम परपोज़ किया था पहले तो माना कर दी थी फिर बाद मैं मान गयी थी क्यू की मेम भी मनोज सर प्यार करते थे मेम ने भी बहुत ही मदद की है इनका कहना बना के देना नोट्स बना के देना पढ़ने का पूरा टाइम टेबल बनाना फुल सपोर्ट किया है

ips manoj kumar sharma and his wife/girlfriend

अभी इन दोनों 2 बच्चे है एक बेटा एक बेटी है

ips Manoj kumar sharma Anurag pathak

ips Manoj kumar sharma Anurag pathak

इनके जीवन मैं अनुराग पाठक का वो योगदान रहा है जिसको आप बयां नहीं कर सकते है समझ ली वो नहीं होता तो मनोज सर आईपीएस बन पते की नहीं इनकी साडी काम बन्द करवा के इनको अपने साथ रखा इसको पढ़ने मैं कोई परेशानी नहीं हो सब चीज़ का ख्याल रखा उनके घर से पैसे आते थे पर्स मनोज सर के पास रहता था chowmin भी खाने हो तो इससे पैसा मागंता था ऐसा कुरबानी कोई किसी के लिए नहीं दे सकता दोस्ती की मिसाल कायम की है अनुराग पाठक ने। इसी ने पूरी किताब लिखी है 12th FAIL जिसमे बाद मैं जाके फिल्म बानी और ये कहानी दुनिया के सामने आयी

manoj kumar sharma ips friend gauri bhaiya इनका भी योगदान रहा है guidence मैं और भी दोस्त थे इनके

ips Manoj kumar sharma family

ips Manoj kumar sharma family

इनके फॅमिली मैं इनके माता पिता और इनकी दादी भाई और बहन है इनके पिता की agriculture department departmant मैं नौकरी थी इनके बहुत ईमानदार थे इसके चलते इनकी नौकरी चली गयी थी

father’s name:- om parkash sarma ऊपर दिए गए the lallantop के podcast मैं खुद बताया है timestamp: 21:27 मैं आप देख सके है , बाकि सब जगह पे गलत लिखा है

mother’s name:-Not known

brother name:–Not known

sister name:–Not known



Who is the 12 fail IPS officer?

Manoj kumar

What is the rank of Manoj Kumar Sharma in IPS?

121

Who is Pandey of 12th Fail?

अनुराग पाठक ही pandy है मूवी के अन्दर

manoj kumar sharma ips village name

Bilgaon Jaura Morena

Who wrote the 12 fail book?

Anurag pathak

manoj kumar sharma ips age

49

इसे भी देखें:-

Who is Love Babbar ,Age, Income,Education And DSA Instructor

Aman dhattarwal biography:-Age,height,gf ,family,income



Author

  • bablu

    मैं बबलू , 24 वर्षीय, भारतीय जनसंचार संस्थान से जनसंचार और पत्रकारिता में स्नातक हूँ। मुझे सफल और कामयाब लोगों के बारे मैं लिखना पसन्द है। kamyabstory.in पर, जो अपनी जिंदगी मैं सफल या कामयाब हो चुके है उनके बारे मैं लिखता हूँ। अपनी रुचि और विशेषज्ञता के साथ पाठकों के लिए नवीनतम जानकारी लाता हूँ।

    View all posts
Spread the love

Leave a Comment